Pune Vs Hyderabad City Comparison in Hindi | Hyderabad VS Pune

Pune Vs Hyderabad City Comparison in Hindi | Hyderabad VS Pune

Pune Vs Hyderabad City Comparison in Hindi: दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम भारत की दो बड़ी Metro Cities हैदराबाद और पुणे सिटी का कम्पेरिजन करने वाले है। इस वीडियो में हम इन दोनो सिटीज के कॉस्ट ऑफ लिविंग से लेके फेमस फूड जैसे 10 से भी ज्यादा फैक्टर्स के आधार पर इन दोनो शहरों के बिच कम्पेरिजन करने वाले है

हैदराबाद शहर की बात करे, तो हैदराबाद शहर तेलंगाना राज्य की राजधानी है। हैदराबाद शहर का इतिहास कफी पुराना है। यहाँ पे कुतुबशाही, मुगल और निजामोने राज किया है। हैदराबाद सिटी मैं अनेको मस्जिद, चर्च, मंदिर और बाजार है और मेट्रो शहरों की रैंकिंग मैं भारत का छटा सबसे बड़ा शहर है। हैदराबाद शहर को मुहम्मद कुली कुतुब शाह ने 1589 मैं बसाया था।

वही दूसरी और oxford of the east से जाना जाने वाला पुणे शहर, महाराष्ट्र राज्य का एक सत्यंत महत्वपूर्ण शहर है। पुणे शहर, छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन और मराठा साम्राज्य के इतिहास का एक महत्वपूर्ण अंग है। पुणे महाराष्ट्र और भारत का एक अत्यंत महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्र भी है। यहाँ पे टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, भारत फोर्ज जैसे उत्पादन क्षेत्र के अनेको बड़े उद्योग स्थिति है और पिछले 20 सैलून मैं सबसे ज्यादा विकास करने वालों शहरों में पुणे शहर का नाम अव्वल स्थान पर आता है।

1. जीडीपी | GDP of Pune Vs Hyderabad

अगर जीडीपी की बात करे तो हैदराबाद सिटी की जीडीपी $75 बिलियन डॉलर्स के आस पास है और जीडीपी के मामले में भारत का छटा सबसे बड़ा शहर है। वही अगर पुणे शहर के जीडीपी की बात करे तो पुणे की जीडीपी $69 बिलियन डॉलर्स है और जीडीपी के मामले मैं भारत का सातवा सबसे बड़ा शहर है।

2. क्षेत्रफल | Area of Pune Vs Hyderabad

अगर क्षेत्रफल की बात करे से हैदराबाद शहर का कुल क्षेत्रफल 7,257 km2 है वही पुणे के मेगा सिटी का क्षेत्रफ़ल 7,256.46 km2 है।

बता दे 1947 मैं भारत के आजादी के बाद हैदराबाद राज्य जो तेलंगाना, महाराष्ट्र और कर्नाटक के भागों को मिलाके बना था। और यह राज्य भारत से अलग ही रहना चाहता था। 1948 तक यह राज्य हैदराबाद के निजाम के शासन में रहा। फिर सितंबर 1948 मैं भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन पोलो’ के द्वारा इसे भारत मैं शमिल कर लिया। फिर भी 1959 तक इस राज्य में इसकी अपनी खुदकी करेंसी याने की हैदराबादी रूपया ही चलता था। फिर1966 में इस राज्य को भंग करके आंध्र प्रदेश बना दिया गया था। जो की 2014 मैं दो हिसो मैं बाट दिया गया और नए राज्य को तेलंगाना का नाम दिया गया।

3. जनसंख्या | Population of Pune Vs Hyderabad

जनसंख्या की बात करे तो हैदराबाद की जनसंख्या 1.1 करोड के है और जनसंख्या के ममले मैं मुंबई, दिल्ली और बंगलौर के बाद भारत का चौथा सबसे बड़ा शहर है। वही पुणे शहर की आबादी 70 लाख के आस पास है और महाराष्ट्र का दूसरा और भारत का नौव्वा सबसे बड़ा शहर है।

4. Cost of living of Pune Vs Hyderabad

अगर कॉस्ट ऑफ लिविंग की बात करे टू फूड, कपड़े, एंटरटेनमेंट और होसिंग के मामले मैं हैदराबाद पुणे से काफी सस्ता है। सिटी के सेंटर मैं एक रूम का औसत मासिक किराया हैदराबाद में 7000 से 8000 रुपये होता है वही पुणे में 17 से 20,0000 रूपये होता है।

5. फेमस फ़ूड | Famous food of Pune Vs Hyderabad

चलिये दोस्त अब कुछ खाने पिने की बात करते हैं।

हैदराबाद मैं आपको हैदराबादी बिरयानी, हैदराबादी हलीम, बोटी कबाब, क़ुबानी-का-मीठा, मिर्ची का सालन, निहारी, हैदराबादी 65, मुर्ग दो प्याज़ा, गोश्त पसिंदे, शिरखुरमा, और कीमा समोसा खाने को मिला।

वही पुणे मैं आपको पुनेरी मिसल, भाकरवाड़ी, कांदा पोहा, उपमा, वड़ा पाव, पीठल भाकर, पाव भाजी, दाबेली, साबूदाना खिचड़ी और थालीपीठ खाने को मिल सकता है।

