Walmart Vs Alibaba Comparison in Hindi | Alibaba VS Walmart Comparison

Walmart Vs Alibaba Comparison in Hindi | Alibaba VS Walmart Comparison

Walmart Vs Alibaba Comparison in Hindi: आज के इस वीडियो मैं अमेरिका की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी वालमार्ट को चीन की सबसे बड़ी e-commerce और रिटेल कंपनी अलीबाबा के साथ कंपेर करेंगे और जानेंगे की आने वाले सैलून में कौनसी कंपनी रहेगी सबसे आगे।

Walmart

सबसे पहले बात करते है वालमार्ट कंपनी की,

वॉलमार्ट कंपनी आज रिटेल मार्केटिंग में दुनिया भर मे छायी हुई है और जब भी आप इसकी सफलता की कहानी सुनेंगे तब ये आपको किसी मनगढ़ंत कहानी जैसे लगेगी पर असल में ऐसा नही है क्योंकि वॉलमार्ट(walmart) कंपनी के मालिक sam walton ने इस कंपनी को बनाने और खड़ा करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की है । sam walton ने 1960 के दशक में बढ़ती मंहगाई को देखकर एक ऐसे retail market को बनाने का सोचा जिसमे हर घरेलू चीजे मौजूद होंगी, जिससे ग्राहक को तरह तरह की चीजों को खरीदने के लिए अलग अलग दुकान पर न जाकर एक ही दुकान पर सस्ते rate में मिल जायेंगी । और इसीलिए sam walton ने 1962 में वॉलमार्ट कंपनी की शुरवात की थी। सैम के सस्ते सामान उपलब्ध करवाने की वजह से Walmart ने अमेरिका में अच्छी खासी पहचान बना ली ।

Walmart की पहली store की सफलता के बाद सैम एक के बाद एक वॉलमार्ट स्टोर अमेरिका में खोलते गए । साल 1970 में वॉलमार्ट कंपनी काफी मशहूर हो गयी । मशहूर नाम का औदा हासिल करने के बाद कंपनी की आर्थिक स्थिती और व्यापार काफी मजबूत हो गया और साथ ही सॅम ने घरेलु चीजें कम दाम मैं देने का अपनाया अपना फार्मूला कभी नहीं बदला। एक बार रिटेल स्टोर में अपनी कामियाबी हासिल करने के बाद सैम नए-नए क्षेत्र में अपना व्यापार बढ़ाने लगे और इसी कड़ी में उन्होंने अमेरिका मैं अलग अलग जगहों पे ‘सैम’स क्लब’ और वालमार्ट सुपर स्टोर स्टार्ट करना शुरू किया। उन्होंने पहली बार अमेरिका के बाहर, मेक्सिको में अपना Walmart स्टोर खोला था।

दोस्तो इस कंपनी ने साल दर साल, एक-एक कदम चलकर व्यापार की दुनिया में कामयाबी हासिल कर ली और आज 2023 के आकड़ों के अनुसार वालमार्ट के 24 देशों मैं 10,500 stores है।

जब सैम ने इस काम की शुरुआत की तब इनके सभी दोस्त, ये सोचते थे कि, कम दाम में ज्यादा सर्विस देना नामुमकिन हैं । लेकिन यही चीज़ सैम की सफलता का राज बनी. सैम ने अपने स्टोर में कम दाम पर चीजे बेचकर अच्छी सुविधाएँ भी दी. सैम का यह बिजनेस इतनी तेजी से फैलने लगा की उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी । सुविधाओं के लिए बनाये गए असूलों और सस्ते दामों की वजह से उन्हें अमेरिका के सबसे बड़े नागरिक सम्मान “Presidential Medal of Freedom” से नवाजा गया। यह अवार्ड उनको साल 1992 के वर्तमान राष्ट्रपति जॉर्ज बुश द्वारा दिया गया था।

सैम वॉल्टन हमेशा यह कहते थे कि “लोगों की बचत करने में मदद करे जिससे वो अच्छी ज़िन्दगी जी पाए.” और यही वह राज़ हैं जिससे हम वो बन पाए जो हम बनना चाहते थे।

राष्ट्रपति द्वारा सम्मान पाए जाने के बाद 5 अप्रैल 1992 को सैम वॉल्टन ने दुनिया को अलविदा कह दिया लेकिन उनकी सोच आज भी जिंदा हैं. और Walmart आज रिटेल इंडस्ट्री में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हैं।

Alibaba

ये तो बात हो गयी वालमार्ट की अब बात करते है अलीबाबा की, दोस्तों अपने कभी ना कभी Alibaba company का नाम तो सुना ही होगा, बचपन मे हम हमेशा इसी नाम से अलीबाबा चालीस चोर की कहानिया और serial को सुनते और देखते थे मगर ये वो अलीबाबा नहीं है और ये अलीबाबा चालीस चोर से बिलकुल अलग है और अगर आप थोड़ा बहोत इंटरनेट का इस्तेमाल करते होंगे या फिर कई तरह के न्यूज़ पेपर या न्यूज़ देखते होंगे तो आपने Alibaba Groups,अली एक्सप्रेस या फिर Alibaba.com के बारे कही ना कही to सुना ही होगा।

