Table of Contents
TogglePizza Hut VS Dominos Pizza Comparison in Hindi | पिझ्झा हट VS डोमिनोस पिझ्झा
Pizza Hut VS Dominos Pizza Comparison in Hindi: आज की इस fast food restaurants comparison मैं हम Pizza Hut और domios Pizza का comparison करने वाले है।
Pizza hut की शुरवात Frank Carney और Dan Carney इन दो भाइयोंने मिलके अमेरिका के विचिता सिटी मैं की थी, और अमेरिका के लोगों ने पिज़्ज़ा हट के पिज़्ज़ा हो इतना ज्यादा पसंद किया की १९९६ तक पिज़्ज़ा हट के कुल मिलाके अमेरिका मैं १४५ restaurants शुरू किये गए। और बाद मैं १९७० से १९७३ तक पिज़्ज़ा हट कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन और जापान जैसे देशों मैं भी इसके आउटलेट शुरू किये गए। बता दे आज २०२० मैं pizza hut दुनिया के ११५ देशों मैं उपलब्ध है।
वही दूसरी तरफ Domios Pizza की शुरवात पिज़्ज़ा हट के दो साल बाद १९६० मैं James Monaghan और Tom Monaghan इन दो भाइयों ने मिलके की थी. लेकिन ८ महीने बाद ही जेम्स ने उनके भाई टॉम का साथ छोड़ दिया था। जेम्स दुकान के साथ नौकरी भी करते थे और उन्होंने उस टाइम पे दुकान मैं रिस्क लेना सही नहीं समझा और आज इसीलिए टॉम मोनाघन को डोमिनोस पिज़्ज़ा का संस्थापक माना जाता है। जेम्स का साथ छोड़ने के बाद टॉम मोनाघन को बहोत सारी कठनाईयोंका सामना करना पड़ा था, लेकिन वो अड़े रहे और आज २०२० मैं डोमिनोस पिज़्ज़ा कुल मिलाके ८५ देशों मैं उपलब्ध है।
पहेला रेस्टारेंट पिज़्ज़ा हट VS डोमिनोज़ पिज़्ज़ा
दोस्तों पिज़्ज़ा हट के सबसे पहले रेस्टारेंट की बात करे तो Dan और frank Carney इन दो भाइयोंने अपने माँ से ६०० डॉलर लेके अपने पहले रेस्टारेंट की शुरवात की थी, इसका नाम पिज़्ज़ा हट इसीलिए रखा गया क्यूँ की उनके पहले रेस्टारेंट का आकर HUT याने की झोपड़ी के समान था। पिज़्ज़ा हट आउटलेट सबसे पहले भारत मैं जून १९९६ मैं बंगलौर सिटी मैं शुरू किया गया था।
वही डोमिनोस पिज़्ज़ा के सबसे पहले रेस्टारेंट की बात करे तो डोमिनोस पिज़्ज़ा की शुरवात १९६० मैं Dominicks नाम के एक छोटे पिज़्ज़ा रेस्टारेंट को खरीद कर हुई थी। जेम्स और टॉम ने यह रेस्टारेंट Dominick DiVarti से $५०० डॉलर मैं ख़रीदा था। तब Dominos Pizza, Dominick Pizza के नाम से जाना जाता था। लेकिन बाद में १९६५ में इस रेस्टारेंट का नाम बदल कर Dominos Pizza रखा गया। आपकी जानकारी के लिए बता दे १९९८ में टॉम मोनाघन ने डोमिनोस कंपनी के ९३% शेयर Bain Capital को $1 Billion डॉलर्स मैं बेच दिया। डोमिनोस पिज़्ज़ा का सबसे पहला आउटलेट भारत में १९९६ में नई दिल्ली मैं शुरू किया गया था। भारत में डोमिनोस पिज़्ज़ा की मास्टर Franchise, Jubilant Foodworks के पास है.
नंबर ऑफ़ कर्मचारी पिज़्ज़ा हट VS डोमिनोज़ पिज़्ज़ा
दोस्तों अगर नंबर ऑफ़ कर्मचारियों की बात करे तो पिज़्ज़ा हट के लिए पूरी दुनिया में ३ लाख से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे है, वही डोमिनोस पिज़्ज़ा के लिए पूरी दुनिया में २ लाख ७५ हज़ार से ज्यादा लोग काम कर रहे है।
पिज़्ज़ा हट का मुख्यालय अमेरिका Texas के Plano सिटी में स्तिथ है वही डोमिनोज़ पिज़्ज़ा का मुख्यालय Michigan स्टेट के Ann Arbor सिटी मैं स्तिथ है।
पिज़्ज़ा हट | डोमिनोज़ पिज़्ज़ा | |
---|---|---|
नंबर ऑफ़ कर्मचारी | ३ लाख+ | २ लाख ७५ हज़ार |
नंबर ऑफ़ रेस्टारेंट पिज़्ज़ा हट VS डोमिनोज़ पिज़्ज़ा
अगर नंबर ऑफ़ रेस्टारेंट की बात करे तो पिज़्ज़ा हट के दुनिया के ११५ देशों में १८,४०० रेस्टारेंटस है, और इनमे से अमेरिका में ७,४४७ रेस्टारेंटस, चीन में २,२४९ रेस्टारेंटस , यूके में ६६८ रेस्टारेंटस, इंडोनेशिया में ४६० रेस्टारेंटस और जापान में ४१२ रेस्टारेंटस है। पिज़्ज़ा हट नंबर ऑफ़ रेस्टारेंट के मामले में पूरी दुनिया में छटे नंबर पर है। पिज़्ज़ा हट के भारत के १०० शहरों में ४३० रेस्टारेंटस है।
