TVS Motor Company VS Bajaj Auto Comparison | TVS VS Bajaj Comparison in Hindi

TVS Motor Company VS Bajaj Auto Comparison | TVS VS Bajaj Comparison in Hindi

TVS Motor Company VS Bajaj Auto Comparison: आज के इस Company Comparison in Hindi के स्पेशल आर्टिकल मे हम भारत की दो बड़ी टू और थ्री व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां टीवीएस मोटर और बजाज ऑटो का Comparison करने वाले है।  इन दोनो भी कंपनीयों की खास बात ये है कि यह दोनो भी कम्पनियाँ भारतीय है।

Introduction | TVS VS Bajaj Comparison in Hindi

दोस्ती में दोनो के बिच कंप्यारिजन शूरू करने से पहले में दो कंपनीयों के  बारे  मे जान लेते है।

टीवीएस

टीवीएस कंपनी की बात करे तो टीवीएस कंपनी की शूरवात भारत के आजादी से पहले टी. वी. सुंदरम अयंगर(T. V. Sundram Iyengar) जी ने 1911 मे तमिलनाडु के मदुराई शहर मे एक बस सर्विस के तौर पर की थी। फिर 1955 मे टी वी सुंदरम के मौत के बाद उनके चार बेटों ने इस कंपनी का कार्यभार संभाला और उन्होने इस कंपनी को इन्शुरन्स, टायर्स, टू व्हीलर और फाइनेंस जैसे क्षेत्रो मे आगे बढ़ाया। इस बिच टीवीएस कंपनी ने क्लेटन, सुजुकी और बीएमडब्ल्यू जैसी बड़ी कंपनियों के साथ टाई अप किया और देखते ही देखते आज यह कंपनी इंडिया की पाचवी सबसे बड़ी टू व्हिलर म्यानुफॅक्चरर कंपनी बन गई चुकी है।

बजाज

वही दुसरी तरफ बजाज ऑटो कंपनी की शुरवात 29 नवंबर 1945 को राजस्थान के जमनालाल बजाज जी ने की थी। बता दे 1959 तक यह कंपनी विदेश से आई इम्पोर्टेड मोटरबाइक और थ्री व्हीलर्स को भारत मैं बेचा करती थी। फिर 1960 मे गव्हर्नमेंट ऑफ इंडिया से टू व्हिलर और थ्री व्हिलर बनाने का लाइसेंस मिलने के बाद इस कंपनी ने खुदकी गड़िया बनाना शुरू कर दिया और आज इस कंपनी ने इतनी ज्यादा ग्रोथ कर ली है की यह कंपनी दुनिया के 70 देशो मे अपने प्रॉडक्ट एक्स्पोर्ट करती है। यही नहीं तो बजाज ऑटो दुनिया की चौथी सबसे बड़ी और भारत की तिसरी सबसे बड़ी टू व्हिलर म्यानुफॅक्चरर कंपनी गई चुकी है।

बजाज कंपनी अपने प्रोडक्शन के 35% प्रोडक्ट्स दुसरे देशो मे एक्स्पोर्ट करता है।

मार्केट शेअर | Market Share of TVS VS Bajaj

दोस्तो मार्केट शेयर की बात करे तो economictimes के आकड़ों के अनुसार आज 2023 मे टीवीएस कंपनी 14.8% मार्केट शेयर के साथ इंडिया मे तिसरे नंबर पर है वही 12% मार्केट शेयर के साथ बजाज ऑटो इस लिस्ट मे चौथे नंबर पर है।

बता दे इंडिया मे हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकिल का सबसे ज्यादा मार्केट शेयर है। यहाँ से आप हीरो और होंडा कंपनियों के ऊपर कंप्यारिजन पढ़ सकते हो।

नंबर ऑफ प्लॅन्ट्स | Number of Plants of TVS VS Bajaj

नंबर ऑफ प्लॅन्ट्स की बात करे तो टीवीएस मोटर कंपनी के तमिलनाडु के होसुर, कर्नाटक के मैसूर और हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ को मिलाके के भारत में 3 प्लॅन्ट्स है वही भारत के बाहर इंडोनेशिया के करावांग मे भी टीवीएस मोटर कंपनी का प्लांट मौजुद है। वही बजाज ऑटो के प्लांट महाराष्ट्र के पुणे और औरंगाबाद और उत्तराखंड के पंतनगर में मौजुद है।

नंबर ऑफ एम्प्लॉईज | Number of employees of TVS VS Bajaj

नंबर ऑफ एम्प्लॉईज की बात करे तो टीवीएस कंपनी के लिए आज 2023 मे 6,000 एम्प्लॉय काम करते है। वही बजाज ऑटो के लिए 10,000 के आस पास एम्प्लॉय काम करते हैं।

टॉप सेल्लिंग बाईक्स | Top Selling Bikes of TVS VS Bajaj

टॉप सेल्लिंग बाईक्स की बात करे तो TVS कंपनी की टॉप सेल्लिंग बाईक्स में  टीव्हीएस आपाचे, टीव्हीएस स्पोर्ट, टीव्हीएस स्टार सिटी, टीव्हीएस व्हिक्टर, टीव्हीएस ज्युपिटर शामिल है।

वही बजाज कंपनी की टॉप सेल्लिंग बाईक्स है बजाज चेतक, बजाज सीटी 100, बजाज पल्सर, बजाज प्लॅटिना और बजाज डिस्कवर शामील है।

और अगर थ्री व्हीलर्स की बात करे तो बजाज ऑटो भारत की सबसे ज्यादा सेल की जाने वाली ऑटो रिक्शा है वही इस लिस्ट में टीवीएस ऑटो रिक्शा छटे नंबर पर है।

रेव्हनू | Revenue of TVS VS Bajaj

चलीये दोस्तो अब आखिर मे इन दोनो कंपनियों के रेव्हनु की बात करते है. टीवीएस मोटर कंपनी ने पिछले साल 2021 मे यूएस$3.1 बिलियन यूएस डॉलर याने की ₹24,388 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया था वही बजाज ऑटो ने पिछले साल 2021 मे यूएस $4.5 बिलियन याने की ₹34,428 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया था।

TVS VS Bajaj Comparison in Hindi: आप दोस्तो आप किस कंपनी की बाइक इस्तमाल करते हो टीवीएस या फिर बजाज कमेंट बॉक्स मे जरूर लिखे।

Dear Readers, My name is Aditi Agarwal. I am very much passionate about reading and Writing. On Placify.in the website, you will find all kinds of comparison articles such as country, city, airport comparison, railway comparison, etc. I am just trying to share my knowledge with all of you. If you any questions then you can email me on [email protected]

1 thought on “TVS Motor Company VS Bajaj Auto Comparison | TVS VS Bajaj Comparison in Hindi”

Leave a Comment