रूस VS कनाडा | Russia VS Canada Country Comparison in Hindi

Russia VS Canada Country Comparison

रूस न सिर्फ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑयल प्रोडयूसर है बल्कि इसके रूस के शहरों में दुनिया के किसी भी देश की तुलना में सबसे ज्‍यादा अरबपति रहते हैं. रूस देश इतना बड़ा है की यह देश एशिया और यूरोप इन दोनों ही महाद्वीपों पे पड़ता है।  रूस की 77% जनसख्या यूरोप पे रहती है, वही 23% जनसख्या एशिया में रहती है.

वही कनाडा देश नार्थ अमेरिका महाद्वीप में बसा हुआ बहोत ही खूबसूरत और विकसित देश है. इस देश के ज्यादातर शहर इसके दक्षिण बॉर्डर के पास ही मौजूद है, क्यों की इस देश के उत्तर में जमा देने वाली ठण्ड पड़ती है।

रूस कनाडा
राष्ट्र का झण्डा
महाद्वीप एशिया और यूरोप नार्थ अमेरिका

1. जीडीपी | GDP of Russia VS Canada 

दोस्तों इन दो देशों के बिच Comparison की शुरवात इन दोनों देशों के जीडीपी याने की Gross Domestic Product से करते है।

रूस की नॉमिनल जीडीपी $1.630 ट्रिलियन डॉलर्स है और नॉमिनल जीडीपी के मामले में दुनिया का ग्यारहवा सबसे बड़ा देश है और पीपीपी याने Purchsing Power Parity में छटा सबसे बड़ा देश है। रूस की पीपीपी $4.213 ट्रिलियन डॉलर्स है और रूस का GPD Per Capita $11,326 डॉलर्स  है।  वही कनाडा की नॉमिनल जीडीपी $1.820 ट्रिलियन डॉलर्स है और नॉमिनल जीडीपी के मामले में दुनिया का दसवा सबसे बड़ा देश है और पीपीपी के मामले में सोलहवा सबसे बड़ा देश है, कनाडा की पीपीपी $1.931 ट्रिलियन डॉलर्स है. कनाडा का जीडीपी GDP Per Capita $46,419 डॉलर्स है।

आपको बता दे रूस का GDP Growth Rate 2.3% वही कनाडा का GDP GrowthRate 1.5% है।

रूस कनाडा
नॉमिनल जीडीपी $1.630 ट्रिलियन $1.820 ट्रिलियन
नॉमिनल रैंक 11 10
पीपीपी $4.213 ट्रिलियन $1.931 ट्रिलियन
पीपीपी रैंक 6 16
GDP Per Capita $11,326 $46,419
GDP Growth Rate 2.3% 1.5%

2. चलन | Currency of Russia vs Canada

करेंसी की बात करे तो रूस में रशियन रूबल करेंसी चलती है वही कनाडा में  कॅनेडियन डॉलर करेंसी चलती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे 1 कॅनेडियन डॉलर 49 रशियन रूबल के बराबर होता है, और 1 अमेरिकी डॉलर 1.33  कॅनेडियन डॉलर और 65.25 रशियन रूबल के समान होता है।

रूस कनाडा
चलन रशियन रूबल कॅनेडियन डॉलर

3. एरिया | Area of Russia vs Canada

एरिया की बात करे तो रूस का कुल एरिया 1,70,98,246 km² है और एरिया के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा देश है। बता दे रशिया इतना बड़ा देश है की है कि यहाँ पर 11 अलग-अलग टाइम जोन है और रशिया दुनिया का एकलौता ऐसा देश है जिसके बॉर्डर 14 देशों को छूते है, यह देश चाइना, बेलारूस, अज़रबैजान, पोलैंड, नॉर्वे, एस्टोनिया, लाटविया, लिथुआनिया, मंगोलिया, नार्थ कोरिया, कज़ाकिस्तान, यूक्रेन, जॉर्जिया और फ़िनलैंड देशो के साथ अपनी बॉर्डर शेयर करता है।

