Shatabdi Express vs Rajdhani Express Comparison | Difference Between Rajdhani and Shatabdi Express Trains

Shatabdi Express vs Rajdhani Express Comparison | Difference Between Rajdhani and Shatabdi Express Trains

Shatabdi Express vs Rajdhani Express Comparison: आज के इस वीडियो में हम भारत की दो premium trains, शताब्दी एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस ट्रैन का comparison करने वाले है ।

दोस्तो ये दोनो भी ऐसी ट्रेन्स है जिनको इंडियन रेलवे की पटरियों पर high priority मिलती है।

1. Introduction

राजधानी एक्सप्रेस भारतीय रेल के द्वारा operate की जाने वाली passenger train है जो भारत की राजधानी नई दिल्ली को बाकी राज्यो के बड़े शहरों से जोड़ती है । भारत में सबसे पहली राजधानी एक्सप्रेस आज से ५२ साल पहले 3 मार्च 1969 में चलाई गई थी।

वही शताब्दी एक्सप्रेस भी इंडियन रेल के द्वारा चलाई जाने वाली passenger train है, जो मेट्रो शहरों को बाकी दूसरे शहरों से connect करती है । भारत में सबसे पहली शताब्दी एक्सप्रेस 14 नवंबर 1988 में चलाई गई थी ।

2. Speed of Shatabdi vs Rajdhani Express

दोस्तो अगर स्पीड की बात करे तो जो राजधानी एक्सप्रेस की अधिकतम गति 130-140 किमी / घंटा और इस ट्रेन का औसत गति 80 किमी / घंटा है। बता दे मुंबई राजधानी एक्सप्रेस, राजधानी ट्रेनो मैं सबसे तेज ट्रेन है जो 1386 किमी की यात्रा, 15 घंटे और 15 मिनट में पूरी करती है |

Difference Between Rajdhani and Shatabdi Express Trains
Difference Between Rajdhani and Shatabdi Express Trains

 

वही शताब्दी एक्सप्रेस की अधिकतम गति 130 किमी/घंटा है, लेकिन कुछ कुछ मार्गों पे इस ट्रेन को 155 किमी/घंटा की गति मैं भी चलाई जाती है जिससे ये गतिमान एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद भारत की तीसरी सबसे तेज एक्सप्रेस ट्रेन है। बता दे शताब्दी एक्सप्रेस की औसत गति 85 से 90 किमी / घंटा है।

3. Coches of Rajdhani VS Shatabdi Express

अगर हम बात करें coaches की तो, राजधानी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेनें हैं। राजधानी एक्सप्रेस मैं आपको केवल फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी कोच देखने को मिलेंगे।

वही शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा का समय कम होने के कारन केवल एसी चेयर कार, एक्जीक्यूटिव चेयर कार और और कुछ ट्रेनो मैं अनुभूति चेयर क्लास टाइप की तीन तराह की बैठने की व्यवस्था आपको देखने को मिल जाएगी।

साथ ही इन दोनो भी ट्रेनो में भोजन शुल्क पहले से ही टिकट किराये में शामिल किया जाता हैं, इसीलिए खाने – पिने की चीज़े आपको मुफ्त मैं आपको प्रदान की जाती है।

4. Ticket Cost of Shatabdi Express vs Rajdhani Express

टिकट की कीमत की बात करे तो, राजधानी एक्सप्रेस के ट्रेन की दूरी शताब्दी एक्सप्रेस के ट्रेन से ज्यादा होने के कारन राजधानी एक्सप्रेस के ट्रेनो के टिकट की कीमत ज्यादा होती है। अगर हम मुंबई से नई दिल्ली के बिच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस के टिकट की कीमत की बात करे तो इसके फर्स्ट क्लास एसी का टिकट 4374, सेकेंड क्लास एसी का टिकट 2519 और थर्ड क्लास एसी का टिकट 1736 रुपये है।

वही दूसरी और नई दिल्ली से भोपाल के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी चेयर कार की टिकट ₹1,260 और एसी एक्जीक्यूटिव क्लास की टिकट 2,385 रुपये होती है।

 Shatabdi Express vs Rajdhani Express Comparison
Shatabdi Express vs Rajdhani Express Comparison

 

5. Number of trains of Shatabdi Express vs Rajdhani Express

ट्रेनों की संख्या की अगर बात करे से राजधानी एक्सप्रेस की कुल 24 ट्रेनें है और शताब्दी एक्सप्रेस की कुल मिलके 23 ट्रेन्स, आज हमारे भारतीय रेल्वेज की पटरियों पे अपनी सेवाएं दे रही है ।

6. Travel Distance of Shatabdi Express vs Rajdhani Express

यात्रा के दूरी की अगर बात करे तो राजधानी एक्सप्रेस की जितनी भी ट्रेनें हैं जो भारतीय रेलवे की पटरियों पे चलाई जा रही हैं वो एक हज़ार से ज्यादा किलोमीटर की distance पर चलाई जा रही है । बता दे डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन राजधानी ट्रेनो मैं सबसे ज्यादा दूरी तय करने वाली ट्रेन है जो असम के डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली के बिच 2,434 किमी की दूरी 37 घंटे मैं पूरी करता है।

वही दूसरी और शताब्दी एक्सप्रेस 1 हजार से कम दूरी पर चलती है और नई दिल्ली भोपाल हबीबगंज शताब्दी एक्सप्रेस शताब्दी ट्रेनो मैं सबसे ज्यादा दूरी तय करने वाली ट्रेन है जो हबीबगंज भोपाल से नई दिल्ली के बिच की 705 किमी की दूरी 8 घंटे 25 मिनट मैं पूरी करता है।

Shatabdi Express vs Rajdhani Express Comparison: तो दोस्तो आप ट्रेवलिंग के लिए कौनसी ट्रेन चुनते हैं ,राजधानी एक्सप्रेस या फिर शताब्दी एक्सप्रेस कमेंट बॉक्स मैं जरूर बताइये।

Indian Railways vs Japanese Railways

Dear Readers, My name is Aditi Agarwal. I am very much passionate about reading and Writing. On Placify.in the website, you will find all kinds of comparison articles such as country, city, airport comparison, railway comparison, etc. I am just trying to share my knowledge with all of you. If you any questions then you can email me on [email protected]

1 thought on “Shatabdi Express vs Rajdhani Express Comparison | Difference Between Rajdhani and Shatabdi Express Trains”

Leave a Comment