समय पर सुविचार | Quotes on time in hindi | Waqt quotes in Hindi

समय पर कोट्स | Quotes on time in Hindi | Waqt Quotes in Hindi

Quotes on time in Hindi: जीवन में किसी के लिए भी समय नहीं रुकता। घड़ी के कांटे एक ही समय में वापस नहीं आती हैं। तो जो हुआ वह जीवन में कोई महत्व नहीं है। यदि आप उस समय का अच्छा उपयोग करते हैं, तो यह एक अच्छे याद के रूप में आपके करीब रहता है। इसलिए जीवन में समय बहुत महत्व बहोत ज्यादा है।

दोस्तों जीवन अच्छे से जीने के लिए अभी जो हमारे पास टाइम है उसका अच्छे से इस्तेमाल करना चाहिए। समय अच्छा या बुरा है यह आपका व्यवहार और आपके परिश्रम पर निर्भर करता है।

और इसी टाइम का importance आपको समझ मैं आये इसीलिए हम आपके लिए लेके आये है Quotes on time in Hindi और Waqt quotes in Hindi. इस आर्टिकल मैं मैंने bura waqt status in hindi, Waqt Status in Hindi, Samay Status in hindi, Quotes on time in hindi और Quotes on Waqt in Hindi भी शामिल किये है।

समझदार व्यक्ति खुद सीख जाता है,
नासमझ व्यक्ति को समय सिखा देता है।

आपके पास किसी कार्य को प्रारंभ करने का समय नहीं है,
तो उसको समाप्त करने का समय कब होगा।

वक्त राजा को रंक बना सकता है,
और वक्त ही रंक को राजा बना देता है।

वक्त बेवक्त नहीं आता है,
वह तो हमेशा आपके साथ चलता है।

Waqt quotes in Hindi

Waqt quotes in Hindi
Waqt quotes in Hindi

वक्त धीरे-धीरे ही,
लेकिन बदलता जरूर है।

समय हर वस्तु को,
ठोक पीटकर परिपक्व बना देता है।

अपनों को परखने का सबसे अच्छा समय,
आप का सबसे बुरा समय होता है।

Bura Waqt status in Hindi

Bura waqt status in hindi
Bura waqt status in hindi

समय की एक बात अच्छी होती है,
जैसा भी होता है बीत जाता है।

वक्त रेत की तरह है कितना भी,
मुट्ठी में पकड़ने की कोशिश करो फिसल ही जाता है।

इंतजार वह करते है,
जिन्हें वक्त की कदर नहीं होती।

Time status In Hindi

Time status In Hindi
Time status In Hindi

समय का आईना,
कभी झूठ नहीं बोलता।

जब समय का तमाचा पड़ता है,
तो कोई फकीर तो कोई बादशाह बन जाता है।

Thank you for birthday wishes in Hindi

Waqt Status in Hindi | वक्त पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार

Waqt Status in Hindi
Waqt Status in Hindi

समय ही है जो व्यक्ति को,
बिना ढोल नगाड़ों के नचाता है।

समय ही जीवन बनाता है,
समय ही जीवन काटता है।

समय गूंगा होता है बोलता नहीं,
सिर्फ करके दिखाता है।

समय जब अंगड़ाई लेता है तो,
सूर्य पर भी ग्रहण लग जाता है।

Samay Status in hindi

Samay Status in hindi
Samay Status in hindi

कठिन समय में समझदार व्यक्ति हल खोजता है,
और कायर व्यक्ति बहाना बनाता है।

समय आपके साथ कभी नहीं चलता,
आपको समय के साथ चलना पड़ता है।

Quotes on time in hindi | समय पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार

Quotes on time in hindi
Quotes on time in hindi

मैं कदम कदम पर बदलता हूं,
मैं समय हूं बदलना मेरा काम है।

जब अपनों का साथ हो तो,
बुरे से बुरा वक्त भी जल्दी कट जाता है।

स्वर्ग और नरक दिखाने वाला,
समय ही होता है।

अपना वक्त किसी को देने से पहले दो बार सोचे,
क्योंकि उसका हिसाब आपको ही देना होगा।

