BSE VS NYSE Stock exchange comparison in Hindi

BSE VS NYSE Stock exchange comparison in Hindi

BSE VS NYSE Stock exchange comparison in Hindi: आज के इस आर्टिकल में हम दुनिया के दो बड़े स्टॉक एक्सचेंज कम्पनीज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानि की BSE और न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज यानि NYSE की डिटेल्ड comparison करने वाले है |

बता दें की स्टॉक एक्सचेंज एक ऐसी जगह है जहाँ कम्पनीज अपने शेयर्स बेचने आती है, और हम जैसे retail investors उन कम्पनीज केशेयर्स को खरीदते है, तो अगर आप भी शेयर मार्केट में इंटरेस्टेड है तो आज का यह लेख पूरा पढ़िए, क्यूंकि आज हम आपको दुनिया के दो बड़े स्टॉक एक्सचेंज BSE और NYSE का डिटेल्ड comparison करने वाले है.

1. Introduction:

दोस्तों बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज याने की BSE की शुरुआत आज से करीब 146 साल पहले यानी साल 1875 में श्री प्रेमचंद रॉयचंद जी ने की थी, जो की 19वी सदी के एक कामियाब व्यापारी थे. 31 अक्टूबर 1957 के दिन BSE Securities Contracts Regulation Act के तहत गवर्नमेंट recognized भारत की पहली स्टॉक एक्सचेंज कंपनी बनी | भारत के इस सबसे पुरानी और पहली स्टॉक एक्सचेंज कंपनी के चेयरमेन विक्रमजीत सैन और मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष कुमार चौहान है |

वहीँ NYSE की शुरुआत की बात की जाए तो 18वी सदी में अमेरिका में ब्रोकर्स, खुद ही एक दूसरे से डील करके नीलामी करते थे और जो ज्यादा बोली लगता था प्रोडक्ट उसका हो जाता था , लेकिन फिर 17 में 1792 के दिन, 24 ब्रोकर्स ने साथ मिलकर न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज द्वारा बनाए पहले बटनवुड अग्रीमेंट पर sign किया, जिससे NYSE की शुरुआत हुई, उस वक्त NYSE में गवर्नमेंट बोंड्स और बैंकिंग स्टॉक्स की ट्रेडिंग की जाती थी | 228 साल पहले शुरू हुआ न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज आज के समय में दुनिया का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है, जिसके चेयरमें Jeffrey Sprecher (जेफरी स्प्रेचर) और प्रेसिडेंट Stacey Cunningham (स्टेसी   कनिंघम) है |

दोस्तों बता दे BSE में इंडियन रुपी करेंसी में ट्रेड किया जाता है | वही NYSE में यूनाइटेड स्टेट्स डॉलर्स में ट्रेड किया जाता है |

2. Location

लोकेशन की बात करें तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज भारत के मुंबई शहर की दलाल स्ट्रीट पे स्तिथ है और ये एशिया का सबसे पुराना और सबसे पहला स्टॉक एक्सचेंज है, वहीँ न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के वाल स्ट्रीट पे स्थित है और Philadelphia Stock Exchange के बाद अमेरिका का दूसरा पुराना स्टॉक एक्सचेंज है |

3. Listed Companies and Network

चलिए दोस्तों अब लिस्टेड कम्पनीज और नेटवर्क की बात करते है, बता दे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में करीब 5400 कम्पनीज रजिस्टर्ड है और BSE का नेटवर्क पुरे इंडिया में फैला हुआ है, वहीँ न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में करीब 2800 कम्पनीज रजिस्टर्ड है और NYSE का नेटवर्क पुरे यूनाइटेड स्टेट्स में फैला हुआ है |

4. Daily Turnover

डेली टर्नओवर की बात करे तो BSE का डेली टर्नओवर 3000 से 10,000 करोड़ के बीच है, और BSE में रोजाना 4 से 8 लाख शेयर्स की ट्रेडिंग की जाती है, वहीँ दूसरी तरफ वर्ल्ड के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज NYSE का डेली टर्नओवर लेटेस्ट डाटा के मुताबिक़ 60,000 से 70,000 करोड़ रूपये के आस पास है |

5. Market Capitalization

चलिए दोस्तों अब बात करते है मार्किट कैपिटलाइजेशन की, बता दे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का टोटल मार्किट कैपिटलाइजेशन 2.2 ट्रिलियन युएस डॉलर्स है, और top 10 World’s Largest stock exchange by market capitalisation की लिस्ट में BSE 10th पोजीशन पर है | वहीँ न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज का टोटल मार्किट कैपिटलाइजेशन 30 ट्रिलियन युएस डॉलर्स है | और मार्किट कैपिटलाइजेशन के मामले में NYSE दुनिया की सबसे बड़ी स्टॉक एक्सचेंज कंपनी है |

6. Company type

कंपनी टाइप के मामले में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड publicly लिस्टेड कंपनी है, जानकारी के लिए बता दें की इंडिया में कोई भी स्टॉक एक्सचेंज कंपनी खुद के शेयर्स को अपने एक्सचेंज में रजिस्टर नहीं करवा सकती, इसीलिए BSE के शेयर्स आप NSE यानि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से खरीद सकते है | वहीँ दूसरी तरफ न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज की मालिकाना कंपनी Intercontinental Exchange Inc है, और ये भी एक publicly लिस्टेड कंपनी है,यानी investors NYSE के शेयर्स में भी अपना पैसा invest कर सकते है |

7. Indices or Stock market Index

चलिए दोस्तों अब आखिर मैं इन दोनों stock exchanges companies के Indices की बात करते है. अभी आप सोच रहे होंगे की Indices होता क्या है? तो आसान भाषा में बताये तो स्टॉक एक्सचेंज में जितनी कंपनी रजिस्टर्ड है, उनमे से टॉप कम्पनीज मिलाकर कैसा परफॉरमेंस देती है, उसे दर्शानेवाले इंडेक्स पॉइंट्स होते है | जिसे देखकर हम पता लगा सकते है की आज बाजार ऊपर जा रहा है निचे | बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के indices में BSE SENSEX, S&P BSE SmallCap, S&P BSE MidCap, S&P BSE LargeCap और BSE 500 शामिल है | जिनमे से BSE सेंसेक्स से तो शायद आप सभी वाकिफ होंगे | वहीँ दूसरी और न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के indices में, Dow Jones Industrial Average, S&P 500 और NYSE Composite शामिल है |

तो दोस्तों, आप शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करते है की नहीं, नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताइये. BSE VS NYSE Stock exchange comparison in Hindi के ऊपर हमारा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट मैं जरूर बताइये।

Dear Readers, My name is Aditi Agarwal. I am very much passionate about reading and Writing. On Placify.in the website, you will find all kinds of comparison articles such as country, city, airport comparison, railway comparison, etc. I am just trying to share my knowledge with all of you. If you any questions then you can email me on [email protected]

1 thought on “BSE VS NYSE Stock exchange comparison in Hindi”

Leave a Comment