Adidas Vs Nike Company Comparison in Hindi | Nike VS Adidas Shoes

Adidas Vs Nike Company Comparison in Hindi | Nike VS Adidas Shoes

Adidas Vs Nike Company Comparison in Hindi: दोस्तों आज की आर्टिकल में हम दुनिया के 2 फेमस जूते बनाने वाली कंपनियां एडिडास और नाइकी शूज की का कंपैरिजन करने वाले हैं.

बता दे यह दोनों भी कंपनियां जूतों के अलावा टी-शर्ट, बैग्स, घडिया, चश्मे और खेल संबंधित बहुत सारे वस्तुओं को बनाने के लिए मशहूर है. आज की आर्टिकल में हम इन दोनों कंपनियों के नेट प्रॉफिट से लेकर मार्केट शेयर जैसे फैक्टर्स के आधार पर इन दोनों कंपनियों में कंपैरिजन करने वाले हैं.

अगर एडिडास कंपनी की बात करें तो इस कंपनी की शुरुआत जुलाई 1924 में जर्मनी के Adolf Dassler और Rudolf Dassler इन दो भाइयों ने मिलकर की थी. हिंदू भाइयों के पिता Christoph Dassler एक छोटे से शू फैक्ट्री में जूते दिलाने का काम करते थे. अड़ी और रूडी इन दो भाइयों ने अपनी शुरुआती पढ़ाई के बाद अपने पिता के साथ उस शु फैक्ट्री में काम करना शुरू किया। कुछ ही सालों बाद आडोल्फ और रुडोल्फ ने मिलकर अपनी मां के लॉन्ड्री में ही जूते सिलनेका काम शुरू किया, और वे दोनों खुद के जूते मार्केट में जाकर बेचा करते थे इन दोनों का स्ट्रगल 1936 तक ऐसे ही चलता रहा.

बाद में अगस्त 1936 में जर्मनी में हुए समर ओलंपिक के दौरान Adolf Dassler ने अमेरिका के फेमस रनर जेसी ओवन्स को खुद से बनाए स्पाइक शूज पहन के रनिंग करने के लिए तैयार किया। और चौका देने वाली बात यह रही कि ओवन्स ने उस ओलंपिक में 4 गोल्ड मेडल भी जीते और यही से यह दोनों भाई मशहूर होना शुरू हुए. 1940 के आते-आते इस कंपनी ने छह लाख से ज्यादा शूज बेज चुके थे. तब यह शूज डास्लर ब्रदर शु फैक्टरी के नाम से जाने जाते थे. लेकिन इस कंपनी में ट्विस्ट दब आया जब 1947 में कुछ आपसी झगड़े की वजह से यह दोनों भाई अलग अलग हो गए और फिरअडोल्फ डास्लर ने अपने कंपनी का नाम एडिडास रख वही रुडोल्फ डास्लर ने अपने कंपनी का नाम रुड़ा रखा जो की बाद में बदल के प्यूमा किया गया.

वहीं दूसरी तरफ नायकी की शुरुआत एडिडास के 40 साल बाद जनवरी 1964 में अमेरिका के एक बिजनेसमैन फील नाइट और बिल बोवेरमन ने मिलकर की थी. तब यह कंपनी ब्लू रिबन कंपनी के नाम से जानी जाती थी. शुरुआती दिनों में यह कंपनी जापानसे शु इम्पोर्ट करके अमेरिका में बेचा करते थे. इस दौरान इन दोनों को काफी सारी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा था, लेकिन वे अड़े रहे और1966 में ब्लू रिबन स्पोर्ट्स का पहला स्टोर ओपन किया। बाद में 1971 में इस कंपनी का नाम बदलकर nike रखा गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें नायकी का लोगो पोर्टलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी के एक ग्राफिक डिजाइनर ने केवल $35 में डिजाइन करके दिया था. नायकी कंपनी का ग्रोथ रेट शुरुआती दिनों से ही काफी अच्छा रहा और कुछ ही सालों में यह एक ग्लोबल ब्रांड बन गया. आज 2023 मेंnike कंपनी फोर्बेस मैगजीन के मोस्ट वैल्युएबल ब्रांड्स की लिस्ट में 14वें नंबर पर है. वही इसलिए एडिडास 61 वे नंबर पर है.

