Andhra Pradesh VS Telangana State Comparison in Hindi
Andhra Pradesh VS Telangana State Comparison in Hindi: दोस्तों आज हम साउथ इंडिया के 2 स्टेट आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का कंपैरिजन करने वाले हैं. बता दे 1956 में तब के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने भाषा के आधार पर राज्यों के निर्माण का काम शुरू किया तब उनके एक अजीबोगरीब फैसले के तहत आंध्र स्टेट और हैदराबाद स्टेट को जोड़कर एक नया राज्य बना दिया गया जिसका नाम रखा गया आंध्र प्रदेश। भले ही तब आंध्र प्रदेश का निर्माण हो गया लेकिन उसके साथी ही अलग राज्य तेलंगाना बनाने की मांग सामने आ रही थी और इसी के साथ तेलंगाना मूवमेंट की शुरुआत हुई.
और इस मूवमेंट ने जोर तब पकड़ा जब के.चंद्रशेखर राव ने 2001 में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के जरिए तेलंगाना मूवमेंट का नेतृत्व किया जिसके चलते फिर तेलंगाना के गठन हेतु सन २०१४ में आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अभियान 2014 बिल पास हुआ और उत्तर पश्चिम आंध्र से 10 जिले तेलंगाना में चले गए और फिर राष्ट्रपति के मंजूरी के बाद 2 जून 2014 को भारत के 29 राज्य के रूप में तेलंगाना अस्तित्व में आया. इस बटवारे के दौरान यह तय किया गया कि अगले 10 सालों के लिए हैदराबाद तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की राजधानी रहेगी। तेलंगाना आंदोलत को जिवित रखने के लिए के.चंद्रशेखर राव ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी और इसलिए के.चंद्रशेखर राव को ही तेलंगाना राज्य का पहला मुख्यमंत्री बना दिया गया.
दोस्तों इस आर्टिकल में हम इन दोनों राज्यों के कुल एरिया से लेकर जेडीपी, जनसंख्या, फेमस फूड, साक्षरता दर जैसे 10 से भी ज्यादा फैक्टर के आधार पर इन दोनों राज्यों के बीच तुलना करने वाले हैं.
Maharashtra vs Gujarat State Comparison
जीडीपी | GDP of Andhra Pradesh VS Telangana State
दोस्तों कंपैरिजन की शुरुआत जीडीपी याने ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट करते हैं. बता दे आंध्र प्रदेश की जीडीपी आज 2023 में US$120 billion के आस पास है और जीडीपी के मामले में भारत का नोव्वा सबसे बड़ा राज्य है. वही तेलंगाना की जीडीपी 2023 में US$130 billion के आस पास है और जीडीपी के मामले में भारत का सातवा सबसे बड़ा राज्य है. और अगर जीडीपी पर कैपिटा की बात करें तो आंध्र प्रदेश का जीडीपी पर कैपिटा ₹1,89,930 रूपये है वही तेलंगाना का जीडीपी पर कैपिटा ₹3,05,389 रूपये है.
एरिया | Area of Andhra Pradesh VS Telangana State
एरिया याने की क्षेत्रफल के बात करें तो आंध्र प्रदेश का कुल एरिया 1,62,975 km2 है और एरिया के मामले में भारत का आठवां सबसे बड़ा राज्य है. वही तेलंगाना का एरिया 1,12,077 km2 है और एरिया के मामले में भारत का 11 वा सबसे बड़ा राज्य है. आपकी जानकारी के लिए बता दें आंध्र प्रदेश को कुल मिलाकर 13 जिलों में बांट दिया गया है वही तेलंगाना को कुल मिला के 33 जिलों में बाटा गया है. और दोस्तों सबसे बड़े शहर की बात करें तो आंध्र प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है विशाखापट्टनम वही तेलंगाना का सबसे बड़ा हैदराबाद है।
जनसंख्या | Population of Andhra Pradesh VS Telangana State
जनसंख्या की बात करें तो आंध्र प्रदेश की कुल जनसंख्या आज 2023 में 5 करोड़ के आसपास और जनसंख्या के मामले में भारत का दसवा सबसे बड़ा राज्य है। वही तेलंगाना की जनसंख्या 4 करोड़ के आस पास है और जनसंख्या के मामले में भारत का 12 वा सबसे बड़ा राज्य है।
मजहब | Religion of Andhra Pradesh VS Telangana State
मजहब की बात करें आंध्र प्रदेश में 90.87% हिंदू धर्म, 7.32% मुस्लिम, 1.38% ख्रिश्चन, 0.43% बौद्ध, शीख, जैन और बाकी धर्मो के लोग यह पे रहाते है. वही तेलंगाना मुख्य 85.09% हिंदू धर्म, 12.68% मुस्लिम, 1.3% ख्रिश्चन आणि 0.9% दुसरे धर्म का पालन करने वाले लोग यहा पे रहते है.