अलीबाबा एक, चीन की और दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स (E-Commerce) कंपनी मानी जाती है। अलीबाबा मुख्य रूप से Amazon और E-Bay की तरह और थोड़ी बहोत Reliance की तरह काम करने वाली एक बहुत बड़ी कंपनी है । इसे पूरी दुनिया में व्यापर से व्यापर, व्यपारी से उपभोक्ता और उपभोक्ता से उपभोक्ता को जोड़े रहने के लिए बनाया गया है ।

आपको बता दे की Alibaba Company को 28 June 1999 में जैक मा और उनके दोस्तों ने मिलकर शुरू की थी । जैक मा Alibaba Group के को-फाउंडर हैं और चीनी व्यापार के लिए एक जाने माने राजदूत भी माने जाते हैं।

अपनी Alibaba कंपनी बनाने के साथ साथ उन्होंने कई टेक और ई-कॉमर्स firms में निवेश किया है, जिसमें Lazada, YCloset, Tokopedia, Shiji, Intime Retail Group जैसी बहोत सी कम्पनियो में जैक माँ ने निवेश किया है । साथ ही इस बिच उन्हें एक बाद अमेरिका जाने का भी मौका मिला और वहा पहुंचने के बाद जैक मा को इंटरनेट से संबधित बहोत सी बाते पता लगी. जब वे इंटरनेट पर अलग अलग व्यापर के बारे में खोज रहे थे तब उन्हें यह पता चला की online स्टोर पर बहुत ही कम chinese products मौजूद है और वही बहुत सारी european व्यापारी कंपनिया इंटरनेट पर है, इसी को ध्यान में रखते हुए जैक मा ने अपने खुदकि वेबसाइट को शुरू किया जिसका नाम था chinapages.com.

Chainapages.com एक ऐसी वेबसाइट थी जिसमे चीन का हर व्यापारी अपने कंपनी का नाम और उसके कई सारे product इंटरनेट पर डाल सकता था मगर उस वक़्त Internet का इस्तेमाल बहोत कम लोग किया करते थे और इंटरनेट की ज्यादा कीमत की वजह से जैक मा को भी बिजिनेस बंद करना पड़ा ।

इस बिजिनेस में असफल होने के बाद जैक मा ने Ministry Of Foreign and Trade And Economic corporation में काम करना शुरू किया । और इस ही सरकारी विभाग में चीन में एक Chinamarket.com से एक E-Commerce Website शुरू की थी, लेकिन बहोत ज्यादा Government Involvement की वजह से वो इतनी सफल नहीं हो पाई। इसी को देखते हुए जैक मा ने 1999 में Alibaba नाम से एक private company शुरू की । उस वक़्त इंटेरेट चीन में अच्छी तरह फ़ैल चूका था और साथ ही Softbank और Goldman Sachs(गोल्डमैन साक्स) ने किये investment की वजह से Alibaba को एक ऊंची उड़ान मिल गई। बाद मैं धीरे धीरे जैक माँ ने alibaba group के अंदर बहोत साडी अलग अलग companies जैसी की Taobao, TMall, eTao, Alibaba Cloud Computing, AliExpress, Alipay की शुरवात की और उन्हें successful भी बनाया और आज जैक मा चीन के चौथे और एशिया के छठे सबसे अमिर इंसान के पायदान पर खड़े है।

दोस्तो अब बात करते है walmart और अलीबाबा में कुछ अंतर की?

दोस्तो walmart एक american company है जिसकी स्थापना 1962 में की गई थी और अलीबाबा जैक मा द्वारा बनाई गई chinese कंपनी है जिसकी स्थापना 1999 में की गई थी।

दोस्तो walmart एक retail store है जो लोगो को सामान सस्ते में देते है, और वही alibaba एक् online store है जहा लोग अपना सामान बेच और खरीद सकते है ।

Number of Employees

आहे नंबर ऑफ एम्पलॉईस की बात करे तो वालमार्ट के लिए आज 2023 में २३ लाख से ज्यादा employees काम करते है वही अलीबाबा के लिए ढाई लाख employees काम करते है।

Revenue

दोस्तों आखिर मैं अगर रेवेनुए की बात करे तो वालमार्ट ने पिछले साल US$572.8 billion का REVENUE generate किया और US$13.67 billion walmart ka net income रहा वही alibaba company ने US$134.567 billion का revenue generate किया और US$7.427 billion इनका net income रहा.

Conclusion

अगर दोनो में बेहतर की बात की जाए तो इसका अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है क्यूंकि दोनो का काम अलग अलग है और दोनो ही अपनी जगह बेस्ट कर रही है। पर फिर भी अगर बेहतर की बात की जाय तो आज कल के ज़माने के मुताबिक इंटरनेट पर दुनिया डिपेंड है और कामो में आसानी भी होती है तो इसीलिए आगे चलकर Alibaba company ही बेहतर साबित होगी ऐसा मुझे लगता है। वैसे आपकी क्या राय है कमेंट में ज़रूर बताइयेगा।

BYJU’S vs Vedantu Company Comparison

Dear Readers, My name is Aditi Agarwal. I am very much passionate about reading and Writing. On Placify.in the website, you will find all kinds of comparison articles such as country, city, airport comparison, railway comparison, etc. I am just trying to share my knowledge with all of you. If you any questions then you can email me on [email protected]

Leave a Comment