HDFC Bank VS ICICI Bank Comparison in Hindi
HDFC Bank VS ICICI Bank Comparison in Hindi: आज के इस आर्टिकल मे हम भारत दो प्राईव्हेट सेक्टर की दो बडी अग्रणी बैंक एचडीएफसी बैंक और आयसीआयसीआय बैंक का कंप्यारिजन करने वाले है यह दोनो भी ऐसी बैंक है जो क्रेडिट कार्ड ले लेके रिटेल बैंकिंग, प्राइवेट बैंकिंग,पर्सनल लोन जैसी कही सारी महत्वपूर्न सुविधाये अपने ग्राहकों को दे रहे हे।
एचडीएफसी याने की हाउसिंग डेवलपमेंट फायनान्स कॉर्पोरेशन की बात करे तो इस बैंक की स्थापना अगस्त 1994 में की गयी थी बता दे मोबाइल बैंकिंग और पॉईंट ऑफ सेल पेमेंट टर्मिनल लॉन्च करने वाली एचडीएफसी इंडिया की पहली बैंक थी।
वही आईसीआईसीआई बैंक याने की इंडस्ट्रियल क्रेडिट & इनवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की स्थापना एचडीएफसी से 2 महीने पहले जून 1994 मे वड़ोदरा से हुई थी। और वड़ोदरा मे ही आईसीआईसीआई बैंक का रिजिस्ट्रेशन ऑफिस भी है।
ब्रॅंचेस (लोकेशन) | Branches(Location) of HDFC Bank Vs ICICI Bank
नंबर ऑफ ब्रॅंचेस की बात करे तो मार्च 2022 के आकडो के अनुसार एचडीएफसी बैंक के भारत के 2,803 शहर में 5,416 ब्रॅंचेस है और नंबर ऑफ ब्रॅंचेस के मामले मे इंडिया मे आठवें नंबर पर हैं।
वही आईसीआईसीआई बैंक के इंडिया मे ओव्हरऑल 5,275 ब्रॅंचेस हे और नंबर ऑफ ब्रॅंचेस के मामले में इंडिया मे नववे नंबर पर है। बता दे एचडीएफसी बैंक भारत को मिलाके कुल मिलाके 19 देश में Avialable है वही आईसीआईसीआई बैंक 17 देशों में Avialable है।
एटीएम | Number of ATMS of HDFC Bank Vs ICICI Bank
अगर एटीएम की बात करे तो एचडीएफसी बैंक के भारत मैं कुल मिलाके 14,901 एटीएम Avialable हैं। वही आईसीआईसीआई बैंक के भारत में 15,589 एटीएम Avialable हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे एचडीएफसी ने 1999 में अपने कस्टमर्स के लिए इंटरनेट बैंकिंग की शुरुआत की थी, आईसीआईसीआई ने एचडीएफसी से एक साल पहले 1998 में नेट बैंकिंग की शुरुआत की थी।
कर्मचारियों की संख्या | Number of Employees of HDFC VS ICICI Bank
नंबर ऑफ एम्प्लॉय की बात करे तो एचडीएफसी बैंक के लिए पूरी दुनिया में 1 लाख 16 हजार से ज्यादा लोग काम कर रहे है वही आईसीआईसीआई बैंक के लिए 90,000 के आस पास लोग काम करते है। बता दे इन दोनो भी बैंको के मुख्य कार्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है।
ग्राहकों की संख्या | Number of Customer of HDFC vs ICICI Bank
नंबर ऑफ कस्टमर की बात करे तो इस लिस्ट में 6 करोड़ कस्टमर के साथ एचडीएफसी बैंक सातवे नंबर पर है वही 5.50 करोड़ कस्टमर के साथ आईसीआईसीआई बैंक आठवे नंबर पर है। बता दे इस लिस्ट मे 45 करोड़ अकाउंट होल्डर के साथ एसबीआई सबसे पहले नंबर पर है।
मुख्य लोग | Key People of HDFC Bank Vs ICICI Bank
दोस्तों अगर इन कंपनीज के important persons की बात करे एचडीएफसी बैंक की चेयरपर्सन है श्यामला गोपीनाथ और इस बैंक के एमडी है आदित्य पुरी। बता दे 1994 मे जबसे ये बैंक शुरू हुआ है तबसे यह बैंक आदित्य पुरी ही चला रहे है और इस बैंक को शुरू करने में भी आदित्य पुरी का ही बहुत बड़ा हाथ है।
वही आईसीआईसीआई बैंक के चेयरमैन है गिरीश चंद्र चतुर्वेदी वही बैंक के करंट एमडी और सीईओ है संदीप बख्शी। बता दे 2018 तक आईसीआईसीआई बैंक के एमडी और सीईओ थी चंदा कोचर जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे जिस कारन उनको आईसीआईसीआई बैंक से निकला दिया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दे एचडीएफसी बैंक की टैगलाइन है वी अंडरस्टॅन्ड युवर वर्ल्ड वही आईसीआईसीआई बैंक की टैगलाइन है खयाल आपका!
रेवेन्यू | Revenue of HDFC Bank Vs ICICI Bank
दोस्तो अब आखिर मे बात करता है रेवेन्यू की। पिछले साल 2021 मे एचडीएफसी बैंक ने यूएस US$22 बिलियन यूएस डॉलर का रेवेन्यू जनरेट किया था और यूएस US$5 बिलियन यूएस डॉलर एचडीएफसी बैंक का नेट इनकम रहा था वही आईसीआईसीआई बैंक ने पिछले साल 2021 मे यूएस US$21 बिलियन यूएस डॉलर का रेवेन्यू जनरेट किया था और US$3.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर आईसीआईसीआई बैंक का नेट इनकम याने प्रॉफिट रहा था।
मार्केट कॅपिटललायझेशन | Market Capitalization of HDFC Bank Vs ICICI Bank
बता दे मार्केट कॅपिटललायझेशन मैं एचडीएफसी बैंक आज इंडिया मे पहले नंबर पर है वही आईसीआईसीआई बैंक एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद मार्केट कॅपिटललायझेशन के मामले मे चौथे नंबर पर है।
तो दोस्तों आपका खाता किस बैंक मैं है एचडीएफसी या फिर आईसीआईसीआई कमेंट बॉक्स मैं जरूर बताइये।