Oxford VS Harvard University Comparison in Hindi | Harvard VS Oxford

Oxford VS Harvard University Comparison in Hindi | Harvard VS Oxford

Oxford VS Harvard Comparison in Hindi: दोस्तो जब भी दुनिया की बड़ी यूनिवर्सिटी की बात आती हो तो harvard और oxford यूनिवर्सिटी की बात ना हो ऐसा हो ही नही सकता । और ऐसे कुछ ही छात्र होंगे जो oxford और harvard यूनिवर्सिटी में पढ़ने का सपना नहीं देखते होंगे ।

जी हां दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम compare करेंगे दुनिया की दो सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी oxford और harvard को और देखते है कौन ज़्यादा बेहतर।

Harvard University

अगर शुरुआत करे harvard से, तो हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी की स्थापना जॉन हार्वर्ड और Massachusetts General कोर्ट द्वारा 1636 में की गई थी । शुरूआत में इस यूनिवर्सिटी में सिर्फ 9 छात्र ही पढ़ते थे और शुरूआत में हॉर्वर्ड में सिर्फ क्लासिकल एकेडमिक कोर्स ही करवाए जाते थे, लेकिन समय के साथ-साथ हॉर्वर्ड में कई एडवांस कोर्स शुरू होते गये और धीरे धीरे ये यूनिवर्सिटी विश्व की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में से एक हो गई और आज हायर एजुकेशन का हब बन गई । फिलहाल हॉर्वर्ड में 24,000 से ज्यादा छात्र पढ़ाई कर रहे है और 3000 के करीब academic staff है।

Academic units की बात करे तो हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी में लगभग 4500 कोर्स करवाए जाते है। जिनमें एडमिशन के लिए हर साल लाखों students अप्लाई करते है पर हर किसी के किस्मत में नहीं होता इस यूनिवर्सिटी से पढ़ना।

हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने का सपना हर साल दनिया के लाखों स्टूडेंट देखते है। पर हॉर्वर्ड में पढ़ाई के लिए ये सबसे जरूरी है कि आपकी स्कूली पढ़ाई अच्छे तरीके से हुई हो। यहां पर एडमिशन के लिए दुनिया के हर स्टूडेंट को एक जैसा exam pass करना पड़ता है फिर वो चाहे कोई अमेरिकी ही क्यों न हो। हालाँकि विदेशी छात्रों को खास प्रकार की टेस्ट प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है और इनको सभी टेस्ट में पास होना जरूरी है ।

अगर आप भी हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने का सपना देख रहे है तो आपकी अंग्रेजी भाषा पर मजबूत पकड़ होना जरूरी है। आप जिस फिल्ड या विषय में एडमिशन लेना चाहते है उस विषय पर आपको अच्छा नॉलेज होना जरूरी है। इसके अलावा यहां पर एक टेस्ट और भी देना पड़ता है जिसमें छात्र की रीजनिंग एबिलिटी को परखा जाता है, इसलिए रीजनिंग पर भी आपकी अच्छी पकड़ होना बेहद जरूरी है।

और यहां पर प्रवेश के लिए आप सीधे ही यूनिवर्सिटी को आवेदन भेज सकते हैं। लेकिन आवेदन पत्र भेजने से पहले अपने आवेदनपत्र की अच्छी तरह से जांच कर लें, मसलन अपनी शैक्षिक योग्यता, और अपने कोर्स के बारे में जानकारी होना बहोत ज़रूरी है।

अगर आप हॉर्वर्ड के कैंपस में एडमिशन नही ले पाए तो फिर भी आप हॉर्वर्ड से पढ़ाई कर सकते है। दरअसल हॉर्वर्ड विश्वविद्यालय के एक्सटेंशन स्कूल इंटरनेट के माध्यम से भी अपने कई कोर्स संचालित करता है जिन्हे आप घर बैठे भी पढ़ सकते है। इसमें आप लाइव लेक्चर को रिकॉर्ड भी कर सकते है और जरूरत पड़ने पर फिर से पढ़ सकते है।