Quotes on Waqt in Hindi

Quotes on Waqt in Hindi
Quotes on Waqt in Hindi

वक्त सबका आता है,
कोई बिखर जाता है तो कोई निखर जाता है।

समय की परीक्षा कठिन जरूर होती है,
लेकिन परिणाम आपके हाथों में होता है।

वक्त का क्या है वह तो गुजर जाएगा,
लेकिन तु बीच राह में ठहर जाएगा।

समय लेता भी है,
तो देता भी है।

आप रुक सकते है लेकिन समय नहीं,
इसलिए धीरे ही सही लेकिन चलते रहे।

वक्त जख्म देता भी है,
वक्त जख्म भरता भी है।

बदल तो इंसान रहा है,
दोष समय को दे रहा है।

जो समय को बर्बाद करता है,
समय उसे बर्बाद कर देता है।

Time thoughts in Hindi | समय अनमोल विचार

Time thoughts in Hindi
Time thoughts in Hindi

समय जब भी वार करता है तो,
वह दिन, दिशा और वार नहीं देखता।

समय की दवाई कभी,
कड़वी तो कभी मीठी लगती है।

समय बीत जाने के बाद कदर की जाए तो,
वो कदर नहीं अफसोस कहलाता है।

समय के साथ जो साझेदारी कर लेता है,
वो बीच सफर में नहीं रुकता।

वक्त आता है वक्त जाता है
वक्त को संभाल कर रखें,
वक्त बेवक्त काम आता है।

वक्त बुरा नहीं होता,
व्यक्ति के हालात बुरे होते है।

Time Status in Hindi

Time Status in Hindi
Time Status in Hindi

समय जब निर्णय करता है तो,
गवाहों की जरूरत नहीं पड़ती है।

हर पल, हर वक्त, हर क्षण,
आपका जीवन समाप्त हो रहा है।

जो समय के साथ नहीं चलता,
फिर उसके साथ कोई नहीं चलता।

समय हमेशा आपके साथ होता है,
वह बुरा या अच्छा यह आपके कर्म तय करते है।

waqt 2 line shayari

सफाई देने में अपना समय मत बर्बाद करिए,
लोग केवल वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है।

समय बर्बाद करके आप अपने,
जीवन का अमूल्य वक्त बर्बाद कर रहे है।

समय जब देखा है तब भी छप्पर फाड़ के देता है,
और जब लेता है तब भी छप्पर फाड़ कर लेता है।

Samay quotes in Hindi | समय पर सुविचार

Samay quotes in Hindi
Samay quotes in Hindi

आपका समय,
हर पल घटता रहता है।

समय जब निर्णय करता है तो,
गवाहों की जरूरत नहीं पड़ती है।

समय धीरे जरूर चलता है लेकिन,
हर वक्त आप से आगे चलता है।

समय बीत जाने के बाद कदर की जाए तो,
वो कदर नहीं अफसोस कहलाता है।

Bura waqt quotes

Bura waqt quotes
Bura waqt quotes

समय सबसे बड़ा सौदागर होता है,
जो हर पल आपके जीवन के साथ खेलता है।

वक्त जब सजा सुनाता है तो,
ना किसी जज जरूरत होती है ना किसी वकील की।

जो लोग मौज मस्ती के लिए समय नहीं निकालते,
देर सबेर वे बीमारी के लिए समय निकाल लेते है।

Mushkil waqt quotes

mushkil waqt quotes
mushkil waqt quotes

आँखों की नमी बढ़ गई,
बातों के सिलसिले कम हो गए,
जनाब ये वक़्त बुरा नहीं है,
बुरे तो हम हो गए।

खफा हम किसी से नहीं
जनाब बस जरा वक़्त की कमी है,
आसमान में उड़ने का एक ख्वाब है
और पैरों तले जमीं है।

आँखो में यु समन्दर लिए
किनारे कि तलाश में हूँ,
इस वक्त को वक्त देकर
वक्त पाने कि आस में हूँ।

Ye Waqt bhi guzar jayega quotes

Ye Waqt bhi guzar jayega quotes
Ye Waqt bhi guzar jayega quotes
खुद से यु नाराज़ न हो,
ये पल भी गुजर जायेगा।
जो तुझे आज देख के मुड़ जाता है,
वो कल तुझे मुड़ मुड़ जायेगा..
देश मेरा फिर आबाद होगा,
संकट को तो टलना होगा,
क्योंकि ये वक़्त भी गुज़र जाएगा,
सुनहरा कल फिर आएगा...!!!

FAQ

जीवन में समय क्यों महत्वपूर्ण है।

हां, जीवन में समय बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि जो समय गया वो समय वापस नहीं आता है। इसलिए हमारे पास अभी जो समय है उस समय का अच्छे से इस्तेमाल करे और हार ना मानते हुए कोशिश करते रहना चाहिए।

क्यों समय पैसे से अधिक महत्वपूर्ण है

जी है दोस्तों, आज हमारे पास समय है तो उससे हम पैसा कमा सकते है। लेकिन दोस्तों पैसे से समय नहीं खरीदा जा सकता है। गुजरा हुआ समय वापस नहीं आता।

महत्वपूर्ण क्यों है? पैसा या समय?

बेशक, समय … पैसा कमाया जा सकता है लेकिन कोई भी पैसो के दम पर समय खरीद नहीं सकता।

Final Words

दोस्तों कोई भी काम अगर सही समय मैं करे तो उससे मिलने वाला फल भी हमेशा मीठा ही होता है. संत कबीर दास जी ने कहा था कल करे सो आज कर आज करे सो अब’. इस तरह, यदि हम अपने सभी कार्य सही समय पे करते हैं, तो भविष्य में कोई चिंता नहीं होगी।

उम्मीद करता हूँ Quotes on time in hindi पे हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। Waqt quotes in Hindi, Bura Waqt status in Hindi, Time status In Hindi, Waqt Status in Hindi, Samay Status in hindi, Quotes on Waqt in Hindi और Time thoughts in Hindi पे आपके विचार कमेंट मैं जरूर बताइये।

Also Read,

Heart touching birthday wishes for sister in Hindi

Importance of time in our life

Heart Touching Lines for Best Friend in Hindi

Dear Readers, My name is Aditi Agarwal. I am very much passionate about reading and Writing. On Placify.in the website, you will find all kinds of comparison articles such as country, city, airport comparison, railway comparison, etc. I am just trying to share my knowledge with all of you. If you any questions then you can email me on [email protected]

Leave a Comment