Jio VS Airtel Comparison in Hindi | Jio Vs Airtel Company Comparison

Jio VS Airtel Comparison in Hindi | Jio Vs Airtel Company Comparison

Jio VS Airtel Comparison in Hindi: आज की इस Company Comparison in Hindi के स्पेशल आर्टिकल मे हम भारत की दो बडी टेलिकॉम कंपनी एअरटेल और जिओ का कंप्यारिजन करने वाले है।

आज की इस आर्टिकल में हम एयरटेल और जिओ इन दोनो Companies के मार्केट शेअर से लेके नंबर ऑफ युझर्स, नेट इनकम जैसे फॅक्टर के आधार पर इन दोनो कंपनिओ के बिच Comparison करने वाले है।

दोस्तों सबसे पहले इन दोनो कंपनिओ के बारे मे जान लेते है।

एयरटेल

अगर एयरटेल की बात करे तो इस कंपनी की शुरवात आज से 24 साल पहले 7 जुलाई 1995 को सुनील भारती मित्तल ने की थी और आज 2023 मैं इस कंपनी ने इतनी ज्यादा ग्रोथ कर ली है की मोबाइल टेलिकॉम के अलावा फिक्स्ड लाईन याने की लँडलाईन, ब्रॉडब्रँड, सेटलाईट टीव्ही, डिजिटल टीव्ही, आईपीटीवी जैसे कारोबार कर रही है.  एयरटेल ने कुछ ही महिने पहले 3जी सेवा पूरी तरह से बंद की है और अब यह कंपनी केवल 2जी, 4जी और 5जी नेटवर्क सेवाये प्रदान करती है।

जियो

वही दुसरी तरफ जियो की बात करे तो, रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड एक मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर है। भारत मैं सबसे पहिली बार जियो ने 4जी एलटीई सर्विस और वोल्ट (वॉयस ओवर एलटीई) सर्विस लोगों को 5 सितंबर, 2016 से प्रदान करना शुरू किया था। JIO का फुल फॉर्म है जॉईंट इम्पलमेंटेशन ओप्पोरचुनिटी. आज जियो कंपनी लैंडलाइन, वायरलेस ब्रॉडबैंड, इंटरनेट सर्विसेज और ओटीटी सर्विसेज अपने यूजर्स को प्रोवाइड कर रही है। बता दे जियो 2जी और 3जी नेटवर्क सपोर्ट नहीं करता है, इसिलिए अगर आपको जियो का नेटवर्क इस्तेमाल करना हो तो आपके पास 4जी फोन का रहना जरूरी है। साथ ही कुछ महीनों के बाद, Jio भारत में 5G सेवाएं शुरू करने की योजना बना रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे एयरटेल कंपनी का हेडक्वार्टर भारत की कॅपिटल नई दिल्ली मे स्थित है। वही जियो का हेडक्वार्टर मुंबई, महाराष्ट्र मे स्थित है।

डाउनलोड अँड अपलोड स्पीड | Download and Upload speed of Airtel VS Jio

दोस्तो अगर डाउनलोड और अपलोड स्पीड की बात करे तो ओपनसिग्नल के मोबाइल नेटवर्क एक्सपीरियंस रिपोर्ट के अनुसार, इस लिस्ट मे एयरटेल ओवरऑल 8.7 MBPS की डाउनलोड स्पीड के साथ पहले नंबर पर है। वही जिओ इस लिस्ट मे 6.3 MBPS के डाउनलोड स्पीड के साथ दुसरे नंबर है। और अगर हम अपलोड स्पीड की बात करें तो आज एयरटेल मोबाइल नेटवर्क 2.2 MBPS की अपलोड स्पीड के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। जबकि जियो 1.9 MBPS की अपलोड स्पीड के साथ दूसरे नंबर पर है।

बता दे मोबाइल का डाउनलोड या अपलोड स्पीड बेसिकली निर्भर करता है की आप कौनसे लोकेशन पे हो, साथ ही आप टावर से कितने दूर हो, आप जिस लोकेशन पे हो वहा पे पेड़ कितने है, इन सब बातों पे डाउनलोड या अपलोड स्पीड निर्भर करता है।  तो हो सकता है कि आप जहां पे रहते हो, वहा पे जिओ का डाउनलोड या अपलोड स्पीड एयरटेल ज्यादा हो।

पेरेंट कंपनीज | Parent Companies of Airtel VS Jio

अगर पेरेंट कंपनीज की बात करे तो एयरटेल की पेरेंट कंपनीज है भारती एंटरप्राइजेज जिसके पास कंपनी का 64% स्टेकस है वही बाकी के 36% स्टेक सिंगापुर बेस कंपनी सिंगटेल के पास है वही जियो की पेरेंट कंपनीज है रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जिसके पास जियो के 83% स्टेकस है और बाकी के 17% स्टेक फेसबुक, केकेआर, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी, जनरल अटलांटिक के पास है।

बता दे फेसबुक कंपनी ने अप्रैल 2020 मे जियो के 9.9% स्टेक पर्चेस की है, जो की इंडियन टेकनॉलॉजि सेक्टर में अब तक की सबसे बड़ी फॉरेईन डायरेक्ट इन्व्हेस्टमेंट है।

