ITC Limited vs Hindustan Unilever comparison | ITC VS HUL Comparison in Hindi

ITC Limited vs Hindustan Unilever comparison in Hindi | ITC VS HUL Comparison

ITC Limited vs Hindustan unilever comparison: आज की इस Company Comparison in Hindi के आर्टिकल मे हम इंडिया की दो बडी FMCG Companies आयटीसी लिमिटेड और हिंदुस्थान युनिलेव्हर का कंप्यारिजन करने वाले है।

आयटीसी लिमिटेड एक इंडियन मल्टिनेशनल समूह की कंपनी है जिसकी शुरवात आज से 112 साल पहले 24 अगस्त 1910 मे कोलकाता मे हुई थी। तब यह कंपनी इंपीरियल टोबैको कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी। बाद में 1970 मे इस कंपनी का नाम इंडिया टोबैको कंपनी लिमिटेड रखा गया और 1974 के बाद केवल आयटीसी लिमिटेड रखा गया। सिगरेट के बिजनेस से शुरू हुई यह कंपनी धीरे धीरे एफएमसीजी, पर्सनल केयर प्रॉडक्ट, अग्रीकल्चर बिजनेस, होटल, आईटी, स्टेंशनरी प्रॉडक्ट जैसे सेक्टर में काम करने लग गई। दोस्तो बता दूं आईटीसी का सिगरेट बिजनेस इतना बड़ा है की भारत का 85% सिगरेट बिजनेस आईटीसी के पास है।

वही HUL याने की हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी की शुरवात आज से 90 साल पहले 1933 मे हुई थी। हिंदुस्तान यूनिलिवर, ब्रिटिश कंपनी- यूनिलीवर पीएलसी की एक सुबसिडरी कंपनी है। और ये कंपनी इतनी बड़ी है की ये इंडिया के साथ-साथ दुनिया के 190 देशो के अंदर बिजनेस कर रही है। हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी बहुत सारे सेगमेंट में अपना बिजनेस कर रही है। यह कंपनी फूड प्रोडक्ट से लेकर पर्सनल कन्सुमर प्रोडक्ट्स जैसे सेगमेंट में अपना बिजनेस कर रही है। दोस्तों अगर आपको एक इंटरेस्टिंग फैक्ट बताउ तो एक रिसर्च के अनुसार भारत मे 10 में से 9 घर मैं हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी के कुछ ना कुछ प्रॉडक्ट आपको मिल ही जाएगा।

1. मार्केट कॅपिटललाईझेशन | Market Capitalization of ITC VS HUL 

दोस्तो कंप्यारिजन की शुरवात Market Capitalization से करते है। आईटीसी लिमिटेड का Market Capitalization 2.12 लाख करोड़ भारतीय रुपये है और Market Capitalization के मामले में इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी है वही हिंदुस्तान यूनिलिवर का Market Capitalization 4.97 लाख करोड़ इंडियन रुपये है और Market Capitalization मामले मे रिलायंस, टीसीएस और एचडीएफसी के बाद तीसरे नंबर पर है।

2. हेडक्वार्टर | Headquaters of ITC VS HUL 

हेडक्वार्टर की बात करे तो आईटीसी लिमिटेड का हेडक्वार्टर पच्छिम बंगाल की कॅपिटल सिटी कोलकाता मे स्थित है और संजीव पुरी आईटीसी के करंट चेअरमन और एमडी है। वही हिंदुस्तान यूनिलीवर का हेडक्वार्टर महाराष्ट्र के मुंबई सिटी मे स्थित है और संजीव मेहता एचयूएल के करंट सीईओ है।

3. कर्मचारियों की संख्या | Number of employees of ITC VS HUL 

नंबर ऑफ एम्प्लॉय की बात करे से आईटीसी लिमिटेड कंपनी के लिए 36,500 के आस पास एम्प्लॉय काम करते है। वही हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी के लिए 21,000 के आस पास कर्मचारी काम करते है।

