Hero vs Honda Comparison in Hindi | Honda VS Hero Which is best?
Hero vs Honda Comparison in Hindi: आज के इस आर्टिकल मे हम दुनिया की दो बडी टू व्हिलर म्यानूफॅक्चर कंपनीज हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटोकॉर्प अँड स्कूटर का कंप्यारिजन करने वाले है
Introduction | Hero vs Honda Company
दोस्तो सबसे पहले आपको बता दू, हीरो मोटोकॉर्प एक इंडियन कंपनी है वही होंडा मोटरसाइकल एक जापनीज कंपनी है जो की दुनिया के सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों मे से एक होंडा मोटर कंपनी(Honda Motor Co. Ltd) की सबसिडरी कंपनी है।
अगर हीरो मोटोकॉर्प की बात करे तो यह कंपनी भारत के आजादी से पहले बृजमोहन लाल मुंजाल जी ने अपने तीन भाइयों के साथ मिलाके 1923 मे शुरू की थी। शुरवाती दिनो मे यह कंपनी साइकल के पार्ट्स बेचा करती थी और फिर 1954 मे उन्होने लुधियाना मे हीरो साइकिल की स्थापना की। फिर भारतीय गवर्नमेंट से सायकल बनाने का लाइसेंस मिलने के बाद हीरो ग्रुप ने सायकल बनाने का करोबार शुरू किया और अपनी मेहनत और लगन से यह कंपनी 1975 तक न केवल भारत की तो दुनिया की सबसे बड़ी साइकिल बनाने वाली कंपनी बन गई। फिर कुछ ही सालो एक इस कंपनी ने साइकिल के साथ मोटरसाइकिल भी बनाना शुरू कर दिया और फिर 1984 मे उन्होने ने होंडा कंपनी के साथ करार किया और उसके बाद हीरो ग्रुप अलग मुकाम पे पोहोंच गया।
वही होंडा कंपनी की असली शुरवात सोइचिरो होंडा(Soichiro Honda) ने 1946 मे जपान के हमामात्सु(Hamamatsu) सिटी से की थी। शुरवती दिनो मे सोइचिरो होंडा टोक्यो की एक आर्ट शोकाई कंपनी मे एक मेकॅनिक के टूर पर काम कर रहे थे। जहां से सोइचिरो ने गड़ियों के बारे मे सब कुछ सिख लिया था। और फिर उन्होने कुछ सालो मे अपना जॉब छोडके अपनी खुद की कंपनी शुरू की, जिसमे वे छोटे इंजन मे लगने वाले पिस्टन रिंग बनाने का काम करते थे। इस बिच होंडा को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा लेकिन वे अडे रहे और उन्होने ने एक कंपनी कड़ी कर दी जिसका नाम है होंडा मोटर्स रखा और यहा से उन्होने मोटर साइकिल और कार म्यानुफॅक्चर का काम शुरू किया। साथ ही उन्होने अपना बिजनेस बाहर के देशो में भी फैलाया।
जैसा की आप जनता ही होंगे की हीरो और होंडा बहुत सालो तक एक साथ काम करते थे लेकिन कुछ आपसी मतभेत की वजह से दिसंबर 2010 मे दोनो ने अलग होने का फैसला लिया और फिर हीरो ने अपना करोबार हीरो से मोटोकॉर्प के नाम से वही होंडा ने होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर कंपनी के नाम से इंडिया कंपनी शुरू की।
बता दे हीरो मोटोकॉर्प का हेडक्वार्टर न्यू दिल्ली मे है वही होंडा मोटरसाइकिल का हेडक्वार्टर हरियाना के गुड़गांव मैं स्थित है।
मार्केट शेअर | Market share of Hero VS Honda
मार्केट शेयर की बात करे से हीरो मोटोकॉर्प 35.9% मार्केट शेयर के साथ इंडिया मे सबसे पहले नंबर पर है। वही 26.1% मार्केट शेयर के साथ होंडा मोटरसाइकिल इंडिया मे दुसरे नंबर पर है। और अगर वर्ल्ड रँकिंग की बात करे तो हीरो मोटोकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी टू व्हिलर म्यानुफॅक्चरर कंपनी है वही होंडा मोटरसाइकिल हीरो और यमाहा के बाद तीस नंबर पर है।
नंबर ऑफ प्लांटस | Number of plants of Hero VS Honda
नंबर ऑफ प्लांट की बात करे तो हीरो मोटोकॉर्प के कुल मिलाके 8 प्लांट है जिसमे से 6 इंडिया मैं और बाकी के 2 प्लांट कोलंबिया और बांग्लादेश मै है।
वही होंडा के भारत के 4 प्लांट है। बता दे हीरो मोटोकॉर्प दुनिया के 37 अलग देश मे अपने प्रॉडक्ट एक्स्पोर्ट करता है वही होंडा मोटरसाइकिल 26 देश मे अपने प्रॉडक्ट एक्स्पोर्ट करता है।
टॉप सेलिंग टू व्हिलर | Top selling Two Wheelerof Hero VS Honda
सबसे ज्यादा बिकने वाले टू व्हीलर की बात करे तो हीरो मोटोकॉर्प के टॉप सेलिंग टू व्हीलर की लिस्ट मेन हीरो स्प्लेंडर, हीरो एचएफ डीलक्स, हीरो ग्लैमर, हीरो प्याशन और हीरो प्लेजर शमिल है वही वही होंडा के टॉप सेलिंग टू व्हिलर्स के लिस्ट मे होंडा एक्टिवा, होंडा सीबी शाइन, होंडा डियो, होंडा यूनिकॉर्न और होंडा सीबी हॉर्नेट शामिल है।
नंबर ऑफ एम्प्लॉय | Number of Employees of Hero VS Honda
नंबर ऑफ एम्प्लॉय की बात करे सतो हीरो मोटोक्रॉप के लिए 2021 मैं 8,551 एम्प्लॉय काम करते हे वही होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया कंपनी के लिए आज 6000 के आस पास एम्प्लॉय काम करते हैं।
TVS Motor VS Bajaj Auto Comparison
प्रोडूकशन आउटपुट युनिट | Prodution output unit of Hero VS Honda
प्रोडूकशन आउटपुट युनिट की बात करे तो हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल 2021 मे 70 लाख टू व्हिलर सेल किये की। वही होंडा इंडिया ने पिछले साल 2021, 50 लाख टू व्हिलर सेल किये थे। बता दे हीरो कंपनी की हीरो स्प्लेंडर और होंडा कंपनी की होंडा एक्टिवा 2021 मे सबसे जादा बेचने की जाने वाली बाइक रही थी।
Revenue of Hero VS Honda
चलिये दोस्तों अब आखिर मे इन दोनो कंपनीयोंके रेव्हनू और नेट इनकम की बात करते हे, हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल 2021 में US$ 4.9 बिलियन डॉलर्स का रेव्हनू जनरेट किया और US$490 मिलियन डॉलर्स हीरो मोटोकॉर्प का नेट इनकम रहा था।
वही होंडा मोटरसाइकिल ने पिछले साल 2021 मैं US$3 बिलियन यूएस डॉलर का रेव्हनू जनरेट किया था और US$350 मिलियन डॉलर्स होंडा मोटरसाइकिल का नेट इनकम रहा था।
तो दोस्तो आप किस कंपनी की बाइक इस्तमाल करते हो हीरो या फिर होंडा? कमेंट बॉक्स मे जरूर लाइक लिखे.
1 thought on “Hero vs Honda Comparison in Hindi | Honda VS Hero Which is best?”