Difference Between Business, Economy and First Class In Hindi

Difference Between Business, Economy and First Class In Hindi

दोस्तों आप में से बहुत से लोगों ने हवाई जहाज में सफर किया होगा, हालांकि आज भी काफी सारे लोग ऐसे होंगे, जो हवाई जहाज में सफर करने के बारे में सोचते होंगे क्यूँ की हमारे देश भारत में ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं। लेकिन जब हमारा बजट ज्यादा होता है और साथ ही सफर भी लम्बा होता है तो अधिकतर लोग flight से सफर करना पसंद करते है. हालांकि flight का किराया थोड़ा ज्यादा होता है और फ्लाइट की अलग अलग क्लास के हिसाब से इसका किराया कम ज्यादा होता रहता है और अधिकतर लोगों ने फ्लाइट की इकोनोमी क्लास में ही सफर किया होता है .

पर दोस्तों फ्लाइट में इकोनोमिक क्लास के अलावा फर्स्ट क्लास फ्लाइट और बिजनेस क्लास फ्लाइट भी होती है और जिनके बारे में काफी सारे लोग नहीं जानते हैं। और साथ ही फर्स्ट क्लास और बिजनेस क्लास फ्लाइट का किराया भी काफी ज्यादा होता है, हालांकि बिजनेस क्लास और फर्स्ट क्लास फ्लाइट का किराया ज्यादा होता है लेकिन इनमें सुविधाएं भी काफी सारी मिलती है. अगर आप भी हवाई जहाज में सफर करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस विडियो को अंत तक पूरा जरुर देखें .

1. इकोनॉमिक क्लास

तो सबसे पहले बात करते हैं इकोनॉमिक क्लास के बारे में, तो जैसा की हम सब जानते है की हमारे देश भारत में मिडल क्लास फैमिली सबसे ज्यादा रहती है और यही वजह है की अगर वो हवाई जहाज़ में सफ़र करते हैं तो वो इकोनोमिक क्लास में ही सफर करना प्रेफर करते है. तो दोस्तों plane के third क्लास को ही इकोनॉमिक क्लास कहा है जाता है और प्लेन या फ्लाइट में इकोनोमिक क्लास का किराया भी सबसे कम होता है और उसी के हिसाब से इसमें सुविधाएं दी जाती है यानि की इसमें बिजनेस क्लास और फर्स्ट क्लास से कम सुविधाएं मिलती हैं. इकोनोमिक क्लास में पैसेंजर को सीट के सामने विडियो देखने के लिए 1 छोटी सी स्क्रीन मिलती है, इसके साथ में कुछ और चीजें जैसे की magazine, headphones और बहुत लिमिटेड मात्रा में खाने पिने की चीज़े दी जाती है।

दोस्तों इकॉनमी क्लास मैं 3-3 कुर्सियाँ आपस में लगी हुई होती है यहाँ पर आपको सीट के हैंडल पर हाथ के लिए थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ती है, मतलब आपके पास में जो passenger बैठा होता है, हो सकता है की आपको उससे रिक्वेस्ट करनी पड़े की क्या मैं यहाँ हाथ रख सकता हूँ और अगर आप विंडो सीट पर बैठे है तो आपको टॉयलेट जाने के लिए 50 बार सोचना पड़ेगा, क्यों की टॉयलेट जाने के लिए आपको आपसे पहले बैठे उन 2 लोगों को उठाना होगा और इसीलिए इस काम के लिए भी लोगों को काफी सोचना पड़ता है साथ ही airplane aisle मैं भी जगह काफी काम होती है और अगर खाने पीने की बात की जाए तो इसके लिए 1 लिमिटेड Menu होता है और जो हर किसी को एक जैसा ही दिया जाता है जैसे की इसमें दाल, रोटी, सब्जी, रायता, पानी की बोतल और चाय या कॉफी दी जाती है.