4. रेव्हनू / नेट इनकम | Revenue / Net income of ITC VS HUL 

रेव्हनू और नेट इनकम आय की बात करे तो आयटीसी लिमिटेड ने पिछले साल ₹62,504 करोड़ का रेव्हनू जनरेट किया था और आईटीसी का नेट इनकम ₹₹15,485 करोड रहा था वही हिंदुस्तान यूनिलीवर का रेव्हनू ₹52,704 करोड़ रहा था और एचयूएल का नेट इनकम ₹8,892 करोड़ रहा था।

जैसा की आपको हमने बताया था बताया था , एचयूएल और आईटीसी यह दोनो भी कंपनी इंडिया की टॉप एफएमसीजी कंपनियां है। लेकिन आईटीसी का 55% रेव्हनू तम्बाकू व्यवसाय से आता है और टोब्याको सर्विसेस पे इंडियन गव्हर्नमेंट बहुत ज्यादा टॅक्स लगा देती है। यही एक कारन है की मार्केट कॅपिटललाईझेशन के मामले में आईटीसी, एचयूएल से काफी पिछे है।

5. शेयर प्राईज | Share price of ITC VS HUL 

दोस्तो अगर दोनो कम्पनीज के करंट मार्केट शेअर प्राईझ की बात करे तो आज 2023 मे आईटीसी का शेयर की प्राईझ 314 रुपये के आस पास है। वही एचयुएल का शेयर की प्राईझ 2,711 रुपये है। आसन भाषा मे बोला जाए तो अगर अपने 2015 मे एचयूएल कंपनी 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज 6 साल बाद वो 2.50 लाख रुपये हो जाते वही अगर आपने आईटीसी मे 1 लाख रुपये लगाए होते तो आपको 20,000 का घाटा हो जाता

6. सेल्स ग्रोथ | Sales Growth of ITC VS HUL 

सेल्स ग्रोथ की बात करे तो पिछ्ले 3 साल के आकडोन के अनुसार आईटीसी की सेल्स ग्रोथ 6.26% वही एचयुएल की सेल्स ऑफ ग्रोथ 7.25%

7. टॉप प्रॉडक्ट | Top Products of ITC VS HUL 

दोनो कंपनियों के टॉप प्रोडक्ट्स की बात करे तो आईटीसी के टॉप प्रोडक्ट्स मे
Gold Flake,
Aashirvaad Atta,
Sunfeast Biscuits,
Bingo Potato Chips,
Vivel,
Fiama shower gel & Bathing bars,
Savlon,
dark fantasy biscuit,
sunfeast yippee noodles,
sunfeast wonderz milk,
B natural juice and beverages,
ITC master chef,
Engage deodorant and perfume spray,
Cand lassmate stationery जैसे प्रोडक्ट शामील है

वही एचयूएल के टॉप प्रॉडक्टस मे
Surf Excel,
Vim,
Lux,
Fair and Lovely,
Annapurna Atta and Salt,
Kissan Jam, Ketchup And Sauces,
Kwality walls,
Lakme,
Pepsodent,
Dove,
Knorr,
Lifebuoy,
Pond’s,
Vaseline,
and Close-up जैसे प्रोडक्टस शामिल है।

तो दोस्तो आप किस कंपनी के प्रॉडक्ट को जादा इस्तमाल करें तो आईटीसी या फिर एचयूएल कमेंट बॉक्स मैं जरूर लिखे।

अगर आपको ITC Limited vs Hindustan unilever comparison पे हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Apple VS Samsung Comparison In Hindi

Dear Readers, My name is Aditi Agarwal. I am very much passionate about reading and Writing. On Placify.in the website, you will find all kinds of comparison articles such as country, city, airport comparison, railway comparison, etc. I am just trying to share my knowledge with all of you. If you any questions then you can email me on [email protected]

Leave a Comment