Hyderabad VS Pune city comparison

Hyderabad VS Pune city comparison

6. सार्वजनिक परिवहन | Public Transport of Pune Vs Hyderabad

अगर परिवहन व्यवस्था की बात करे से हैदराबाद में आप एसी बसेंस, निजी वाहन और मेट्रो का इस्तमाल कर सकते हैं। वही पुणे मैं आपको नॉन एसी बसेंस और रिक्शा पे निर्भर रहेना पड सकता है। पुणे मैं मेट्रो का काम अभी तक अंडर कंस्ट्रक्शन है, और कहा जाता है की 2023 तक यहां की 2 मेट्रो लाइन ऑपरेशनल हो जाएगी। हलाकि अभी कुछ ही महीनो पहले यहाँ 12 किमी की एक मेट्रो पूरी तरह से स्टार्ट हो चुकी है लेकिन इसका कोई भी असर पुणे के ट्रैफिक पे दिखाई नहीं दे रहा है।

7. हवाई अड्डा | Airports of Pune Vs Hyderabad

एयरपोर्ट की बात करे से हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट इंडिया का छटा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। यहाँ पे पिछले साल 2.1 करोड़ यात्रियों का आना जाना रहा। वही पुणे का पुणे हवाई अड्डा भारत का नौव्वा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है यहाँ पे पिछले साल 2021 में 91 लाख यात्रियों का आना जाना रहा।

8. रोजगार के अवसर| Job Opportunties of Pune Vs Hyderabad

दोस्तो अगर नौकरी के अवसर की बात करे हैदराबाद में आपको आईटी और फार्मा से संबंधित नौकरियां आसान से मिल जाएगी। वही पुणे में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में नौकरी के अवसर ज्यादा है। और पिछले कुछ सालों मैं इस शहर में आईटी उद्योग का भी अच्छा खासा विस्तार हुआ है। पुणे शहर मैं भारत की सबसे ज्यादा 212 सॉफ्टवेयर कम्पनिया है। वही हैदराबाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है जहां पे 97 सॉफ्टवेयर कम्पनियाँ हैं।

9. धर्म | Religious people living in Pune Vs Hyderabad

अगर धर्म की बात करे तो हैदराबाद मैं 64.93% हिंदू धर्म, 30.13% इस्लाम, 2.75% ईसाई और दूसरे धर्म के लोग रहते हैं। वही पुणे मैं 79.43% हिंदू धर्म, 11.03% इस्लाम, 3.94% बौद्ध धर्म, 2.45% जैन धर्म, 2.17% ईसाई और 1% दुसरे धर्म के लोग यहाँ रहते हैं।

10. साक्षरता दर | Literacy rate of Pune Vs Hyderabad

दोनो शहरों की साक्षरता दर की बात करे से हैदराबाद का साक्षरता दर 82.86% है वही पुणे शहर का साक्षरता दर 86.15% है।

11. भाषाएं | Languages Spoken in Pune Vs Hyderabad

अगर भाषाओं की बात करे तो तेलुगु और उर्दू हैदराबाद की आधिकारिक भाषा है और तेलुगु यहाँ पे सबसे ज्यादा बोली जातो है। इसके अलवा यहां पे हिंदी, मराठी, उड़िया, तमिल, बंगाली और कन्नड़ भाषा का भी इस्तमाल किया जाता है।

आपको बता दे हैदराबाद मैं बोली जाने बोली हिंदी, उत्तर भारत की हिंदी से काफी अलग है। यह भाषा उर्दू, तेलुगु और हिंदी का मिश्रण है। अगर आप हैदराबाद मैं नए हो तो इसे समझने में आपको थोड़ी बहुत मुश्किल तो हो सकती है।

वही मराठी पुणे मैं सबसे ज्यादा बोली ज्याति है और मराठी यहाँ की आधिकारिक भाषा भी है। मराठी के अलावा यहां पे हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती भाषा बोलने वाले लोग भी रहते हैं।

12. पर्यटन स्थल | Tourist spots of Pune Vs Hyderabad

चलिए दोस्तो अब कुछ घुमने फिरने की बात करे है।

हैदराबाद मैं आप चारमीनार, गोलकोंडा किला, रामोजी फिल्म सिटी, हुसैन सागर झील, बिरला मंदिर, मक्का मस्जिद, कुतुब शाही मकबरा, नेहरू जूलॉजिकल पार्क, स्नो वर्ल्ड और चौमहल्ला पैलेस जैसे जगोंपे घुमने जा सकता है।

वही पुणे मैं आप आगा खान पैलेस, शनिवार वाड़ा, सिंहगढ़ किला, चतुरश्रृंगी मंदिर, दगदुशेठ हलवाई गणपति मंदिर, सारस बाग, लोहगढ़ किला, लवासा औरलोनावला जैसी जगपोनपे घुमने जा सकता हो।

तो दोस्तों आपको कौनसा शहर ज्यादा अच्छा लगा हैदराबाद या फिर पुणे कमेंट बॉक्स मैं जरूर लिखे।

दोस्तों अगर आपको Pune Vs Hyderabad City Comparison in Hindi इस आर्टिकल मैं कुछ अपडेट चाहते हो तो निचे कमेंट मैं जरूर बताइये।

आप Mumbai Vs Bangalore City Comparison इस लिंक पे क्लिक करके इन दोनों शहरों के बिच का भी comparison पढ़ सकते हो।

Dear Readers, My name is Aditi Agarwal. I am very much passionate about reading and Writing. On Placify.in the website, you will find all kinds of comparison articles such as country, city, airport comparison, railway comparison, etc. I am just trying to share my knowledge with all of you. If you any questions then you can email me on [email protected]

3 thoughts on “Pune Vs Hyderabad City Comparison in Hindi | Hyderabad VS Pune”

Leave a Comment