वही कनाडा देश का एरिया 99,84,670 km² है और एरिया के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है।

मॉस्को रूस की कैपिटल और सबसे बड़ी सिटी है वह। ओटावा कनाडा की कैपिटल सिटी है और टोरंटो यहाँ का सबसे बड़ा शहर है।

रूस कनाडा
एरिया 1,70,98,246 km² 99,84,670 km²
रैंक 1 2

4. जनसँख्या | Population of Russia vs Canada

जनसँख्या की बात करे तो रूस की कुल जनसँख्या 14.6 करोड़ के आस पास है और जनसँख्या के मामले में दुनिया का नोव्वा सबसे बड़ा देश है, रूस  एक ऐसा देश है जहाँ पे औरतों के मुकाबले मर्दों की संख्या कम है. रूस की जनसंख्या घनत्व केवल 8.4 people / km² है।

वही कनाडा की कुल जनसँख्या 3.8 करोड़ है और जनसँख्या के मामले में दुनिया का अड़तीसवाँ सबसे बड़ा देश है, कनाडा की लगभग 80% जनसँख्या शहरों में रहती है, कनाडा की जनसंख्या घनत्व 3.92 people / km² है।

रूस कनाडा
जनसँख्या 14.6 करोड़ 3.8 करोड़
रैंक 9 38
जनसंख्या घनत्व 8.4 people / km² 3.92 people / km²

5. मजहब | Religion of Russia vs Canada

मजहब की बात करे तो रूस में 41% रशियन ऑर्थोडॉक्स, 25% अध्यात्मिक लेकिन किसी भी धर्म का पालन नहीं करते, उसके बाद 13% नास्तिक, 6.5% मुस्लिम्स, 4.1% ईसाइ, 1.3% पेगन, 0.6% बौद्ध, यहूदी और दूसरे धर्म का पालन करने वाले लोग यहाँ पे रहते है।

वही कनाडा में 62.2% ईसाइ, 23.9% नास्तिक याने की किसी भी धर्म के पालन न करने वाले, उसके बाद 3.2%  मुस्लिम, 1.5% हिन्दू , 1.4% सिख, 2.7% बौद्ध, यहूदी और दूसरे धर्म के लोग यहाँ पे रहते है।

रूस कनाडा
मजहब 41% रशियन ऑर्थोडॉक्स
25% अध्यात्मिक लेकिन किसी भी धर्म का पालन नहीं करते।
13% नास्तिक
6.5% मुस्लिम्स
4.1% ईसाइ
1.3% पेगन,
0.6% बौद्ध, यहूदी और दूसरे धर्म
62.2% ईसाइ
23.9% नास्तिक याने की किसी भी धर्म के पालन न करने वाले।
3.2% मुस्लिम
1.5% हिन्दू
1.4% सिख
2.7% बौद्ध, यहूदी और दूसरे धर्म

6. भाषाएँ | Languages Spoken in Russia vs Canada

दोस्तों अगर भाषों की बात करे तो रूस में रूसी(Russian) भाषा सबसे ज्यादा बोली जाती है और रशियन यहाँ की आधिकारिक भाषा भी है।

आपको बड़ा दे रशियन एक ऐसी भाषा है जो इंग्लिश के बाद सबसे ज्यादा इंटरनेट पे इस्तेमाल की जाती है।  रशियन के अलावा यहाँ पे 35 अलग अलग भाषाओँ का इस्तेमाल भी किया जाता है, जिसे रिलिजन के हिसाब से अधिकारिक भाषा का दर्जा दिया गया है।

वही इंग्लिश और फ्रेंच कनाडा की अधिकारिक भाषा है और यहाँ पे दूसरे देशों के लोग काफी ज्यादा मात्रा में रहते है, इसीलिए यहाँ पे चीनी, पंजाबी, स्पेनिश, तागालोग, अरबी, इटैलिक और जर्मन जैसी भाषाएँ भी बोली जाती है।

