KFC VS Subway Comparison in Hindi | Subway VS KFC Comparison

KFC VS Subway Comparison in Hindi | Subway VS KFC Comparison

KFC VS Subway Comparison in Hindi: आज के इस आर्टिकल मे दुनिया के दो बडी फास्ट फूड चैन रेस्टारेंट केएफसी(KFC) और सबवे(Subway) का कंप्यारिजन करने वाले है।

Introduction KFC VS Subway 

केएफसी(KFC)

केएफसी याने की (Kentucky Fried Chicken) की शूरवात 1930 मे कर्नल सँडर्स ने कि थी। उनका जन्म सप्टेंबर 9, 1890 मे अमेरिका के इंडियाना के हेनरीविल में हुआ था उनका बचपन कुछ खास नही था.जब वो 5 साल के तब उनके पिता का देहांत हुआ। जिस कारन उनके माँ को काम पे जाना पडता था।

सैंडर्स की माँ ने उनको बचपन में ही खाना बनाना सिखाया था सैंडर्स के घर के हालात कुछ खास न होने के कारन उन्होने केवल सातवी तक की ही पढाई की और घर खर्चे के लिए उन्होनें खेतो मे मजदूरी से लेके इंश्योरेंस एजेंट तक कहीं सारी जगहोंपे काम किया। लेकिन कुछ न कुछ कारनोंकी वजह से उनको काम से निकला जाता था।

60 की उम्र तक सैंडर्स ऐसे ही स्ट्रगल करते रहे, इस बिच उन्होने चिकन बनाने मे महारत हासिल की थी। उन्होने शुरवाती दिनो मे 1009 रेस्टोरंट मे अपनी रिसीपी बेचने की कोशिश की लेकिन सभी रेस्टोरंट ने उनकी यह रेसिपी रिजेक्ट कर दी। लेकिन वो अडे रहे और आखिरी कार वो समय आया जब उनकी कोशिश सफल हुई। और कुछ ही सालो मे उनका फ्राइड चिकन लोगों ने इतना जादा पसंद किया की 1963 के आते आते केएफसी के अमेरिका मे 600 रेस्टोरेंट स्टार्ट हो चुके थे। तब सैंडर्स की उम्र 73 साल की थी और बढ़ती उम्र के कारन उन्होने 1964 मे केएफसी के दो इन्व्हेस्टर जॉन वाय. ब्राउन जूनियर और जैक सी. मैसी को $2 मिलियन डॉलर मे बेच दिया।

KFC VS Subway Comparison in Hindi
KFC VS Subway Comparison in Hindi

सबवे(Subway)

वही सबवे की शुरवात 1965 मे फ्रेड डेलुका ने एक छोटे से सँडविच शॉप के तौर पर की थी। फ़्रेड को डॉक्टर बनाना था लेकिन पैसे न होने के कारन, उनको महज 17 साल की उम्र मे ही सैंडव्हिच शॉप शुरू करना पड़ा था। उसके लिए उनको पीटर बक ने $1000 डॉलर की मदत की थी। पहले इन्होने अपने सैंडव्हिच शॉप का नाम पीट्स सुपर सबमरीन रखा था।

शुरवती दिनो मे उनका यह सैंडव्हिच शॉप घाटे में जा रहा था लेकिन हार मनाने की जगह उन्होने 1968 तक और दो नए रेस्टोरेंट शुरू किये और अपने रेस्टोरंट का नाम सबवे रख दिया। और अगले 10 सालो मे सबवे के अमेरिका के अलग-अलग शहरों मैं 100 नए रेस्टोरंट स्टार्ट किए गए। बता दे 2010 के बाद सबवे इतना ज्यादा प्रचलित हुआ की मैकडोनाल्ड को पीछे छोड के दुनिया की सबसे बड़ी फास्ट फूड चेन बन चूका है।

Subway VS KFC Comparison
Subway VS KFC Comparison

रेस्टोरंट | First Restaurant of KFC VS Subway

केएफसी

दोस्तो अगर फस्ट रेस्टारेंट की बात करे तो सँडर्स जब 40 साल के तब उन्होने फ्राइड चिकन बेचने का बिजनेस स्टार्ट करने का सोचा। शुरवाती दीनो मे वो अपने हाथ से बना हुआ फ्राइड चिकन फ्री मे लोगों मे बाटते थे और वो चिकन धीरे धीरे लोगो को काफी पसंद आ रहा था। अपना पहला रेस्टोरंट सैंडर्स कोर्ट और कैफे नाम से 1930 मे शुरू किया था और उन्होने ने अपना पहला फ्रेंचाइजी रेस्टोरंट 1952 मैं अमेरिका के साल्ट लेक सिटी मैं शुरू किया था।