वही डोमिनोज़ पिज़्ज़ा के कुल मिलाके पूरी दुनिया के ८५ देशों में १६,३०० रेस्टारेंटस है जो नंबर ऑफ़ रेस्टारेंटस के मामले में पूरी दुनिया में सातवे नंबर पर है। आपको बता दे डोमिनोज़ पिज़्ज़ा के अमेरिका में सबसे ज्यादा ५,८७९ रेस्टारेंटस है उसके बाद यूके में ११०० रेस्टारेंटस, मेक्सिको में ७६० रेस्टारेंटस, ऑस्ट्रेलिया में ६९३ रेस्टारेंटस और टर्की में ५३५ रेस्टारेंटस उपलब्ध है। डोमिनोज़ पिज़्ज़ा भारत के २६४ शहरों में १२३२ रेस्टारेंटस है। इससे पता चलता है की भारत के लोग पिज़्ज़ा हट से ज्यादा डोमिनोज़ पिज़्ज़ा को पसंद करते है।
पिज़्ज़ा हट | डोमिनोज़ पिज़्ज़ा | |
---|---|---|
नंबर ऑफ़ रेस्टारेंट | १८,४०० | १६,३०० |
रैंक | ६ | ७ |
देश | ११५ | ८५ |
कैलोरीज पिज़्ज़ा हट VS डोमिनोज़ पिज़्ज़ा
वैसे पिज़्ज़ा खाना किसे पसंद नहीं होता, लेकिन क्या आपको पता है आज पूरी दुनिया में मोटापे का मुख्य कारन फ़ास्ट फ़ूड बनता जा रहा है। आपको बता दे पिज़्ज़ा हट के एक सुप्रीम पिज़्ज़ा में ३,२५७ कैलोरीज होती है। वही डोमिनोज के एक Extra Vaganzaa Pizza में २९८७ कैलोरीज होती है जो की हमारे रेगुलर खाने के मुकाबले २ गुना ज्यादा होती है।
पिज़्ज़ा हट | डोमिनोज़ पिज़्ज़ा | |
---|---|---|
कैलोरीज | Supreme Pizza(३,२५७ कैलोरीज) | Extra Vaganzaa Pizza(२९८७ कैलोरीज) |
रेवेन्यू पिज़्ज़ा हट VS डोमिनोज़ पिज़्ज़ा
अगर रेवेन्यूस की बात करे तो पिज़्ज़ा हट की Parent company yum brand के एक रिपोर्ट के अनुसार २०१९ में पिज़्ज़ा हट कंपनी ने कुल मिलाके $US १.६१९ बिलियन डॉलर्स की कमाई की थी। वही डोमिनोज कंपनी ने २०१९ में $US २.४७ बिलियन डॉलर्स की कमाई की थी।
पिज़्ज़ा हट | डोमिनोज़ पिज़्ज़ा | |
---|---|---|
रेवेन्यूस | $US १.६१९ बिलियन | $US २.४७ बिलियन |
टॉप ५ पिज़्ज़ाज़ पिज़्ज़ा हैट VS डोमिनोज़ पिज़्ज़ा
अगर इन दोनों कम्पनियों के टॉप ५ प्रोडक्ट्स की बात करे तो पिज़्ज़ा हैट के टॉप ५ पिज़्ज़ा प्रोडक्ट्स में Mozzarella Stuffed Crust Pizza, Supreme Pizza, Bacon Spinach Alfredo Pizza, Chicken-Bacon Parmesan supreme pizza, Italian Meatball Pizza शामिल है.
वही दूसरी तरफ डोमिनोज़ पिज़्ज़ा के टॉप ५ पिज़्ज़ा प्रोडक्ट्स में Pepperoni Pizza, Mushrooms Pizza, Extravaganza Pizza, Philly Cheese Steak Pizza, Pacific Veggie Pizza शामिल है.
पिज़्ज़ा हट | डोमिनोज़ पिज़्ज़ा | |
---|---|---|
Top 5 products | Mozzarella Stuffed Crust Pizza Supreme Pizza Bacon Spinach Alfredo Pizza Chicken-Bacon Parmesan supreme pizza Italian Meatball Pizza |
Pepperoni Pizza Mushrooms Pizza Extravaganza Pizza Philly Cheese Steak Pizza Pacific Veggie Pizza |
तो दोस्तों आप कोनसा पिज़्ज़ा खाना पसंद करते हो? पिज़्ज़ा हट या फिर डोमिनोज़ पिज़्ज़ा कमेंट बॉक्स मैं जरूर लिखे.
Question of the Article में आपके लिए आज का Question है की पिज़्ज़ा हट की शुरवात अमेरिका में कब और किस सिटी से हुई थी?
अगर आप इस Question का जवाब जानते हो तो कमेंट बॉक्स मैं जरूर लिखे!!
अगर आपको यह Comparison पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे.
Related Posts:
- BYJU’S vs Vedantu Company Comparison | Vedantu VS…
- Samsung VS Apple Comparison | iPhone vs. Samsung…
- एयरबस VS बोइंग | Boeing vs Airbus Information in Hindi
- ITC Limited vs Hindustan Unilever comparison | ITC…
- KFC VS Subway Comparison in Hindi | Subway VS KFC Comparison
- Jio Vs Airtel Comparison | Airtel VS Jio which is…
- TVS Motor Company VS Bajaj Auto Comparison | TVS VS…
- Adidas Vs Nike Company Comparison in Hindi | Nike VS…
- Amazon Vs Flipkart Comparison in Hindi । Flipkart VS…
- BSE VS NYSE Stock exchange comparison in Hindi
2 thoughts on “Pizza Hut VS Dominos Pizza Comparison in Hindi | पिझ्झा हट VS डोमिनोस पिझ्झा”