Top 8 Busiest Airport in India in Hindi | Top 8 Largest Airport in Hindi

Top 8 Busiest Airport in India in Hindi | Top 8 Largest Airport in Hindi

Top 8 Busiest Airport in India in Hindi: आजकल एयर ट्रैवल बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया है। एविएशन इंडस्ट्री का किसी भी देश की इकॉनमी की ग्रोथ में बड़ा रोल होता है। पिछले कुछ दशकों से भारत की एविएशन मार्केट में बहुत तरक्की की है। भारत में आज 487 एअरपोर्ट हैं, जिनमें से 137 एयर पोर्ट्स एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया मैनेज करती है। भारत में 29 इंटरनैश्नल एअरपोर्टस्, 3 सिविल एन्क्लेव, 10 कस्टम  एयरपोर्ट्स, 4 सिविल इन्क्लेव और 103 डोमेस्टिक एअरपोर्ट से 23 सिविल एन्क्लेव है। आज भारत की एविएशन मार्केट यूएस और चाइना के बाद दुनिया में तीसरे नंबर पर है।

आज में आपको Top 8 Busiest Airport in India in Hindi बताने वाला हूँ। तो हमरा यह आर्टिकल आखिर तक जरूर पढ़े।

8. डैबोलिम एअरपोर्ट गोआ | Goa Airport Information in Hindi

Goa airport
Goa airport

पुर्तगलियों द्वारा 1955 में बनाया गया यह एअरपोर्ट शायद भारत का सबसे सुन्दर एअरपोर्ट है। ये एअरपोर्ट वास्को द गामा से 4 किलोमीटर दूर डैबोलिम में स्तिथ है और लगभग 1800 एकड़ एरिया में फैला हुआ है। नागरिक हवाई अड्डा होने के साथ साथ ये भारतीय नेवी के हवाई अड्डे के रूप में भी कार्य करता है। इसका नया टर्मिनल जो 2013 में बना था, हर साल 7.6 मिलियन यात्रियों की अपनी चरम क्षमता पर कार्य कर रहा है। 2017 में यहाँ से 50,000 उड़ाने संचालित हुई थी। ये भारत का आठवां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। 2021-22 मैं 51,33,851 पैसेंजर्स और 39,601 एयर क्राफ्ट को हैंडल किया गया।

7. सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एअरपोर्ट | Ahemedabad

Airport Information in Hindi

सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एअरपोर्ट
सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एअरपोर्ट

सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एअरपोर्ट, अहमदाबाद से नौ किलोमीटर दूर हंसोल में है। ये एअरपोर्ट भारत के टॉप 10 busiest एअरपोर्ट में सातवें नंबर पर आता है। ये एअरपोर्ट 26 जनवरी 1991 को ओपन हुआ था और ये 4.5 किलोमीटर के एरिया में फैला हुआ है। इसमें 3.5 मीटर का एक सिंगल रनवे है। टर्मिनल 1 डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए और टर्मिनल 2 इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए यूज़ होता है। 2021-22 में इस एअरपोर्ट पर 56,70,896 पैसेंजर्स और 40,209 एयरक्राफ्टस के मूवमेंट को मैनेज किया गया। इस एअरपोर्ट को 2017 में एशिया का मोस्ट इंप्रूव्ड एअरपोर्ट का अवॉर्ड मिल चुका है।

