New York Airport VS Paris Airport Comparison in Hindi | Paris vs NYC Airport

New York Airport VS Paris Airport Comparison in Hindi | Paris vs NYC Airport

New York Airport VS Paris Airport Comparison in Hindi: आज की इस Airport Comparison स्पेशल आर्टिकल में हम दुनिया के 2 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट और पेरिस एयरपोर्ट का Comparison करने वाले है।

न्यू यॉर्क का जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट 1948 में शुरू हुआ था यह एयरपोर्ट न्यू यॉर्क सिटी से 26 km दूर जमैका एरिया में स्तिथ है पहले इस एयरपोर्ट को Idlewild Airport के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में 1969 में अमेरिका के 35 वे राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की हत्या के बाद उनके सम्मान में इस एयरपोर्ट का नाम जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखा गया।

वही दूसरी तरफ पेरिस सिटी के चार्ल्स दी गॉल एयरपोर्ट 1974 में शुरू हुआ था यह एयरपोर्ट पेरिस सिटी से सेंटर से 23 km दूर रॉयसी इन फ्रांस एरिया में स्तिथ है इसीलिए इस एयरपोर्ट को रॉयसी एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाना जाता है।

न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट पेरिस एयरपोर्ट
देश अमेरिका फ्रांस
एयरपोर्ट
का नाम
जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट चार्ल्स दी गॉल एयरपोर्ट
स्थान जमैका रॉयसी इन फ्रांस
ओनर City of New York Groupe ADP
आरंभ 1948 1974
हब अमेरिकन एयरलाइंस
डेल्टा एयरलाइंस
एयर फ्रांस

एयरपोर्ट टर्मिनल | Airport Terminals of New York Airport VS Paris Airport

दोस्तों Comparison की शुरूआत एयरपोर्ट्स के टर्मिनल्स से करते है , न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट पे कुल मिलाके 8 टर्मिनल के साथ 128 गेट्स है लेकिन इन 8 टर्मिनल्स में से 6 टर्मिनल्स ही इस्तेमाल में लिए जाए है क्योंकी पुराने टर्मिनल्स में से टर्मिनल 3 और टर्मिनल 6 को अभी पूरी तरह से बंद किया जा चूका है।

वही पेरिस एयरपोर्ट पे 3 टर्मिनल्स है टर्मिनल 1, टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 बता दे की पेरिस के टर्मिनल 2 को 7 सब टर्मिनल्स में बाँट दिया गया है।

न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट पेरिस एयरपोर्ट
एयरपोर्ट टर्मिनल   6 टर्मिनल और 128 गेट्स 3 टर्मिनल्स

पैसेंजर्स हैंडलिंग कैपेसिटी | Passenger Handling Capacity of New York Airport VS Paris Airport

न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट की Anual Passenger Handling Capacity 7 करोड़ के आस पास है वही पेरिस एयरपोर्ट की Anual Passenger Handling Capacity 8 करोड़ के आस पास है। बता दे पेरिस एयरपोर्ट पर अभी टर्मिनल 4 का काम चल रहा है, टर्मिनल 4 के बनने के बाद इस एयरपोर्ट की Passenger Handling Capacity 12  करोड़ तक हो जाएगी।

न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट पेरिस एयरपोर्ट
पैसेंजर्स हैंडलिंग कैपेसिटी 7 करोड़ 8 करोड़

एयरपोर्ट एरिया | Airport Area of New York Airport VS Paris Airport

अगर एयरपोर्ट एरिया की बात करे तो न्यूयॉर्क सिटी का जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टोटल 2351 हेक्टर्स यानी 5810 एकर्स में फैला हुआ है।
वही पेरिस का चार्ल्स दी गॉल एयरपोर्ट कुल मिलाके 3238 हेक्टर्स यानी की 8000 एकर्स  में फैला हुआ है बता दे एरिया के मामले में यह एयरपोर्ट दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा एयरपोर्ट है।

न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट पेरिस एयरपोर्ट
एयरपोर्ट एरिया 2351 हेक्टर्स (5810 एकर्स) 3238 हेक्टर्स (8000 एकर्स)

पैसेंजर्स ट्रैफिक | Passenger Traffic of New York Airport VS Paris Airport

दोस्तों अगर पैसेंजर्स ट्रैफिक क बात करे तो पिछले साल 2019 में न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट पे कुल मिलाके 6.19 करोड़ पैसेंजर्स का आना जाना रहा था और पैसेंजर्स ट्रैफिक के मामले में दुनिया का इक्कीसवा और अमेरिका का छठा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है।

वही पेरिस एयरपोर्ट पे पिछले साल 2019 में 7.6 करोड़ पैसेंजर्स का आना जाना रहा था और पैसेंजर्स ट्रैफिक के मामले में यह एयरपोर्ट दुनिआ का दसवा और फ्रांस का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है।

न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट पेरिस एयरपोर्ट
पैसेंजर्स ट्रैफिक 6.19 करोड़ 7.6 करोड़

एयरपोर्ट रनवे | Airport Runways of New York Airport VS Paris Airport

अगर दोनों एयरपोर्ट के रनवेज की बात करे तो न्यू यॉर्क एयरपोर्ट कुल मिलाके 4 रनवेज है जिसमे से रनवे नंबर 13R/31L सबसे लम्बा रनवे है जिसकी कुल लंबाई 4.42 किमी है।

वही पेरिस एयरपोर्ट पे भी 4 ही रनवे है और रनवे नंबर 08/26R इस एयरपोर्ट का सबसे लम्बा रनवे है जिसकी कुल लम्बाई 4.2 किमी है।

