Google VS Bing VS Yahoo Comparison in Hindi

Google VS Bing VS Yahoo Comparison in Hindi

Google VS Bing VS Yahoo Comparison in Hindi: आज की इस आर्टिकल मे हम दुनिया की 3 बडे सर्च इंजिन गुगल,बिंग और याहू का कंप्यारिजन करने वाले है

दोस्तो सबसे पहले सर्च इंजिन क्या है उसके बारे मे जान लेते है.सर्च इंजिन एक तरह का सॉफ्टवेअर प्रोग्राम है जो हमारे द्वारा सर्च किये गये कीवर्ड या फ्रेज को इंटरनेट पर अव्हेलेबल सभी वेबसाईट्स और वेब पेजेस मे से सर्च करता है और उससे संबंधित सभी रीझल्ट को हमे दिखाता है।

आज 2022 मै पुरी दुनिया मैं करीब 450 करोड़ लोग इंटरनेट का इस्तमाल करते हैं। और जब बात आए इंटरनेट पे सर्च इंजीन की तो हमारे सामने तीन नाम आते हैं – गूगल, याहू और बिंग। इन्ही सर्च इंजन की बदोलत आज हम इंटरनेट की मदद से बहोत सी चीजें सिख सकते हैं। चलिये आज के इस आर्टिकल मे इन तिनो सर्च इंजन के मार्केट शेयर से लेके, नंबर ऑफ युजर्स,रेव्हनू जैसे फॅक्टर्स के आधार पर तिनो सर्च इंजन के बिच कंप्यारिजन करते है।

Introduction

गूगल: सबसे पहले बात करते है गूगल की, गूगल एक अमेरिकी मल्टिनेशनल टेक्नॉलॉजि कंपनी है जिसे स्टेनफोर्ड युनिव्हर्सिटी के डो पी एच डी स्टुडंट्स लॅरी पेज और सर्जे ब्रिन ने मिलकर आज से 23 साल पहले सितंबर 1997 मे लॉन्च किया था, और कुछ ही सालों मे इस कंपनी ने इतनी ज्यादा ग्रोथ करली है की आज गूगल का सर्च दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजिन बन चुका है।

बिंग : बिंग सर्च इंजीन की बात करे तो, बिंग को आज से 12 साल पहले जून 2009 मे माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया था। माइक्रोसॉफ्ट ने बिंग को अपने पुराने सर्च इंजिन लाईव्ह सर्च और एम एस एन सर्च से बदला था।

याहू : और अगर याहू की बात करे तो याहू की शुरवात भी गूगल की तरह ही स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो स्टुडंटस जैरी यांग या डेविड फिलो ने जनवरी 1994 मे की थी और 1995 मे लॉन्च किया था। याहू एक समय पे इतनी बड़ी कंपनी थी की गूगल और फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियों को ख़रीदने का मौका याहू के पास था लेकिन अपनी मूर्खता की वजह से यह कंपनी बाकी टेक्नॉलॉजी बेस कंपनी से अभी काफी पिछड चुकी है।

मार्केट शेअर | Market Share of Google VS Bing VS Yahoo 

दोस्तो कंप्यारिजन की शूरवात इन तीनो सर्च इंजिन के मार्केट से करते है. दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की गूगल दुनिया का सबा बड़ा सर्च इंजन है इसलिये जाहीरसी बात है की उनका मार्केट शेयर भी सबसे ज्यादा ही होगा।  लेकिन कितने से ज्यादा है 50-60-70?  तो जी नहीं, दोस्तो आज 2022 मे गूगल 92.26% मार्केट शेयर के साथ सबसे पहले नंबर पर है। वही 2.83% मार्केट शेयर के साथ बिंग दुसरे नंबर पर है और याहू 1.59% मार्केट शेयर के साथ  तिसरे नंबर पर है।

बता दे गूगल सर्च इंजन मार्केट मैं आने से पहले याहू का बहुत बड़ा नाम हुआ करता था और हो सकता है आपके भी अपना पहला ईमेल अकाउंट याहू पे ही बनाया होगा। और आप भी कभी याहू चैट रूम और याहू मैसेंजर का हिस्सा रहे होंगे।  लेकिन याहू ने समय के साथ अपने टेक्नोलॉजी मैं ज्यादा बदलाव नहीं किये यही कारन है कि गूगल और बिंग जैसे सर्च इंजन बाद मे शुरू होने के बाजवूद भी आज याहू से आगे निकल गए।

प्रोग्रामिंग लँग्वेजेस | Programming Languages of Google VS Bing VS Yahoo 

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की बात करे से गूगल सर्च इंजन को पायथॉन, C और C++ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तमाल करके डेव्हलोपमेंट किया गया है, वही बिंग ASP.NET और याहू को PHP प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में डेवलप किया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे गूगल और याहू का हेडक्वर्टर अमेरिका के कैलिफोर्निया मैं स्थित है।  वही माइक्रोसॉफ्ट बिंग का हेडक्वर्टर बेलेव्यू, वाशिंगटन स्टेट मे स्थित है।