Difference Between Business, Economy and First Class In Hindi
Difference Between Business, Economy, and First Class In Hindi

 

2. बिजनेस क्लास

अब अगर हम बात करें बिजनेस क्लास की, तो इसका किराया इकनोमिक क्लास से काफी ज्यादा होता है लेकिन इसमें आपको काफी सारी सुविधाएं भी मिलती हैं और बिजनेस क्लास में ज्यादातर पैसे वाले लोग, सेलिब्रिटीज और बिजनेस मैन सफर करते हैं और यही वजह है की इसका किराया ज्यादा होने के साथ-साथ यहां सुविधाएं भी ज्यादा मिलती है. बता दू की इसमें सफर करने वाले लोगों के लिए अलग से check in area होता है अगर आप बिजनेस क्लास में सफर करते हैं तो वहाँ का स्टाफ आपके साथ काफी अच्छी तरह से पेश आता है बिजनेस क्लास में सफर करने वाले पैसेंजर के लिए एयरपोर्ट पर भी काफी अच्छी सुविधा होती है जैसे की उनके लिए वहाँ पर अलग से check-in एरिया होता है। और साथ ही उनको एक अलग से स्पेशल बिजनेस क्लास lounge भी उपलब्ध कराया जाता है, जहाँ पर इंटरनेट, न्यूज पेपर, और खाने पीने जैसी सुविधाएं होती है .

दोस्तों बिजनेस क्लास की एक सबसे अच्छी बात ये होती है की इसमें सफर करने वाले पैसेंजर्स को पहले उतारा जाता है और साथ में कस्टम लाइन में भी सबसे पहले लगाया जाता है। बिजनेस क्लास में लगी खुर्सियों को आप पीछे की तरफ झुका कर आराम से सो सकते है. इसमें साइड में हाथ रखने के लिए ज्यादा जगह होती है और साथ ही खुर्सियों के बीच में भी economic क्लास के मुकाबले ज्यादा जगह होती है, और अंदर की तरफ बैठे व्यक्ति को बाहर जाने के लिए दूसरों को तकलीफ ने की जरुरत नहीं पड़ती है क्यूंकी इसमें एक तरफ 2 ही लोग होते हैं । बिजनेस क्लास के अन्दर जाते ही आपको face wipes दिए जाते है मतलब फेस और हाथों को साफ़ करने के लिए खुशमुदा रुमाल और आप चाहे तो आप फ्री ड्रिंक भी मांग सकते हैं. इसमें आपको खाने पीने के लिए 1 लम्बा चौड़ा menu दिया जाता है और जिसमे आपके पास कई सारे ऑप्शन होते है और आप चाहे तो वेज या नॉन वेज खाना मंगा सकते हैं, साथ ही आप एअरपोर्ट पर lounge में सिर्फ अपनी टिकट दिखा कर आराम फरमा सकते हैं और वहाँ लगे buffet का आनंद ले सकते हैं

Difference Between Business, Economy and First Class In Hindi
Difference Between Business, Economy and First Class In Hindi

 

दोस्तों अगर कोई इकोनोमी क्लास के बाद बिजनेस क्लास में सफर करता है तो वो काफी स्पेशल महसूस करता है, तो ये तो बात हुई बिजनेस क्लास की अब बात करते है फर्स्ट क्लास की.

3. फर्स्ट क्लास 

दोस्तों फ्लाइट में फर्स्ट क्लास इकोनॉमी और बिजनेस क्लास से भी ऊपर होता है और जिसे स्पेशली फेमस सेलिब्रिटीज, फिल्म स्टार और बड़े-बड़े बिजनेस मैन के लिए बनाया गया है और दोस्तों बिजनेस और इकोनॉमिक क्लास के कंपेरिजन में काफी महंगा होता है लेकिन इसमें जो फैसिलिटीज मिलती है वो भी काफी स्पेशल होती है। फर्स्ट क्लास cabin किसी भी प्लेन में सबसे आगे होता है और जिसमें काफी ज्यादा स्पेस होता है। फर्स्ट क्लास में आराम के साथ-साथ आपकी प्राइवेसी का खासा ध्यान रखा जाता है, साथ ही खाने पीने की चीजों का भी स्पेशल menu होता है और प्लेन के फर्स्ट क्लास में जो खाना परोसा जाता है वो किसी फाइव स्टार होटल के खाने से कम नहीं होता है क्यूंकि दोस्तों फाइव होटल के शेफ द्वारा ही ये खाना तैयार किया जाता है.

Difference Between Business, Economy and First Class In Hindi
Difference Between Business, Economy, and First Class In Hindi

 

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब आपको हवाईजहाज के Business, Economy and First Class मैं difference पता चल गया होगा।

Dear Readers, My name is Aditi Agarwal. I am very much passionate about reading and Writing. On Placify.in the website, you will find all kinds of comparison articles such as country, city, airport comparison, railway comparison, etc. I am just trying to share my knowledge with all of you. If you any questions then you can email me on [email protected]

Leave a Comment