Walmart Vs Alibaba Comparison in Hindi

Oxford University

अब बात करते है, oxford यूनिवर्सिटी की, तो दोस्तों oxford यूनिवर्सिटी, दुनियाभर के छात्रों की सबसे पहली पसंद में से एक है। यह संस्थान ग्रेट ब्रिटेन की शान तो है ही, साथ ही यह दुनिया के सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक है जिसने बड़े-बड़े philosopher, समाज सेवा, विचारक और वैज्ञानिक इस संसार को दिए। ब्रिटेन के दो पूर्व प्रधानमंत्री मार्ग्रेट थ्रेचर, टोनी ब्लेयर और एक समय बहुत ज्यादा अखबारों की सुर्खियों में रहने वाले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भी इसी यूनिवर्सिटी के छात्र रहें हैं । तभी तो इसको ‘सपनों का शिखर’ के नाम से जाना जाता है।

दोस्तों आज 2023 मैं यहाँ पे 26000 से ज्यादा छात्र पढ़ाई कर रहे है और 7000 के करीब Academic staff । यहां पुरुष और महिला छात्रों का औसत ratio 58:42 है । इस यूनिवर्सिटी में लगभग 39 कालेज हैं और अपने-अपने क्षेत्र में काफी फेमस भी है। यहां पर सबसे पहले कालेज की स्थापना सन् 1096 में हुई थी। यह यूनिवर्सिटी United Kingdom के ऑक्सफोर्ड शहर के बीचों बीच में स्थित है और ये चारो तरफ से हरियाली से घिरी है।

यूनिवर्सिटी की इमारत इतनी खूबसूरत है कि वह दूर से देखने पर tourist place या एतिहासिक इमारत का अहसास कराती है। ऑक्सफोर्ड शहर विभिन्नताओं से भरा है वहां कई संस्कृतियां मिलजुल कर रहती हैं, जिसका मुख्य कारण वहां के अंतरराष्ट्रीय छात्र हैं क्यों की अभी के समय मैं 12000 से ज्यादा यहाँ पे अंतरराष्ट्रीय छात्र पढाई कर रहे है । इसके साथ-साथ oxford शहर बड़े-बड़े उद्योगों से भी जुड़ा है। और ये इस शहर की जान भी है। शायद आपको विश्वास न हो लेकिन यह शहर harvard के मुकाबले अधिक शांत और व्यवस्थित है ।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की सभी फैकल्टियां तो लाजवाब है जिसके बारे में आपको इसके पाठयक्रमों, यहां के छात्र और इसकी पढ़ाई के स्तर को देखकर अंदाजा लग सकता है। यहां की फैकल्टी मशहूर है जिसके कारण कई बार विश्वविद्यालयों की सूची में यहां के विभागों को सबसे उचा स्थान मिल चुका है, कई नोबल पुरस्कार यहां के शोधकर्ताओं को मिले हैं। यहां पढ़ाई के लिए बिल्कुल modern techinque का इस्तेमाल किया जाता है।

यहां पर प्रवेश के लिए आप सिधे ही यूनिवर्सिटी को आवेदन भेज सकते हैं। लेकिन आवेदन पत्र भेजने से पहले अपने आवेदनपत्र की अच्छी तरह से जांच कर लें,। यहां अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए प्रवेश साल के अंत में 15 दिसंबर तक होते हैं। और इंग्लिश स्कोर की बात करे तो – पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए IELTS यानी International English Language Testing System में बेहतरीन स्कोर करना ज़रूरी है।

यहां पर रहने की बहोत ही अच्छी सुविधा है, आपको आवेदन करने पर कालेज द्वारा अकेले या परिवार के लिए आवास सुविधा प्राप्त हो सकती है। इसके अतिरिक्त शहर में भी रूम आसानी से मिल जाता है । लड़कियों के भी यहां कालेज हैं, जैसे ‘सैंट हिल्डा कालेज’ जो सिर्फ लड़कियों के लिए है। वहां पर सिर्फ लड़कियों के लिए आवास की सुविधा है ।

ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई करने का अपना अलग ही मजा है। आपके प्रवेश के पहले हफ्ते में जिसे फ्रेशर फेयर वीक कहा जाता है, वहां नए छात्रों का परिचय विभिन्न स्टुडेंट क्लबों और सोसाइटियों से कराया जाता है, जिनमें विभिन्न तरह की संस्कृतियों से ताल्लुक रखने वाले छात्र जुड़े होते हैं।

इसके अलावा वहां पर मौज-मस्ती मजा ही कुछ और है, और जो छात्र boat racing के शौकीन हों, उनके लिए तो बस पुछो ही मत क्योंकि वहां पर सालाना harvard और ऑक्सफोर्ड टीम के बीच boat racing होती है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय छात्र बखूबी भाग लेते हैं। अगर किसी छात्र की अंग्रेजी कमजोर है तो घबराने की बात नहीं है क्योंकि वहां साल भर फ्री इंग्लिश लैंग्वेज classes चलती हैं। ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई करने का अपना अलग ही लुत्फ है और इसके साथ आप अपना सुनहरा भविष्य भी बना सकते है।

Global Universities Rankings

2023 के Best Global Universities Rankings की बात करे तो usnews.com के एक रिपोर्ट के अनुसार Harvard University 100 global score के साथ सबसे पहले नंबर पर है वही Oxford 87.1 global score के साथी पांचवे नंबर पर है।

साथ ही दोस्तों बता दे Oxford University ममें लगभग 42% अंतरराष्ट्रीय students पढाई कर रहे है वही Harvard में केवल 22% अंतरराष्ट्रीय students है।

Fees

आखिर में बात करते है fees की तो दोस्तों हार्वर्ड में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए ऑक्सफोर्ड की तुलना में दोगुनी ट्यूशन फीस देनी पड़ी है। harvard university की fees लगभग 40 लाख रुपए है जिनमे hostel tution आदि शामिल है । और oxford ki बात करे तो इसमें एक साल fees लगभग 25 लाख रुपए है जिनमे hostel, tution की सुविधाएं मौजूद है। जी है दोस्तों फीस तो oxford की harvard के मुकाबले काफी काम है लेकिन harvard से जो भी पढाई कर रहा है उन्हें oxford के मुकाबले ३०% ज्यादा सैलरी पैकेज मिलता है।

तो दोस्तों इतना कुछ जानने के बाद, अगर बात की जाए की दोनो मे से सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी कौन् सी है तो वो खिताब होगा oxford के पास, क्यूंकि दोस्तों oxford अगर देखा जाए तो बस एक यूनिवर्सिटी नही बल्कि अपने आप मे एक छोटी सी दुनिया है जिसने दुनिया को बहोत से जीनियस दिये है और यहा का माहौल भी harvard से काफी बेहतर है। Sath hi bata de हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए वार्षिक ट्यूशन फीस ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की तुलना में लगभग 5,000 अमरीकी डालर अधिक है तो मेरे नज़र मे oxford ही best university है, वैसे आपकी क्या राय है कमेंट मे बताना बिल्कुल मत भूलियेगा और हाँ अगर आप मे से कोई इन दोनो मे से किसी भी कॉलेज मे padhna chahta है या पढ़ चुका है तो कमेंट मे ज़रूर बताइयेगा।

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको ये oxford VS harvard Comparison in Hindi पे हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

Dear Readers, My name is Aditi Agarwal. I am very much passionate about reading and Writing. On Placify.in the website, you will find all kinds of comparison articles such as country, city, airport comparison, railway comparison, etc. I am just trying to share my knowledge with all of you. If you any questions then you can email me on [email protected]

Leave a Comment