प्रसिद्ध फूड | Famous food of Andhra Pradesh VS Telangana State
चलिये दोस्तों अब कुछ खाने पीने की बात करते है. आंध्र प्रदेश में आपको पुलिहोरा, चेपा पुलसू, गोंगुरा अचार अंबाड़ी, आंध्र चिकन बिरयानी, गुट्टी वंकया कोरा, पुनुगुलु, दही चावल, दोंडाकाया फ्राई, बोबतलु और मेदु वड़ा खाने को मिल सकता है। वही तेलंगाना मैं आपको हैदराबादी बिरयानी, सर्व पिंडी, गैरीजालु, सकीनालु, मालीदालु, गोलिचिना ममसम, क़ुबानी का मीठा, हलीम, अरीसेलु, कद्दू की खीर और नुवुला लड्डू खाने को मिल सकते हैं।
HDI of Andhra Pradesh VS Telangana State
दोस्तन अब एचडीआई यानी मानव विकास सूचकांक की बात कर रहे हैं। यह दोनों भी राज्य भी भारत में मध्यम मानव विकास सूचकांक की श्रेणी में आता है आंध्र प्रदेश में एचडीआई 0.650 (रैंक 27वां) और तेलंगाना में एचडीआई 0.669 (रैंक 22वां) है।
Language of Andhra Pradesh VS Telangana State
भाषाओं की बात करें तो तेलुगु दोनों राज्यों की आधिकारिक भाषा है और तेलुगु यहाँ सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। तेलुगु के अलावा इन दोनों राज्यों में उर्दू, हिंदी और तमिल भी बोली जाती है।
साक्षरता दर | Literacy Rate of Andhra Pradesh VS Telangana State
साक्षरता दर कि बात करे तो आंध्र प्रदेश का साक्षरता दर 67.4% है जबकि तेलंगाना की साक्षरता दर 72.8% है। जो की भारत के औसत साक्षरता दर 77.7% से भी कम है।
गरीबी – दर | Poverty Rate of Andhra Pradesh VS Telangana State
गरीबी दर कि बात करे तो आंध्र प्रदेश का गरीबी दर 21% है जबकि तेलंगाना की गरीबी दर 16% है याने की 16% तेलंगाना के लोग गरीबी रेखा से नीचे है।
Top Tourist Spots of Andhra Pradesh VS Telangana State
आइए दोस्तों, अंत में थोड़ी घूमने फिरने की बात करते हैं। आंध्र प्रदेश मैं आप
- अराकू वैली, विशाखापत्तनम
- वेंकटेश्वर मंदिर, तिरुपति
- बोर्रा गुफाएं, विशाखापत्तनम
- कटिकी झरने, विशाखापत्तनम
- इंदिरा गांधी प्राणी उद्यान, विशाखापत्तनम
- यरदा बीच, विशाखापत्तनम
- तालाकोना झरना, तिरुपति
- टीटीडी गार्डन, तिरुपति
- श्री कनक दुर्गा मंदिर, विजयवाड़ा
- कोंडापल्ली किला, विजयवाड़ा
- सबमरीन संग्रहालय, विशाखापत्तनम
- इस्कॉन मंदिर तिरुपति और
- हॉर्सले हिल्स, चित्तूर और अन्य स्थानों पर जाया जा सकता है।
वही तेलंगाना मैं आप
- चारमीनार, हैदराबाद
- मक्का मस्जिद, हैदराबाद
- गोलकोंडा किला, हैदराबाद
- हुसैन सागर झील, हैदराबाद
- रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद
- चौमुहल्ला पैलेस, हैदराबाद
- काकतीय कला थोरनम, वारंगल
- लकनावरम झील, वारंगल
- पाखल झील, वारंगल
- भोंगीर किला, नलगोंडा
- थाउजेंड पिलर मंदिर, हणमकोंडा
- कुंतला झरना, आदिलाबाद और
- वेमुला वाड़ा मंदिर, करीमनागा जैसी जगोंपे घुमने जा सकता हो
1 thought on “Andhra Pradesh VS Telangana State Comparison in Hindi | Andhra vs Telangana”