न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट पेरिस एयरपोर्ट
एयरपोर्ट रनवे 4 रनवेज 4 रनवेज

ऐटीसी | ATC of New York Airport VS Paris Airport

ऐटीसी यानी की एयर ट्रैफिक कंट्रोल के टावर की हाइट की बात करे तो न्यू यॉर्क एयरपोर्ट के ऐटीसी टावर की हाइट 97.54 मीटर्स है वही पेरिस एयरपोर्ट के ऐटीसी टावर की हाइट 90 मीटर्स के आस पास है।

न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट पेरिस एयरपोर्ट
ऐटीसी 97.54 मीटर्स 90 मीटर्स

एयरक्राफ्ट्स मूवमेंट | Aircraft Movement of New York Airport VS Paris Airport

एयरक्राफ्ट्स मूवमेंट्स यानी की कितनी फ्लाइट्स एयरपोर्ट पर लैंड और कितनी फ्लाइट्स से टेक ऑफ कर रही है तो बता दे न्यू यॉर्क एयरपोर्ट पे 2019 में 4,55,529 एयरक्राफ्ट्स का आना जाना रहा था यानी की प्रति दिन 1248 फ्लाइट्स का आना जाना रहा।

वही पेरिस एयरपोर्ट के चार्ल्स दी गॉल एयरपोर्ट पे 2019 में 4,98,175 फ्लाइट्स का आना जाना रहा यानी की प्रतिदिन औसतन यहाँ पे 1365 फ्लाइट्स का आना जाना रहा।

न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट पेरिस एयरपोर्ट
एयरक्राफ्ट्स मूवमेंट 4,55,529 एयरक्राफ्ट्स 4,98,175 फ्लाइट्स

 


आईऐटीऐ | IATA of New York Airport VS Paris Airport

IATA कोड यानि की इंटरनेशनल एयर ट्रैफिक एसोसिएशन कोड की बात करे तो न्यू यॉर्क एयरपोर्ट का IATA कोड JFK है और वही पेरिस एयरपोर्ट का IATA कोड CDG है।

न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट पेरिस एयरपोर्ट
आईऐटीऐ JFK CDG

कार्गो (मेट्रिक टन) | Cargo Handling capacity of New York Airport VS Paris Airport

कार्गो ट्रैफिक यानी की माल अवा-गमन की बात करे तो न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट पे पिछले साल 2019 में 12.6 लाख टन से भी ज्यादा माल की यातायात हुई और कार्गो ट्रैफिक के मामले में यह दुनिया का 22 वा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है।

वही पेरिस एयरपोर्ट पे 2019 में 21.5 लाख टन माल की यातायात हुई और कार्गो ट्रैफिक के मामले में दुनिया का ग्यारहवा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है !

न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट पेरिस एयरपोर्ट
कार्गो (मेट्रिक टन 12.6 लाख टन 21.5 लाख टन

एयरपोर्ट रैंकिंग | Airport Ranking of New York Airport VS Paris Airport

दोस्तों अगर एयरपोर्ट रैंकिंग की बात करे तो Skytrax रिव्यु एंड रेटिंग वेबसाइट के मुताबिक न्यू यॉर्क एयरपोर्ट पूरी दुनियां में 74th नंबर पर है, वही पेरिस एयरपोर्ट इसी लिस्ट में 30 वे नंबर पर है आपको बता दे की यही एयरपोर्ट रैंकिंग, फ्लाइट स्केडुल, पैसेंजर्स एयरपोर्ट फैसिलिटीज और एयरपोर्ट क्लीनलीनेस जैसे फैक्टर्स के आधार पर तय की जाती है।

न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट पेरिस एयरपोर्ट
एयरपोर्ट रैंकिंग 74th 30th

बिसिएस्ट ट्रेवल रूटस | Busiest Travel Routes 

चलिए दोस्तों अब आखिर में इन दोनों एयरपोर्ट्स के बिसिएस्ट ट्रेवल रूटस के बारे में जान लेते है।

न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट के टॉप 10 बिसिएस्ट इंटरनेशनल ट्रेवल रूट में लंदन, पेरिस, मेक्सिको सिटी, सेंटो डोमिंगो, सैंटियागो, एम्सटरडैम, मिलान, मैड्रिड, फ्रैंकफुर्ट और सियोल सिटी शामिल है।

वही पेरिस एयरपोर्ट के टॉप 10 बिसिएस्ट इंटरनेशनल ट्रेवल रूटस में न्यूयॉर्क, दुबई, मॉन्ट्रियल, शंघाई, लॉस एंजेलिस, तेल अवीव,अल्जीयर्स, अटलांटा, डोहा  और बीजिंग जैसे सहर शामिल है।

न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट पेरिस एयरपोर्ट
बिसिएस्ट ट्रेवल रूटस लंदन,

पेरिस,

मेक्सिको सिटी,

सेंटो डोमिंगो,

सैंटियागो,

एम्सटरडैम,

मिलान,

मैड्रिड,

फ्रैंकफुर्ट

और सियोल

न्यूयॉर्क,

दुबई,

मॉन्ट्रियल,

शंघाई,

लॉस एंजेलिस,

तेल अवीव,

अल्जीयर्स,

अटलांटा,

डोहा

और बीजिंग


तो दोस्तों आपको कौनसा एयरपोर्ट अच्छा लगा न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट या पेरिस एयरपोर्ट, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

Dear Readers, My name is Aditi Agarwal. I am very much passionate about reading and Writing. On Placify.in the website, you will find all kinds of comparison articles such as country, city, airport comparison, railway comparison, etc. I am just trying to share my knowledge with all of you. If you any questions then you can email me on [email protected]

Leave a Comment