Table of Contents
Toggleएयरबस VS बोइंग | Boeing vs Airbus Information in Hindi
Boeing vs Airbus Information in Hindi: आज की आर्टिकल में हम दुनिया की दो बड़ी Aircraft Manufactures Companies, Boeing और Airbus का Comparison करने वाले है। आपकी जानकरी के लिए बता दे यह दोनों भी ऐसी कम्पनियाँ है जो हवाई जहाज के साथ Space Flight, Arm Air crafts, Helicopter और मिसाइल बनाने की टेक्नॉलजी पे भी काम करते है।
बोइंग कंपनी 1916 में William Boeing द्वारा शुरू हुई थी जो की एक लकड़ी के व्यापारी थे। शुरवाती दिनों में बोइंग कंपनी का नाम Pacific Aero Products Co. था लेकिन एक साल बाद इस कंपनी का नाम बोइंग रखा गया। बोइंग कंपनी का मुख्यालय अमेरिका के शिकागो सिटी स्थित है।
वही दूसरी तरफ एयरबस कंपनी बोइंग के 54 साल बाद 1970 में शुरू हुई थी, यह कंपनी यूरोप के चार देश फ्रांस, जर्मनी, स्पेन और यूनाइटेड किंगडम ने साथ मिलकर बोइंग कंपनी को competition देने के लिए शुरू की गयी थी, लेकिन पिछले कुछ सालों इस कंपनी ने इतनी ज्यादा ग्रोथ की है की इस कंपनी को बोइंग से ज्यादा एयरक्राफ्ट बनाने के आर्डर मिले रहे है। बता दे एयरबस कंपनी मुख्यालय नीदरलैंड देश के लीडेन शहर में स्तिथ है।
फर्स्ट फ्लाइट | First Flight of Boeing vs Airbus
दोस्तों अगर फर्स्ट फ्लाइट की बात करे तो, शुरवाती दिनों में बोइंग कंपनी US NAVY के लिए फ्लाइंग बोट्स बनाने का काम करती थी, उसके बाद 1920 में यह कंपनी एयर मेल सर्विस का काम कर रही थी। वही एयरबस के A300 एयरक्राफ्ट ने एयर फ्रांस कंपनी के जरिये 23 मई 1974 में परिस से लंदन के लिए अपनी पहली उड़ान भरी थी। एयरबस के इस पहली उड़ान के बाद एयरबस को काफी अच्छे ऑर्डर्स मिलने लगे थे और दुनिया की फेमस एयरलाइन्स जैसी की एयर फ्रांस, लुफ्थांसा, कोरियन एयर और इंडियन एयरलाइन्स ने एयरबस के एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था।
नंबर ऑफ़ ऑर्डर्स | Number of Awards Boeing Vs Airbus
नंबर ऑफ़ ऑर्डर्स की बात करे तो 2018-2019, इन दोनों भी कंपनीज के लिए काफी अच्छा साल रहा। एयरबस कंपनी ने पूरी दुनिया में कुल मिलके 800 एयरक्राफ्ट्स की डिलीवरी की थी, वही बोइंग कंपनी ने 2018-2019 में पूरी दुनिया में 806 एयरक्राफ्ट्स की डिलीवरी की थी।
एक सर्वे के अनुसार बोइंग कंपनी को 2007 से 2018 तक 8978 एयरप्लेन बनाने के आर्डर मिले है, जिसमे से 5718 एयरप्लेन के आर्डर बोइंग ने कम्पलीट किये है वही एयरबस को 2007 से 2018 तक 9985 एयरप्लेन बनाने के आर्डर मिले है, जिसमे से 5674 एयरप्लेन के आर्डर पुरे हो चुके है।
बोइंग कंपनी का Boeing 737 और एयरबस कंपनी का Airbus A320 काफी ज्यादा बिकने वाले एयरप्लेन है।
Boeing | Airbus | |
---|---|---|
नंबर ऑफ़ ऑर्डर्स | 806 | 800 |
टॉप प्रोडक्ट्स | Top Products of Boeing Vs Airbus
दोस्तों अगर इन दोनों कंपनियों के टॉप प्रोडक्ट्स की बात करे तो यह दोनों भी कम्पनियाँ बहोत सारे टाइप्स के प्रोडक्ट्स बनाती है, जिसमे से बोइंग के टॉप 5 एयरप्लेन्स में Boeing 777, Boeing 747, Boeing 737, Boeing 757 और Boeing 787 शामिल है। वही एयरबस के टॉप 5 एयरप्लेन्स में Airbus A380, Airbus A320, Airbus A350, Airbus A330 और Airbus A321 शामिल है।
Boeing | Airbus | |
---|---|---|
टॉप प्रोडक्ट्स | Boeing 777,
Boeing 747, Boeing 737, Boeing 757 Boeing 787 |
Airbus A380,
Airbus A320, Airbus A350, Airbus A330 Airbus A321 |
नेट इनकम | Net Income of Boeing Vs Airbus