1. मार्केट शेयर | Market Share of Adidas vs Nike

अगर मार्केट शेयर की बात करें तो डसलर ब्रदर्स की एडिडास और प्यूमा यह दोनों भी कंपनियां nike कंपनी के आने से पहले मार्केट लीडर थी. लेकिन nike कंपनी के आने के बाद यह इक्वेशन चेंज होता दिखाई दिया। बता दिया 2023 में एडिडास का मार्केट से केवल 12. 5% है. वही nike का मार्केट शेयर वर्ल्ड वाइड करीब 35% है.

2. नंबर ऑफ फैक्ट्रीज | Number of Factories 

अगर नंबर ऑफ फैक्टर की बात करें एडिडास कंपनी के दुनिया के 60 देशों में 1000 से भी ज्यादा फैक्ट्रीज है. बतादे 2021 में एडिडास ने कुल मिलाकर 410 मिलियन शूज और 460 मिलियन एडिडास के प्रोडक्ट world-wide बेचे थे. वही Nike कंपनी के दुनिया के 40 देशों में कुल मिला के 523 फैक्ट्रीज है. एक रिसर्च के अनुसार nike एक सेकंड में 25शूज बेज देती है. बता दे पिछले साल 2021 में nike कंपनी ने एप्रोक्सीमेटली 780 मिलीयन शूज और 900 मिलीयन नायकी प्रोडक्ट बेचे थे.

3. नंबर ऑफ एंप्लॉय | Number of Employees

नंबर ऑफ एंप्लाइज की बात करें तो पिछले साल की एक आंकड़ों के अनुसार एडिडास कंपनी के लिए पूरी दुनिया में कुल मिलके 60000 एम्पलॉइस काम कर रहे हैं. वही नाइके के लिए पूरी दुनिया में 1 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते है.

4. रेवेन्यू / नेट इनकम | Revenue / Net Income

आगर रेवेन्यू की बात करे तो एडिडास ने पिछले साल 2021 मैं 1.1 बिलियन स्पोर्ट्स प्रोडक्ट्स बेच के 26.38 बिलियन यूएस डॉलर की कमाई की थी और एडिडास का नेट इनकम $2.21 बिलियन डॉलर रहा। वही नाइके कंपनी ने पिचले साल 2021 मैं $39.1 बिलियन यूएस डॉलर की कमाई की थी और नाइके का नेट इनकम $4 बिलियन डॉलर रहा था।

5. बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट | Best selling products

चलीये दोस्तों अब आखिर में इन दोनों कंपनियों के बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट की बात करते हैं. बता दे एडिडास का 1973 में आया stan smith स्नीकर अभी तक का बेस्ट सेलिंग शु है. वही नाइके के अभी तक आए हुए अलग अलग नाइके एयर शूज

बेस्ट सेलिंग शु है. और अगर अभी तक के दुनिया के टॉप 5 पॉपुलर शूज की बात करें तो टाइम्स मागज़ीन के एक सर्वे के अनुसारटॉप 5 पॉपुलर शूज की लिस्ट में नाइके एयर जॉर्डन, नाइके एयर मैक्स नाइके एयर फाॅर्स, एडिडास सुपरस्टार्स और एडिडास स्टेन स्मिथ शूज शामिल है.

तो दोस्तों आप किस कंपनी के प्रोडक्ट इस्तेमाल करना पसंद करते हो एडिडास या फिर नाइये (Adidas Vs Nike Company Comparison)। कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए.

 

Dear Readers, My name is Aditi Agarwal. I am very much passionate about reading and Writing. On Placify.in the website, you will find all kinds of comparison articles such as country, city, airport comparison, railway comparison, etc. I am just trying to share my knowledge with all of you. If you any questions then you can email me on [email protected]

Leave a Comment