नंबर ऑफ सर्चेस पर डे | Number of searches per day on Google VS Bing VS Yahoo 

अब बात करते हैं नंबर ऑफ सर्चेस की. दोस्तो बता दे गूगल अपने सर्च रिजल्ट एल्गोरिदम मे काफी बार चेंज करता रहता है जिस कारन गूगल सर्च के रिजल्ट बाकी सर्च इंजन के मुकाबले काफी अच्छे होते हैं, यही कारन ही लोग गूगल पे ज्यादा सर्च करना पसंद करते है, आकड़ोंसे बताया जाये तो गूगल से  सर्च इंजन पे एक दिन भर मे लगभग 500 करोड अलग अलग करता सर्चेस किये जाते है। वही बिंग पे 90 करोड और याहू पे सबसे कम 55 करोड़ सर्च एक दिन मैं करते हैं।

वेबसाइट रँकिंग | website ranking of Google VS Bing VS Yahoo 

वेबसाइट रैंकिंग की बात करे तो semrush.com के मुताबित गुगल.कॉम पहले नंबर पर है वही बिंग.कॉम 19 और याहो. कॉम 15 वे नंबर है

लँग्वेजेस की बात करे तो गूगल सर्च इंजन दुनिया के 149 अलग अलग लँग्वेजेस इस Available है वही बिंग और याहू 40 अलग लँग्वेजेस मे Available हैं।

वेब इंटरफेस | Web Interface of Google VS Bing VS Yahoo 

दोस्तों अगर सर्च इंजन के वेब इंटरफेस की बात करे तो गूगल के सर्च इंजन का वेब इंटरफेस एकदम सिंपल, इजी और सुविधाजनक है। और गूगल के होम पेज पे आपको ज्यादा फीचर देखने को नहीं मिलेंगे क्यों की गूगल ने केवल अपने होम पेज से सर्चिंग पे फोकस किया हुआ है।

वही याहू और बिंग सर्च इंजन के सर्च बार के साथ होम पेज पे आपको न्यूज का सेक्शन भी दिखेगा।  साथ ही यह पे गूगल के मुकाबले बहोत सारे कस्टमाइजेशन के लिए फीचर देखने को मिलेंगे।

रेव्हनुए | Revenue of Google VS Bing VS Yahoo 

चलिये दोस्त अब आखिर मैं इन तीनो सर्च इंजन के रेवेन्यू की बात करते है।  बता दे गूगल सर्च इंजन ने पिछले साल गूगल ऍड्स ऍडव्हर्टीसिंग से करिब 40 बिलियन यूएस डॉलर का रेवेन्यू जनरेट किया था।  वही बिंग ने माइक्रोसॉफ्ट ऍडव्हर्टीजमेंट के प्रोग्राम के जरीये 5 बिलियन यूएस डॉलर का रेवेन्यू जनरेट किया था। वही याहू ने याहू ऐड्स के जरीये 3.5 बिलियन यूएस डॉलर का रेवेन्यू जनरेट किया था।  बता दे ये रेवेन्यू के आकडे बस इनके सर्च इंजन रेवेन्यू के है और ना की पुरे कंपनी के।

Conclusion

तो दोस्तों अभी आपको पता छलाही होगा की कि गूगल कितना बड़ा सर्च इंजिन है, लेकिन गूगल ने ऐसा क्या किया है की ये दुनिया का सबसे अच्छा सर्च इंजन है तो बता दे गूगल ने यूजर्स को बेस्ट रिजल्ट शो करने के लिए एक ऐसा इकोसिस्टम  बनाया है जिसमे गूगल ने बहुत सारे प्रॉडक्ट लॉन्च किए गए हैं जैसे की गूगल फोटोज, एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम, क्रोम ब्राउज़र, गूगल मैप्स जैसे प्रॉडक्ट की मदद से गूगल आपके मोव्हमेंट्स को लगातार ट्रैक करता रहता है। और इसकी वजह से ही गूगल आपके दिमाग मे घुसकर आपको जो भी गूगल से सर्च पसंद है  उसका रिजल्ट आपके सामने दिखता है।

तो आप कोनसा सर्च इंजन इस्तमाल करते हो गूगल, याहू या फिर बिंग कमेंट बॉक्स मे जरूर बताइये।

BYJU’S VS Vedantu Company Comparison in Hindi

Dear Readers, My name is Aditi Agarwal. I am very much passionate about reading and Writing. On Placify.in the website, you will find all kinds of comparison articles such as country, city, airport comparison, railway comparison, etc. I am just trying to share my knowledge with all of you. If you any questions then you can email me on [email protected]

Leave a Comment