रूस कनाडा
आधिकारिक भाषा रशियन इंग्लिश और फ्रेंच

7. स्पेस एजेंसी | Space Agency of Russia vs Canada

दोस्तों अगर स्पेस एजेंसी की बात करे तो रूस की स्पेस एजेंसी Roscosmos का पिछले साल 2019 का सालाना बजट $5.9 बिलियन डॉलर्स था और यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी है. अंतरिक्ष में सबसे पहले उपग्रह भेजने वाला देश रूस ही है।

वही कनाडा की स्पेस एजेंसी CSA याने की Canadian space agency दुनिया की ग्यारहवी सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी है और CSA का पिछले साल 2019 का सालाना बजट $247 मिलियन डॉलर्स था।

रूस कनाडा
स्पेस एजेंसी Roscosmos CSA
बजट $5.9 बिलियन $247 मिलियन

8. गरीबी दर | Poverty rate of Russia vs Canada

गरीबी दर की बात करे तो रूस का गरीबी दर 13.4% है वही कनाडा का गरीबी दर 13.9% है याने के 13.9% कनाडा के लोग गरीबी रेखा के निचे है।

रूस कनाडा
गरीबी दर 13.4% 13.9%

9. सैन्य बजट | Military Budget of Russia vs Canada

अगर सैन्य बजट की बात करे तो रूस का सैन्य बजट  $69.3 बिलियन डॉलर्स है और ओवरऑल मिलिट्री रैंकिंग में रूस, अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है।  बता दे रूस के पास किसी भी देश की तुलना में सबसे ज्यादा 8400 परमाणु हथियार है.

वही कनाडा का सैन्य बजट $20.6 बिलियन डॉलर्स है और ओवरआल मिलिट्री रैंकिंग में कनाडा चौदहवे नंबर पर है।

रूस कनाडा
सैन्य बजट $69.3 बिलियन $20.6 बिलियन
मिलिट्री रैंकिंग 2 14

10. साक्षरता दर | Literacy rate of Russia vs Canada 

Literacy rate याने की  साक्षरता दर की बात करे तो रूस का साक्षरता दर 99.7% है, वही कनाडा का साक्षरता दर 99% है. कनाडा दुनिया का सबसे पढ़ा लिखा देश है. यहाँ आधे से ज्यादा लोगों के पास काॅलेज की डिग्री मौजूद हैं।

रूस कनाडा
साक्षरता दर 99.7% 99%

11. प्रजनन दर | Fertility rate of Russia vs Canada 

प्रजनन दर याने की एक औरत औसतन कितने बच्चों को जन्म देती है तो बता दे रूस का प्रजनन दर 1.62 births per woman है वही कनाडा का प्रजनन दर  1.60 birth per woman है।

आपको बता दे यह दोनों  भी देश अपने देश की जनसख्याँ बढ़ाने के लिए काफी प्रयास कर रहे है।

रूस कनाडा
प्रजनन दर 1.62 births per woman 1.60 birth per woman

12. आयु संभाविता | Life expectancy of Russia vs Canada 

Life expectancy रेट की बात करे तो रूस में औसतन एक व्यक्ति 71.59 साल जीता है, बता दे रूस में 25% लोग 55 साल से पहले ही मर जाते है और इसकी वजह ये है की यहाँ के लोग वोडका का काफी ज्यादा सेवन करते है।

वही दूसरी तरफ कनाडा का Life expectancy रेट काफी अच्छा है यहाँ पे औसतन एक व्यक्ति 82.30 साल जीता है।

रूस कनाडा
आयु संभाविता 71.59 साल 82.30 साल

13. टॉप 10 सबसे  बड़े शहर | Largest Cities in Russia vs Canada 

दोस्तों अगर टॉप 10 सबसे  बड़े शहरों की बात करे तो रूस के 10 सबसे बड़े शहरों में मास्को, सेंट पीटर्सबर्ग, नोवोसिबिर्स्क, येकातेरिनबर्ग, निज़नी नोवगोरोड, कज़ान, चेल्याबिंस्क, ओम्स्क, समारा और ऊफ़ा जैसे शहर शामिल है।