6. चेन्नई इंटरनेशनल एअरपोर्ट | Chennai Airport Information in Hindi

चेन्नई इंटरनेशनल एअरपोर्ट
चेन्नई इंटरनेशनल एअरपोर्ट

चेन्नई एअरपोर्ट 1942 में ओपन हुआ था। इसका पुराना नाम madras airport था। ये चेन्नई शहर से 21 किलोमीटर दूर Tirusulam मैं लोकेटेड है और 1323 एकड़ एरिया में फैला हुआ है। टर्मिनल 1 कार्गों के लिए, टर्मिनल 2 डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए, टर्मिनल 3 इंटरनैश्नल अराइवल्स और टर्मिनल 4 इन्टरनैशनल डिपार्चर के लिए है। 2021-22 में यहाँ 55,33,301 यात्रियों और 91,609 औरक्राफ्ट के मूवमेंट को हैंडल किया गया। इस एअरपोर्ट का सबसे पहले ISO 9001 – 2000 सर्टिफिकेट मिला था। इस रिपोर्ट की एक और खास बात है वो है इसका वर्टिकल गार्डन जो 400 मिलियन रुपए की लागत से बना है। और यहाँ पर 40 अलग अलग किस्मों के प्लांट्स है। ये वर्टिकल गार्डन टर्मिनल से बहुत सुन्दर दिखता है। ये एयरपोर्ट भारत के सबसे व्यस्त एअरपोर्ट में छठे नंबर पर है।

5. नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एअरपोर्ट कोलकाता | Kolkata Airport Information in Hindi

नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एअरपोर्ट पूर्वी भारत का सबसे बड़ा और भारत का पांचवां सबसे व्यस्त एअरपोर्ट है। ये एअरपोर्ट 1924 में ब्रिटिश रूल के समय से बना था। ये कोलकाता से 15 किलोमीटर दूर दमदम में लोकेटेड है। इसलिए इसे कलकत्ता एअरपोर्ट और दमदम एअरपोर्ट भी कहते हैं। पर बाद में इसका नाम बदलकर फ्रीडम फाइटर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर रख दिया गया था। ये एअरपोर्ट 1641 एकड़ के एरिया में फैला हुआ है। 2021-22 में यहाँ से 1,10,36,108 पैसेंजर्स और 72,170 aircrafts के मूवमेंटस को हैंडल किया गया। इस एअरपोर्ट ने 2014 और 15 में एशिया पैसिफ़िक में बेस्ट इम्प्रूव एअरपोर्ट का टाइटल जीता और 2020 में बेस्ट एअरपोर्ट बाय हाइजिन मेजर का अवॉर्ड भी जीता था।

4. राजीव गाँधी इंटरनेशनल एअरपोर्ट हैदराबाद | Hyderabad  Airport Information in Hindi

ये एअरपोर्ट 2008 से यात्रियों को सेवाएं दे रहा है। पहले इसका नाम बेगमपेट एअरपोर्ट था, जो बाद में बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के नाम पर रख दिया गया। ये देश का चौथा सबसे व्यस्त एअरपोर्ट है। आरजीआइ साउथ हैदराबाद से 24 किलोमीटर दूर शमशाबाद में लोकेटेड है और ये 5495 एकड़ में बना और एरिया वाइज भारत का सबसे बड़ा एअरपोर्ट है। इस एअरपोर्ट पर 1 पैसेंजर टर्मिनल, 1 कार्गों टर्मिनल और 2 रनवे हैं। 2021-22 में यहाँ से 1,24,29,796 पैसेंजर्स और 1,13,926 एअरक्राफ्ट का मूवमेंट हुआ। 2009 में यहाँ पर जीएमआर एविएशन ऐकैडैमि की स्थापना हुई थी, जिसमें एअरपोर्ट ऑपरेशन्स रिलेटेड ट्रेनिंग दी जाती है।

3. कैम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट | Banglore Airport Information in Hindi

कैम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट भारत का तीसरा सबसे व्यस्त एअरपोर्ट है। इसे बेंगलुरु इंटरनेशनल एअरपोर्ट भी कहा जाता है। बेंगलुरु एअरपोर्ट 2008 में बेंगलुरु शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर देवनहल्ली में ओपन हुआ था। इस हवाई अड्डे पर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए एक ही टर्मिनल है। यहाँ एक कार्गों विलेज और एक कार्गों टर्मिनल है। यहाँ से 2020-21 में लगभग 1,62,87,097 यात्रियों को हैंडल किया गया और 1,48,014 एयरक्राफ्ट का मूवमेंट हुआ था। बी एल आर में कुछ एडिशनल फैसिलिटीज भी है जैसे की केटरिंग सर्विस, फ्लाइट प्लानिंग रूम्स ,और वीआइपी लाउंज फॉर ट्रैवेलर्स। इसका नाम बैंगलोर के फाउंडर केम्पेगोव्दा के नाम पर रखा गया है। ये कर्नाटक का पहला पूरी तरह से सोलर एनर्जी से ऑपरेट होने वाला एअरपोर्ट है। जिसके एक्सटेंशन का काम भी चल रहा है। इसके कंप्लीट होने के बाद यहाँ हर साल 55 बिलियन यात्रियों को हैंडल किया जा सकेगा।

2. छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एअरपोर्ट | Mumbai  Airport Information in Hindi

मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एअरपोर्ट ब्रिटिश रूल के समय 1942 में ओपन हुआ था और आज भारत का दूसरा सबसे व्यस्त एअरपोर्ट है। ये एअरपोर्ट 1850 एकड़ याने की 750 हेक्टेयर में फैला हुआ है। 1999 में इस एअरपोर्ट का नाम सहारा एयरपोर्ट से छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एअरपोर्ट कर दिया गया। यहाँ से लगभग 2021-22 में 2,17,47,892 पैसेंजर्स और 7,70,953 कार्गों टनेज और 1,86,186 एकक्राफ्ट को हैंडल किया गया। यात्रियों को अच्छा अनुभव देने के कारण इसे सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का नाम भी दिया गया है। इस एअरपोर्ट पर टी – 2 टर्मिनल पर जीवीके न्यू संग्रहालय हैं, जिसमें भारत के हवाई अड्डों के इतिहास को प्रदर्शित करने वाली 5000 से अधिक प्रदर्शनीय है। इसके दोनों टर्मिनल्स है, टी वन डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए और टीटू इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए और दो क्रोसिंग रनवे है। 2020 में इस एअरपोर्ट को एशिया पैसिफ़िक में बेस्ट एअरपोर्ट का अवार्ड मिला था।

1. इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एअरपोर्ट दिल्ली | Delhi Airport Information in Hindi

आईजीआई एअरपोर्ट भारत का सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त एअरपोर्ट है। आइजीआइ 1960 में ओपन हुआ था। ये 5106 एकड़ में फैला हुआ है। 2021-22 में इस हवाईअड्डे ने 3,93,39,999 यात्रियों, 3,19,571, एकक्राफ्टस और 9,24,343 कार्गों टनेज को हैंडल किया। सीटिंग कपैसिटी के हिसाब से एअरपोर्ट 36,11,181 सीट्स के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एअरपोर्ट है। यहाँ पे कुल ४ टर्मिनल्स है। बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए यहाँ पर टर्मिनल 4,5,6 बनाए जाने की भी योजना है। ये दिल्ली की एअरपोर्ट एक्सप्रेस ओरेंज लाइन और राष्ट्रीय राजमार्ग 48 द्वारा मिडल दिल्ली से जुड़ा हुआ है। क्योंकि ये पालम में लोकेटेड है इसलिए इसे पालम एअरपोर्ट भी कहते हैं। ये एअरपोर्ट,  एअरपोर्ट, कलैबरेटिव, डिसिशन मेकिंग ऐडवान्स सिस्टम यूज़ करता है। ये सिस्टम फ्लाइट्स की समय से लैंडिंग और टेकऑफ करवाने में हेल्प करता है।

ये थे Top 8 Busiest Airport in India in Hindi से आप इनमें से कौन कौन से एअरपोर्ट पर गए हैं? और आपको सबसे अच्छे एअरपोर्ट कौन सा लगता है? कमेंट सेक्शन मैं जरूर बताइये।

Also Read,

Mumbai Airport VS Delhi Airport

Pune Vs Hyderabad City Comparison

Dear Readers, My name is Aditi Agarwal. I am very much passionate about reading and Writing. On Placify.in the website, you will find all kinds of comparison articles such as country, city, airport comparison, railway comparison, etc. I am just trying to share my knowledge with all of you. If you any questions then you can email me on [email protected]

Leave a Comment