New York Airport VS Paris Airport Comparison in Hindi
आज की इस Airport Comparison स्पेशल आर्टिकल में हम दुनिया के 2 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट और पेरिस एयरपोर्ट का Comparison करने वाले है।

न्यू यॉर्क का जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट 1948 में शुरू हुआ था यह एयरपोर्ट न्यू यॉर्क सिटी से 26 km दूर जमैका एरिया में स्तिथ है पहले इस एयरपोर्ट को Idlewild Airport के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में 1969 में अमेरिका के 35 वे राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की हत्या के बाद उनके सम्मान में इस एयरपोर्ट का नाम जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखा गया।
वही दूसरी तरफ पेरिस सिटी के चार्ल्स दी गॉल एयरपोर्ट 1974 में शुरू हुआ था यह एयरपोर्ट पेरिस सिटी से सेंटर से 23 km दूर रॉयसी इन फ्रांस एरिया में स्तिथ है इसीलिए इस एयरपोर्ट को रॉयसी एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाना जाता है।
|
न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट | पेरिस एयरपोर्ट |
---|---|---|
देश |
अमेरिका |
फ्रांस |
एयरपोर्ट |
जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट | चार्ल्स दी गॉल एयरपोर्ट |
स्थान |
जमैका | रॉयसी इन फ्रांस |
ओनर |
City of New York |
Groupe ADP |
आरंभ | 1948 | 1974 |
हब | अमेरिकन एयरलाइंस डेल्टा एयरलाइंस |
एयर फ्रांस |
एयरपोर्ट टर्मिनल
दोस्तों Comparison की शुरूआत एयरपोर्ट्स के टर्मिनल्स से करते है , न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट पे कुल मिलाके 8 टर्मिनल के साथ 128 गेट्स है लेकिन इन 8 टर्मिनल्स में से 6 टर्मिनल्स ही इस्तेमाल में लिए जाए है क्योंकी पुराने टर्मिनल्स में से टर्मिनल 3 और टर्मिनल 6 को अभी पूरी तरह से बंद किया जा चूका है।
वही पेरिस एयरपोर्ट पे 3 टर्मिनल्स है टर्मिनल 1, टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 बता दे की पेरिस के टर्मिनल 2 को 7 सब टर्मिनल्स में बाँट दिया गया है।
|
न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट | पेरिस एयरपोर्ट |
---|---|---|
एयरपोर्ट टर्मिनल |
6 टर्मिनल और 128 गेट्स |
3 टर्मिनल्स |
पैसेंजर्स हैंडलिंग कैपेसिटी
न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट की Anual Passenger Handling Capacity 7 करोड़ के आस पास है वही पेरिस एयरपोर्ट की Anual Passenger Handling Capacity 8 करोड़ के आस पास है। बता दे पेरिस एयरपोर्ट पर अभी टर्मिनल 4 का काम चल रहा है, टर्मिनल 4 के बनने के बाद इस एयरपोर्ट की Passenger Handling Capacity 12 करोड़ तक हो जाएगी।
|
न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट | पेरिस एयरपोर्ट |
---|---|---|
पैसेंजर्स हैंडलिंग कैपेसिटी |
7 करोड़ |
8 करोड़ |
एयरपोर्ट एरिया
अगर एयरपोर्ट एरिया की बात करे तो न्यूयॉर्क सिटी का जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टोटल 2351 हेक्टर्स यानी 5810 एकर्स में फैला हुआ है।
वही पेरिस का चार्ल्स दी गॉल एयरपोर्ट कुल मिलाके 3238 हेक्टर्स यानी की 8000 एकर्स में फैला हुआ है बता दे एरिया के मामले में यह एयरपोर्ट दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा एयरपोर्ट है।
|
न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट | पेरिस एयरपोर्ट |
---|---|---|
एयरपोर्ट एरिया |
2351 हेक्टर्स (5810 एकर्स) |
3238 हेक्टर्स (8000 एकर्स) |
पैसेंजर्स ट्रैफिक
दोस्तों अगर पैसेंजर्स ट्रैफिक क बात करे तो पिछले साल 2019 में न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट पे कुल मिलाके 6.19 करोड़ पैसेंजर्स का आना जाना रहा था और पैसेंजर्स ट्रैफिक के मामले में दुनिया का इक्कीसवा और अमेरिका का छठा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है।
वही पेरिस एयरपोर्ट पे पिछले साल 2019 में 7.6 करोड़ पैसेंजर्स का आना जाना रहा था और पैसेंजर्स ट्रैफिक के मामले में यह एयरपोर्ट दुनिआ का दसवा और फ्रांस का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है।
|
न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट | पेरिस एयरपोर्ट |
---|---|---|
पैसेंजर्स ट्रैफिक |