अगर पिछले साल के नेट इनकम की बात करे तो बोइंग कंपनी ने कुल मिलाने $10.5 Billion डॉलर्स की कमाई की थी। वही एयरबस कंपनी ने पिछले साल में $3.6 Billion डॉलर्स की कमाई की थी। हलाकि एयरबस कंपनी का नेट इनकम बोइंग के मुकाबले काफी कम है, लेकिन एयरबस कंपनी का ग्रोथ रेट बोइंग कंपनी के मुकाबले काफी अच्छा रहा है।
Boeing | Airbus | |
---|---|---|
नेट इनकम | $10.5 Billion | $3.6 Billion |
सबसे बड़ा हवाई जहाज | Largest Airplane of Boeing vs Airbus
अगर सबसे बड़े एयरप्लेनस की बात करे तो बोइंग का 747 सबसे बड़ा एयरप्लेन है जिसके इकॉनमी क्लास में 660 पैसेंजर्स ट्रेवल कर सकते है। वही एयरबस का Airbus A380 सबसे बड़ा एयरप्लेन है जिसके इकॉनमी क्लास 868 पैसेंजर्स ट्रेवल कर सकते है।
Boeing | Airbus | |
---|---|---|
सबसे बड़ा हवाई जहाज | बोइंग 747 | Airbus A380 |
रैंकिंग | Ranking of Boeing Vs Airbus
दोस्तों अगर टॉप 100 कंपनीज की बात करे तो आज 2020 में Forbes Magzine के मुताबित बोइंग कंपनी 49 नंबर पर है वही एयरबस कंपनी 96 नंबर पर है।
Boeing | Airbus | |
---|---|---|
टॉप 100 कंपनीज | 49 | 96 |
कर्मचारी | Number of employees of Boeing vs Airbus
कर्मचारियों की संख्या की बात करे तो आज 2020 में बोइंग कंपनी के लिए 1,53,027 कर्मचारी काम कर रहे है। वही एयरबस कंपनी के लिए 1,33,671 कर्मचारी काम करते है।
Boeing | Airbus | |
---|---|---|
कर्मचारी | 1,53,027 | 1,33,671 |
चलिए दोस्तों अब आखिर में हम आपको इन दोनों कंपनियों के एयरप्लेनस के अंतर आपको बताते है।
1. बोइंग कंपनी को एयरप्लेनस बनाती ही उसके आगे वाले हिस्से का आकर Sharp और Pointed होता है, वही एयरबस कंपनी के एयरप्लेनस के आगे वाले हिस्से का आकर Rounded होता है।
2. आपको बता दे बोइंग के एयरप्लेनस Control Column/Yoke के द्वारा कण्ट्रोल किये जाते है वही एयरबस के एयरप्लेनस में Control Stick लगी रहती है। यह एक Joystick की तरह होती है जो के पायलट के लेफ्ट साइड में रहती है।
3. एयरबस कंपनी के एयरप्लेनस के सारे कण्ट्रोल कंप्यूटर(मशीन) के पास रहते है और मशीन पायलट को बताती है की आगे आपको क्या करना होगा और कैसे करना होगा। वही बोइंग कंपनी जो एयरप्लेनस बनाती है Fully Manual होते है, याने की एयरप्लेनस के सारे कॉकपिट में बैठे दो पायलट के पास रहते है। लेकिन बोइंग कंपनी अभी जो नए एयरप्लेनस बना रही है और एयरबस की तरह ही Full Aromatic मोड पे काम करते है। और इसी साल में बोइंग का बोइंग 737 Max इसी ऑटोमेशन की वजह से क्रैश हो गए थे, जिसमे 340 लोगों की जान गयी थी। जिसके चलते बोइंग 737 Max मॉडल के सारे एयरप्लेनस Under Maintenance रखे गए है।
तो उम्मीद है दोस्तों आपको इस आर्टकिल के माध्यम से Boeing and Airbus कंपनी के बारे जानकारी मिली होगी।
Related Posts:
- BYJU’S vs Vedantu Company Comparison | Vedantu VS…
- Walmart Vs Alibaba Comparison in Hindi | Alibaba VS…
- Amazon Vs Flipkart Comparison in Hindi । Flipkart VS…
- TVS Motor Company VS Bajaj Auto Comparison | TVS VS…
- Apple VS Samsung Comparison In Hindi | Samsung VS Apple
- HDFC Bank VS ICICI Bank Comparison in Hindi | ICICI…
- Samsung VS Apple Comparison | iPhone vs. Samsung…
- Flipkart VS Amazon Comparison | Amazon Vs Flipkart…
- Pizza Hut VS Dominos Pizza Comparison in Hindi |…
- Google VS Bing VS Yahoo Comparison in Hindi
1 thought on “एयरबस VS बोइंग | Boeing vs Airbus Information in Hindi”