Amazon Vs Flipkart Comparison in Hindi
Amazon Vs Flipkart Comparison in Hindi: दोस्तों आज की comparison मैं हम दो बड़ी E-commerce कंपनियां flipkat और amazon का comparison करने वाले है. ये दोनों भी ऐसी कंपनियां है जिसके बारे मैं आपने जरूर सुना होगा। इन दोनों ही कंपोनियोंकी वेबसाइट पर कपड़ों से लेके इलेक्ट्रानिक्स आइटम जैसी जरुरत की हर चीज़ मौजूद है।
अगर flipkat की बात करे तो flipkat की शुरवात 2007 मैं सचिन बंसल और बिन्नी बंसल इन दो engineers ने मिलके स्टार्ट की थी. आपको बता दे इन दोनों ने अपनी पढाई IIT Delhi से की थी. और कॉलेज के बाद कुछ सालों के लिए वो amazon के लिए काम करते थे. जब सितम्बर 2007 मैं flipkart.com की शुरवात हुई तब इन्होने वेबसाइट पे केवल ऑनलाइन बुक बचने पे जोर दिया था। लेकिन आज 2023 मैं यह कंपनी amazon जैसी बड़ी E-commerce वेबसाइट को भारत मैं competition दे रही है।
वहीं दूसरी और amazon की शुरूआत फ्लिपकार्ट से 13 साल पहले 1994 में जैफ बेजॉस ने अमेरिका के सिएटएल सीटी में की थी।आपको सुनकर हैरानी होगी कि जैफ बेजॉस ने कंपनी की शुरुआत एक छोटे से गैरेज में 2 सॉफ्टवेयर इंजीनियर को Hire करके की थी। और आज 2023 में ऐमेज़ॉन एक मल्टीनेशनल कंपनी है जो की दुनिया 58 देशों में अपना बिजनेस ऑपरेट कर रही है. अमेजॉन कंपनी इंडिया में फ्लिपकार्ट के 5 साल बाद जून 2013 में शुरू हुई थी।
फ्लिपकार्ट एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु सिटी में स्थित है. अमेजॉन एक पब्लिक लिस्टेड कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर अमेरिका के सिएटल सिटी में स्थित है।
1. मार्केट शेयर | Market Share of Amazon Vs Flipkart
दोस्तों अगर मार्केट शेयर की बात करें तो 2023 के आंकड़ों के अनुसार फ्लिपकार्ट का myntra और jabong का शेर मिलके इंडिया में 40 % मार्केट शेयर है वही अमेजॉन के पास 31% मार्केट शेयर है।
फ्लिपकार्ट पर औसत हर रोज 5 लाख प्रोडक्टस बिक जाते हैं वह amazon पे इंडिया में 4.30 लाख प्रोडक्ट बिक जाते हैं. इंडिया में फ्लिपकार्ट का सफल होने का एक कारण यह भी रहा की, फ्लिपकार्ट ने सबसे पहले कैश ऑन डिलीवरी पेमेंट सिस्टम स्टार्ट किया था. जिससे कस्टमर का वेबसाइट पर ट्रस्ट बढ़ चुका है। और आज भी बहुत सारे कस्टमर COD करके प्रोडक्ट खरीदना पसंद करते हैं।
2. प्रोडक्ट्स | Products of Amazon Vs Flipkart
दोस्तों अगर नंबर ऑफ प्रोडक्ट की बात करें तो एक रिपोर्ट के अनुसार फ्लिपकार्ट के पास सेल करने के लिए कुल मिलाकर 15 मिलीयन प्रोडक्ट Available है अमेजॉन के पास 17 मिलीयन प्रोडक्ट Available है।
बतादे इन दोनों ही कंपनियों में इतना ज्यादा Competition चल रहा है कि इनको अपने कस्टमर्स को बहुत ज्यादा डिस्काउंट रेट पर प्रोडक्ट सेल करने पड़ रहे हैं. और इस वजह से यह दोनों भी कंपनियां घाटे में चल रही है. और अपना घाटा रिकवर करने के लिए इन दोनों ही कंपनियों ने अपना खुद के प्राइवेट लेबल प्रोडक्ट सेल करना स्टार्ट किया है जैसे कि फ्लिपकार्ट ने Marq, billion, perfect homes जैसे खुद के प्रोडक्ट सेल करना स्टार्ट किया है।
वही अमेजॉन ने Amazon basics, Amazon Echo, Amazon Kindle, Amazon Fire stick जैसे खुद के प्रोडक्ट सेल करना स्टार्ट किया है।
अमेजॉन प्राइम के बारे में तो आपने सुना ही होगा जिसके subscription पे आप मूवीस, म्यूजिक, और वेब सीरीज देख सकते हो. और प्राइम सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को अमेजॉन कुछ एडवांटेजेस भी देता है जैसे कि वन डे डिलीवरी और अर्ली एक्सेस ऑन न्यू डीलस। और इसीको कॉन्पिटिशन देने के लिए फ्लिपकार्ट ने फ्लिपकार्ट प्लस फ्री मेंबरशिप स्टार्ट की है. और कुछ ही साल पहले फ्लिपकार्ट ने अपना खुद का वीडियो सर्विस प्लांटफॉर्म स्टार्ट किया है जिसे फ्लिपकार्ट के ऐप में जाकर वीडियो सेक्शन में जाकर देख सकते हो।