6.19 करोड़ |
7.6 करोड़ |
एयरपोर्ट रनवे
अगर दोनों एयरपोर्ट के रनवेज की बात करे तो न्यू यॉर्क एयरपोर्ट कुल मिलाके 4 रनवेज है जिसमे से रनवे नंबर 13R/31L सबसे लम्बा रनवे है जिसकी कुल लंबाई 4.42 किमी है।
वही पेरिस एयरपोर्ट पे भी 4 ही रनवे है और रनवे नंबर 08/26R इस एयरपोर्ट का सबसे लम्बा रनवे है जिसकी कुल लम्बाई 4.2 किमी है।
|
न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट | पेरिस एयरपोर्ट |
---|---|---|
एयरपोर्ट रनवे |
4 रनवेज |
4 रनवेज |
ऐटीसी
ऐटीसी यानी की एयर ट्रैफिक कंट्रोल के टावर की हाइट की बात करे तो न्यू यॉर्क एयरपोर्ट के ऐटीसी टावर की हाइट 97.54 मीटर्स है वही पेरिस एयरपोर्ट के ऐटीसी टावर की हाइट 90 मीटर्स के आस पास है।
|
न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट | पेरिस एयरपोर्ट |
---|---|---|
ऐटीसी |
97.54 मीटर्स |
90 मीटर्स |
एयरक्राफ्ट्स मूवमेंट
एयरक्राफ्ट्स मूवमेंट्स यानी की कितनी फ्लाइट्स एयरपोर्ट पर लैंड और कितनी फ्लाइट्स से टेक ऑफ कर रही है तो बता दे न्यू यॉर्क एयरपोर्ट पे 2019 में 4,55,529 एयरक्राफ्ट्स का आना जाना रहा था यानी की प्रति दिन 1248 फ्लाइट्स का आना जाना रहा।
वही पेरिस एयरपोर्ट के चार्ल्स दी गॉल एयरपोर्ट पे 2019 में 4,98,175 फ्लाइट्स का आना जाना रहा यानी की प्रतिदिन औसतन यहाँ पे 1365 फ्लाइट्स का आना जाना रहा।
|
न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट | पेरिस एयरपोर्ट |
---|---|---|
एयरक्राफ्ट्स मूवमेंट |
4,55,529 एयरक्राफ्ट्स |
4,98,175 फ्लाइट्स |
आईऐटीऐ IATA
IATA कोड यानि की इंटरनेशनल एयर ट्रैफिक एसोसिएशन कोड की बात करे तो न्यू यॉर्क एयरपोर्ट का IATA कोड JFK है और वही पेरिस एयरपोर्ट का IATA कोड CDG है।
|
न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट | पेरिस एयरपोर्ट |
---|---|---|
आईऐटीऐ |
JFK |
CDG |
कार्गो (मेट्रिक टन)
कार्गो ट्रैफिक यानी की माल अवा-गमन की बात करे तो न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट पे पिछले साल 2019 में 12.6 लाख टन से भी ज्यादा माल की यातायात हुई और कार्गो ट्रैफिक के मामले में यह दुनिया का 22 वा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है।
वही पेरिस एयरपोर्ट पे 2019 में 21.5 लाख टन माल की यातायात हुई और कार्गो ट्रैफिक के मामले में दुनिया का ग्यारहवा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है !
|
न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट | पेरिस एयरपोर्ट |
---|---|---|
कार्गो (मेट्रिक टन |
12.6 लाख टन |
21.5 लाख टन |
एयरपोर्ट रैंकिंग
दोस्तों अगर एयरपोर्ट रैंकिंग की बात करे तो Skytrax रिव्यु एंड रेटिंग वेबसाइट के मुताबिक न्यू यॉर्क एयरपोर्ट पूरी दुनियां में 74th नंबर पर है, वही पेरिस एयरपोर्ट इसी लिस्ट में 30 वे नंबर पर है आपको बता दे की यही एयरपोर्ट रैंकिंग, फ्लाइट स्केडुल, पैसेंजर्स एयरपोर्ट फैसिलिटीज और एयरपोर्ट क्लीनलीनेस जैसे फैक्टर्स के आधार पर तय की जाती है।
|
न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट | पेरिस एयरपोर्ट |
---|---|---|
एयरपोर्ट रैंकिंग |
74th |
30th |
चलिए दोस्तों अब आखिर में इन दोनों एयरपोर्ट्स के बिसिएस्ट ट्रेवल रूटस के बारे में जान लेते है।
न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट के टॉप 10 बिसिएस्ट इंटरनेशनल ट्रेवल रूट में लंदन, पेरिस, मेक्सिको सिटी, सेंटो डोमिंगो, सैंटियागो, एम्सटरडैम, मिलान, मैड्रिड, फ्रैंकफुर्ट और सियोल सिटी शामिल है।
वही पेरिस एयरपोर्ट के टॉप 10 बिसिएस्ट इंटरनेशनल ट्रेवल रूटस में न्यूयॉर्क, दुबई, मॉन्ट्रियल, शंघाई, लॉस एंजेलिस, तेल अवीव,अल्जीयर्स, अटलांटा, डोहा और बीजिंग जैसे सहर शामिल है।
|
न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट | पेरिस एयरपोर्ट |
---|---|---|
बिसिएस्ट ट्रेवल रूटस |
लंदन, पेरिस, मेक्सिको सिटी, सेंटो डोमिंगो, सैंटियागो, एम्सटरडैम, मिलान, मैड्रिड, फ्रैंकफुर्ट और सियोल |
न्यूयॉर्क, दुबई, मॉन्ट्रियल, शंघाई, लॉस एंजेलिस, तेल अवीव, अल्जीयर्स, अटलांटा, डोहा और बीजिंग |
तो दोस्तों आपको कौनसा एयरपोर्ट अच्छा लगा न्यू यॉर्क सिटी एयरपोर्ट या पेरिस एयरपोर्ट, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।