वही कनाडा के  टॉप 10 सबसे  बड़े शहरों में टोरंटो, मॉन्ट्रियल, वैंकूवर, कैलगरी, एडमोंटन, ओटावा, क्यूबेक, हैमिल्टन, विन्निपेग और किचनर शामिल है।

रूस कनाडा
टॉप 10 सबसे  बड़े शहर मास्को,

सेंट पीटर्सबर्ग,

नोवोसिबिर्स्क,

येकातेरिनबर्ग,

निज़नी नोवगोरोड,

कज़ान,

चेल्याबिंस्क,

ओम्स्क,

समारा

और ऊफ़ा

टोरंटो,

मॉन्ट्रियल,

वैंकूवर,

कैलगरी,

एडमोंटन,

ओटावा,

क्यूबेक,

हैमिल्टन,

विन्निपेग

और किचनर


14. मानव विकास सूचकांक | HDI of Russia vs Canada 

HDI याने की मानव विकास सूचकांक की बात करे यह दोनों भी देश Very high human development index के श्रेणी में आते है। रूस का HDI 0.816 है वही कनाडा का HDI 0.926 है।

रूस कनाडा
HDI 0.816 0.926

15. अरबपती | Billionaires living in Russia vs Canada 

दोस्तों अगर अरबपतियों की बात करे तो विकिपीडिया के मुताबित रूस में कुल मिलके 96 Billionaires रहते है वही कनाडा में  39 billionaires  रहते है।

रूस कनाडा
अरबपती 96 billionaires 39 billionaires

16. औसतन इंटरनेट स्पीड | Average internet speed of Russia vs Canada 

औसत इंटरनेट स्पीड की बात करे तो Akamai Technologies के मुताबित रूस का औसतन इंटरनेट स्पीड 11.8 MBPS है। वही कनाडा का औसतन इंटरनेट स्पीड 16.2 MBPS है।

रूस कनाडा
औसतन इंटरनेट स्पीड 11.8 MBPS 16.2 MBPS

17. पर्यटन स्थल | Famous Tourist spots in Russia vs Canada 

चलिए दोस्तों अब आखिर में कुछ घूमने फिरने की बात करते है रूस में आप,

रूस कनाडा
पर्यटन स्थल The motherland calls, Volgograd
Alexander Garden, Saint Petersburg
Academy of a fine art museum, Saint Petersburg
Winter Palace, Saint Petersburg
The amber room, Saint Petersburg
The City of the Dead, North Ossetia–Alania
Faberge Museum, Saint Petersburg
Gorky Park, Moscow
Bunker 42, Moskva
State Hermitage Museum, Saint Petersburg
Kizhi Island, Republic of Karelia
Peterhof Palace, Saint Petersburg
Red Square, Moskva
Niagara Falls, Ontario
Banff National Park, Alberta
The Rocky Mountains
Toronto’s CN Tower
Old Quebec (Vieux-Quebec)
Whistler
Ottawa’s Parliament Hill
Signal Hill National Historic Site
Old Montreal
Polar Bears of Churchill, Manitoba
Bay of Fundy
Victoria’s Inner Harbour
Gros Morne National Park
Calgary Stampede
Vancouver’s Stanley park

तो दोस्तों आपको कोनसा देश अच्छा लगा रूस या फिर कनाडा, कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे!

Question of the Article में आपके लिए आज का सवाल है की कनाडा के कैपिटल सिटी का नाम क्या है? अगर आप इस सवाल का जवाब जानते हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

Dear Readers, My name is Aditi Agarwal. I am very much passionate about reading and Writing. On Placify.in the website, you will find all kinds of comparison articles such as country, city, airport comparison, railway comparison, etc. I am just trying to share my knowledge with all of you. If you any questions then you can email me on [email protected]

Leave a Comment