3. इंपॉर्टेंट पीपल | Key people of Amazon Vs Flipkart
दोस्तों अगर इन दोनों ही कंपनी के इंपोर्टेंट पर्सन की बात करें तो जैसा कि हमने वीडियो की शुरुआत में बताया था सचिन बंसल और बिन्नी बंसल फ्लिपकार्ट कंपनी के संस्थापक है। और कल्याण कृष्णमूर्ति इस कंपनी के सीईओ है. इस कंपनी के 77% शेयर अमेरिका की मल्टीनैशनल रिटेल कॉरपोरेशन वॉलमार्ट के पास है और वॉलमार्ट कंपनी को ऑनलाइन मार्केट में भी अपनी पकड़ मजबूत करनी थी और इसलिए वॉलमार्ट ने $16 बिलीयन डॉलर्स में 2018 में फ्लिपकार्ट कंपनी कोखरीद लिया था। अगर अमेजॉन की बात करें तो जैफ बेजॉस अमेजॉन के चेयरमैन है और एंडी जस्सी अमेजॉन के सीईओ है और अगर अमेजॉन इंडिया की बात करें तो अमित अग्रवाल अमेजॉन इंडिया के सीनियर वीपी और कंट्री मैनेजर है।
4. रेवेन्यू | Revenue of Amazon Vs Flipkart
दोस्तों रेवेन्यू की बात करें तो पिछले साल फ्लिपकार्ट ने $5.7 बिलीयन डॉलर्स की कमाई की थी. अमेजॉन ने इंडिया में 4.5 बिलीयन डॉलर की कमाई की थी आंकड़ों से देखा जाए तो अमेजॉन, फ्लिपकार्ट से पीछे चल रहा है लेकिन ऐमेज़ॉन की शुरुआत इंडिया में 2013 में हुई थी और उस हिसाब से अमेजॉन का ग्रोथ रेट फ्लिपकार्ट से काफी अच्छा है।
आपको बताते फ्लिपकार्ट वेबसाइट से आप पुरी दुनिया से कहीं से भी आर्डर कर सकते हो लेकिन आपका डिलीवरी ऐड्रेस इंडिया का ही होना चाहिए, ऐसा इसलिए क्योंकि अभी फ्लिपकार्ट केवल इंडिया में ही ऑपरेशन है लेकिन आने वाले सालों में फ्लिपकार्ट दूसरे देशों में भी अवेलेबल हो जाएगा।
5. नंबर ऑफ़ एम्पलाइज | Number of Employees in Amazon Vs Flipkart
नंबर ऑफ एम्पलाइज की बात करें तो फ्लिपकार्ट के लिए पूरी दुनिया में ३०,००० एंप्लाइज काम कर रहे हैं अमेजॉन के लिए पूरी दुनिया में ६,४७,५०० एंप्लाइज काम कर रहे हैं।
6. वेबसाइट रैंकिंग | Website Ranking of Amazon Vs Flipkart
वेबसाइट रैंकिंग की बात करें तो Alexa.com के मुताबिकफ्लिपकार्ट की अलेक्सा रैंक १२६ है वही Amazon.in की रैंकिंग ५८ है और Amazon.com वेबसाइट बरवे नंबर पर है।
जैसे कि आपको हमने बताया था अमेजॉन कंपनी दुनिया के 17 देशों में ऑपरेट कर रही है और अमेजॉन कंपनी ने हर एक कंट्री के लिए एक अलग डोमेन नेम अ साइन किया हुआ है. जैसे कि चाइना के लिए Amazon.cn इंडिया के लिए Amazon.in ।
फ्लिपकार्ट आज 2023 में हिंदी और इंग्लिश लैंग्वेज में अवेलेबल है वहीं दूसरी तरफ अमेजॉन वेबसाइट इंग्लिश, हिंदी, फ्रेंच, जर्मन जैसी 10 से भी ज्यादा लैंग्वेज में available है ।
7. डिलीवरी सिस्टम | Delivery System of Amazon Vs Flipkart
अगर डिलीवरी सिस्टम की बात करें तो दोनों ही कंपनियों की डिलीवरी प्रोसेस ऑलमोस्ट सिमिलर है. फ्लिपकार्ट डिलीवरी करने के लिए अपनी खुद की लॉजिस्टिक नी ईकार्ट लॉजिस्टिक का इस्तेमाल करते है. वही अमेजॉन की भी खुद की लॉजिस्टिक कंपनी अमेजॉन लॉजिस्टिक का इस्तेमाल। अगरा आप फ्लिपकार्ट के फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर और अमेजॉन के अमेजॉन प्राइम मेंबर को आपको वन और टु डे डिलीवरी का ऑप्शन भी मिल जाएगा।
तो दोस्तों आप कौनसे वेबसाइट से शॉपिंग करते हो अमेजॉन या फिर फ्लिपकार्ट कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे.
1 thought on “Amazon Vs Flipkart Comparison in Hindi । Flipkart VS Amazon Which is Best”