USA VS RUSSIA Military Comparison in Hindi | America VS Russia in Hindi

USA VS RUSSIA Military Comparison in Hindi | America VS Russia in Hindi

USA VS RUSSIA Military Comparison in Hindi: दोस्तो एक तरफ युनायटेड स्टेट्स दुनिया की सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था और दुनिया का सबसे ताकदवार सैन्य क्षमता रखने वाला देश है, साथ ही एक समय ऐसा था जब अमेरिका के एक Sanction से दुनिया का कोई भी देश दूसरे देश पे हमला करने की हिम्मत नहीं करता था. लेकिन रशिया ने जब युक्रेन पे हमला किया तब अमेरिका ने रशिया पे भी कई Sanction लगाये लेकीन रशिया, इन Sanction से डर कर पीछे नहीं हटा और अपनी सैन्य ताकद की मदत से पुरे युक्रेन को नेस्तानभूत करता जा रहा है. और अमेरिका और नाटो (North Atlantic Treaty Organization) बस हाथ पे हाथ धरे देखते जा रहे है.

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम अमेरिकन मिलिट्री और रशियन मिलिट्री का Detailed Comparison करेंगे और जानेंगे की अगर भविष्य में दोनो देशों के बीच लड़ाई होती है तो कौनसा देश ज्यादा भारी पड़ेगा।

America VS Russia in Hindi
America VS Russia in Hindi

Military expenditure of USA VS RUSSIA

दोस्तों comparison की शुरवात रक्षा बजट(Military expenditure) से करता है। बता दे आज 2023 मैं रूस का रक्षा बजट $65 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स के आस पास है जो की रूस के कुल जीडीपी का 4.3% है। वही यूनाइटेड स्टेट्स का वर्तमान रक्षा बजट $800 बिलियन अमेरिकी डॉलर है जो कि उनके कुल जीडीपी का 3.5% है। अमरिका रक्षा बजट के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा देश है। वही रूस देश अमेरिका, चीन, भारत और यूनाइटेड किंगडम के बाद पांचवे नंबर पर है।

Global Firepower Index of USA VS RUSSIA

दोस्तो पिछले पॉइंट से तो आपको यह पता चल ही गया होगा की अमेरिका का रक्षा बजट रूस के मुकाबले 12 गुना ज्यादा है। लेकिन इसके बावजुद भी ग्लोबल पावर इंडेक्स मैं रूस अमेरिका से ज्यादा पिछे नहीं है। क्यों की इस रैंकिंग में 0.0501 पावर इंडेक्स के साथ रूस दसरे नंबर पर है वही अमेरिका 0.0453 पावर इंडेक्स के साथ पहले नंबर पर है।

Military personnel of USA VS RUSSIA

मिलिट्री पर्सनेल की बात करे तो रूस के पास 8 लाख 50 हजार एक्टिव मिलिट्री पर्सनेल और 2 लाख 50 हजार रिजर्व मिलिट्री पर्सनेल है। वही अमेरिकन मिलिटरी के पास 14 लाख के आस पास एक्टिव मिलिट्री पर्सनेल और 4 लाख 50 रिजर्व मिलिट्री पर्सनेल है। अमेरिका मिलिट्री पर्सनेल के मामले में चीन और भारत के बाद तीसरे नंबर पर है वही रूस पांचवे नंबर पर है। तो दोस्तो इस पॉइंट मैं भी रूस अमेरिका से ज्यादा पीछे नहीं है क्यों की एक तरफ अमेरिका की कुल आबादी 34 करोड है वही रूस की कुल आबादी केवल 14 करोड ही है।

Nuclear warheads of USA VS RUSSIA

न्यूक्लियर वॉरहेड्स की बात करे तो दुनिया के कुल न्यूक्लियर वॉरहेड्स में से 90% न्यूक्लियर वॉरहेड्स अमेरिका और रूस के पास है। रूस के पास 6200 और अमेरिका के 5600 परमाणु हथियार उपलब्ध हैं। तो आप सोच सकते हैं की अगर इन दोनो के बिच लड़ाई शुरू होती है तो यह दोनो देश कितनी ज्यादा तबाही मचा सकते है।

Land forces of USA VS RUSSIA

लैंड फोर्सेस की बात करे से रूस के पास 12,420 टैंक, 30,122 लड़ाकू वाहन, 6,574 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी और 3,391 रॉकेट प्रोजेक्टर उपलब्ध हैं वही दुसरी और अमेरिका के पास 6,612 टैंक, 45,193 लड़ाकू वाहन, 1,498 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी और 1,366 रॉकेट प्रोजेक्टर लड़ाई के लिए तैयार ही बैठे है।

Air force of USA VS RUSSIA

दोस्तो अगर हवाई ताकद की बात करे तो रूस के पास 4200 विमान उपलब्ध है। जिनमे से 772 लड़ाकू विमान है वही अमेरिकी वायु सेना 13,300 से ज्यादा विमान मौजुद है और 2 हजार के करीब लड़ाकू विमान हैं जिन से मिसाइल और बम छोडे जा सकते हैं।

NAVY Power of USA VS RUSSIA

आगे नेवी ताकद की बात करे तो रूस के पास केवल 1 ही एयरक्राफ्ट कैरियर उपलब्ध है। वही अमेरिका के पास सबसे ज्यादा कुल 11 एयरक्राफ्ट कैरियर मौजुद है।

Submarine of USA VS RUSSIA

साथ ही दोस्तो इन दोनों देशो के पास बहुत ही उन्नत परमाणु पनडुब्बियां मौजुद है। रूस के पास 70 से ज्यादा तो अमेरिका के पास 68 पनडुब्बियां है। दोस्तो ये ऐसी पनडुब्बियां होती है जिससे परमाणु हमला भी किया जा सकता है।

USA VS RUSSIA Military Comparison in Hindi
USA VS RUSSIA Military Comparison in Hindi

तो दोस्तो ये था अमेरिका और रूस के बिच का Military Comparison। एक तरफ अमेरिका टेक्नोलॉजी और अर्थव्यवस्था के मामले में आज दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश है वही दूसरी और रूस की सैन्य ताकद अमेरिका पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है, क्यों की एक तरफ जब अमेरिका, यूक्रेन पर हमला करने की वजह से अलग अलग sanctions लगा रहा था तब 1 डॉलर की किमत 140 रुबेल के करिब पहुंच छुकी थी लेकिन फिर भी रूसी सेना युद्ध के मैदान मैं डटी रही और कुछ ही दिनो मैं आज 1 डॉलर की किम्मत 60 रुपये हो चुकी है और अमेरिकी मुद्रा डॉलर, रुबेल के सामने कमजोर दिखाई देने लगी है।

दोस्तो आखिर मैं में बस इतना ही कहना चाहूंगा की ये दोनो देश कितने भी पावरफुल क्यूं ना हो लेकीन वार किसी भी ज़गड़े का समाधान नहीं होता है। क्यूं की अंत मैं इसमे नुकसान दोनो ही देशो के लोगों का और अपने देश के अर्थव्यवस्था का ही होता है।

तो दोस्तों ये था Russia VS United states Military Comparison. आपको वीडियो अच्छा लगा हो तो वीडियो को लाइक करें अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

India and Pakistan Military Comparison

Dear Readers, My name is Aditi Agarwal. I am very much passionate about reading and Writing. On Placify.in the website, you will find all kinds of comparison articles such as country, city, airport comparison, railway comparison, etc. I am just trying to share my knowledge with all of you. If you any questions then you can email me on [email protected]

1 thought on “USA VS RUSSIA Military Comparison in Hindi | America VS Russia in Hindi”

Leave a Comment