मार्केट शेअर | Market Share of Jio Vs Airtel

अब बात करते हैं मार्केट शेअर की। 2023 में भारत में एयरटेल का 31.63% मार्केट शेअर है और मार्केट शेअर के मामले में भारत का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर है, जबकि Jio 36% मार्केट शेअर के साथ भारत का सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर है।

आपको बता दें कि दूरसंचार विभाग ने भारत को अलग-अलग 23 टेलीकॉम circles में बांट दिया है और एयरटेल और जियो इन सभी Circles में अपनी सुविधा दे रहे हैं।

नंबर ऑफ  सब्सक्राइबर्स | Number of Subscribers of Jio Vs Airtel

ग्राहकों की संख्या की बात करें तो भारत में एयरटेल के कुल 388 मिलियन सक्रिय ग्राहक हैं, जबकि Jio के कुल 327.29 मिलियन सक्रिय ग्राहक हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पूरी दुनिया में एयरटेल के 418.81 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और यह चाइना मोबाइल कम्युनिकेशन कोऑपरेशन के बाद दूसरे नंबर पर है. जबकि Jio पूरी दुनिया में 387.5 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर्स के साथ तीसरे नंबर पर है।

जियो फाइबर VS एयरटेल एक्सस्ट्रीम | Jio Fiber VS Airtel Fiber

Airtel Xstream Fiber और Jio Fiber दोनों के 300 Mbps प्लान की कीमत INR 1499/month  है। इन प्लान्स में अनलिमिटेड डेटा और लोकल/एसटीडी कॉलिंग की सुविधा है। इसके अलावा, दोनों ऑपरेटर कई ओटीटी प्लेटफॉर्म और कुछ अन्य ऐप के लिए मुफ्त सदस्यता प्रदान करते हैं।

Jio Fiber, Netflix, Amazon प्राइम video, Disney+ Hotstar VIP, SonyLIV, ZEE5, Voot Select, Voot Kids, Sun NXT, Altbalaji, Hoichoi, ShemarooMe, Lionsgate Play, Discovery+, Eros Now, JioCinema और Jio music सहित कुल 15 मुफ्त ऐप प्रदान करता है।

दूसरी ओर, एयरटेल एक्सस्ट्रीम में केवल 4 ऐप हैं, जिनमें अमेज़ॅन प्राइम, डिज़नी + हॉटस्टार, एयरटेल एक्सस्ट्रीम और विंक म्यूजिक शामिल हैं। एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप अलग से वूट बेसिक, इरोज नाउ, हंगामा प्ले, शेमारू मी और अल्ट्रा जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म भी प्रदान करता है। एयरटेल इस प्लान के साथ एक्सस्ट्रीम डीटीएच बॉक्स को एक महीने के एचडी पैक के साथ भी बंडल करता है।

जहां दोनों ऑपरेटर अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग की पेशकश करते हैं, वहीं जियो फाइबर अतिरिक्त मुफ्त ऐप प्रदान करने के मामले में एयरटेल एक्सस्ट्रीम से आगे है। और यह एक बड़ा कारण है कि आपको Jio Fiber क्यों लेना चाहिए।

नंबर ऑफ एम्प्लॉयज | Number of Employees working for Jio Vs Airtel

कर्मचारियों की संख्या के बारे में बात कर रहे हैं। 2023 में कुल 32,780 कर्मचारी एयरटेल कंपनी के लिए काम कर रहे हैं जबकि 15,000-20,000 कर्मचारी Jio के लिए काम कर रहे हैं।

नंबर ऑफ कंट्रीज | Number of Operational Countries

दोस्तो अगर नंबर ऑफ कंट्रीज की बात करे तो एयरटेल कंपनी भारत को मिलाके 18 देशो में मेन ऑपेरेट करति है।  वही जियो भारत मिलाकर 10 देशों में काम करता है, जिसमें यूएस,चाईना और सिंगापुर प्रमुख हैं।

रेव्हेन्यू | Revenue and net Income of Jio vs airtel

अब अंत में दोनों Companies के रेव्हेन्यू के बारे में बात करते हैं, एयरटेल ने पिछले वर्ष 2021 में US$15 बिलियन का रेव्हेन्यू उत्पन्न किया, और उसमें से $740 मिलियन अमेरिकी डॉलर(₹5,882 crore) Airtel का नेट इनकम रहा । दूसरी ओर, Jio ने पिछले वर्ष 2021 में US$4.3 बिलियन का रेव्हेन्यू अर्जित किया, और उसमें से US$1.6 बिलियन(₹12,537 crore) Jio का नेट इनकम रहा।

Jio Vs Airtel Comparison in Hindi: तो दोस्तों आप किस कंपनी की सिम एयरटेल या जियो का इस्तेमाल करते हैं, कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Dainik Jagran VS Dainik Bhaskar Comparison in Hindi

Dear Readers, My name is Aditi Agarwal. I am very much passionate about reading and Writing. On Placify.in the website, you will find all kinds of comparison articles such as country, city, airport comparison, railway comparison, etc. I am just trying to share my knowledge with all of you. If you any questions then you can email me on [email protected]

Leave a Comment