केएफसी का हेडकॉर्टर अमेरिका के डलास शहर मे स्थित है। आपको बता दे केएफसी का सबसे पहला आउटलेट भारत के बेंगलोर सिटी मे जून 1995 मे शुरु हुआ था।

सबवे

वही सबवे का सबसे पहला रेस्टोरेंट 1965 मे अमेरिका के ब्रिजपोर्ट शहर मे शुरू किया था। सबवे का हेडक्वाटर अमेरिका का ही मिलफोर्ड सिटी मे स्थित है। सबवे का सबसे पहला आउटलेट्स भारत मे 2001 में न्यू दिल्ली शुरू किया गया था।

नंबर ऑफ एम्प्लॉई | Number of employees of KFC VS Subway

नंबर ऑफ एम्प्लॉई की बात करे तो केएफसी के लिए कुल मिलाके पूरी दुनिया मैं करीब 1,50,000 लोग कम कर रहे हैं। बता दे दुनियाभर के लोगों को अपने हातो के स्वाद से अपना दीवाना बनाने वाले सैंडर्स की मौत नब्बे की उम्र मे 16 डिसेंबर 1980 मे हुई और आज Tony Lowings केएफसी के सीईओ है।

वही सबवे के लिए पूरी दुनिया में 4,10,000 एम्प्लॉई काम करते हैं। बता दे 2015 मे सबवे के फाउंडर फ्रेड की मौत हो गई और अभी John Chidsey इस कंपनी के सीईओ है।

रेवेन्यूज़ | Revenue of KFC VS Subway

अगर रेवेन्यूज़ की बात करे तो केएफसी ने पिछले साल US$27.9 बिलियन डॉलर की कमाई की थी। वही सबवे ने पिछ्ले साल मे $16.1 बिलियन डॉलर की कमाई की थी।

नंबर ऑफ रेस्टोरंट | Number of Restaurant of KFC VS Subway

अगर रेस्टोरंट की बात करे तो केएफसी के दुनिया के 136 देशो में 22,621 रेस्टोरेंट है और नंबर ऑफ रेस्टोरंट की रैंकिंग मे छोटे नंबर पर है।

केएफसी के सबसे ज्यादा 4563 आउटलेट चायना मे है, उसके बाद 4491 यूएसए, 1181 जपान, 784 यूके और 736 आउटलेट साउथ अफ्रीका में है। केएफसी के इंडिया के 50 शहरों में 380 से ज्यादा आउटलेट Available है।

वही आज 2022 मे सबवे के दुनिया के 110 से भी जादा देश में करीब 44,000 रेस्टोरेंट है। और नंबर ऑफ़ रेस्टोरेंट की रैंकिंग मे पहले स्थान पर है। सबवे के सबसे ज्यादा 25,785 आउटलेट्स यूनाइटेड स्टेट मे है उसके बाद 3240 कॅनडा, 2380 यूनाइटेड किंगडम, 2126 ब्राझील और 1400 ऑस्ट्रेलिया में है।

सबवे के इंडिया मे 75 शहरों में 660 रेस्टोरेंट है। और आने वाले सालो मे यह आकडा बहुत और बढ़ने वाला है।

तो दोस्तों आप कोनसे रेस्टोरेंट मे जाना ज्यादा पसंद करते हो केएफसी या फिर सबवे(KFC VS Subway Comparison in Hindi) कमेंट बॉक्स मैं जरूर लिखे।

Boeing vs Airbus Information in Hindi

Dear Readers, My name is Aditi Agarwal. I am very much passionate about reading and Writing. On Placify.in the website, you will find all kinds of comparison articles such as country, city, airport comparison, railway comparison, etc. I am just trying to share my knowledge with all of you. If you any questions then you can email me on [email protected]

1 thought on “KFC VS Subway Comparison in Hindi | Subway VS KFC Comparison”

Leave a Comment