500+ Paheliyan in hindi with answer 2024 | Paheliyan with answer | Funny Paheliyan with answer

Paheliyan in Hindi with Answer 2023 | Paheliyan with answer | funny Paheliyan with answer

Paheliyan in hindi with answer: आज कल के इंटरनेट के युग मैं दोस्तों के साथ पहेलियों का खेल कम हो गया है। लेकिन अगर आपको, आपका दोस्त कितना होशियार है ये जानने के लिए funny Paheliyan with answer का इस्तेमाल कर सकते हो।

आज के इस Hindi Paheliyan with answer के आर्टिकल मैं हमें 100 से भी ज्यादा पहेलियों का संग्रह बनाया है। इस आर्टिकल मैं दिए funny Paheliyan with answer के साथ साथ हमने Easy, Medium, hard ऐसी बहोत सारी पहेलियाँ आपके लिए पेश की है। यह पहेलियाँ आपके दिमाग को और तेज़ करने मैं मदत करेंगी इसीलिए कोशिश करिये के बिना पहेलियों के जवाब देखे पहेलियों के answers ढूढ़ने की कोशिश करे।

और इन सब Majedar Paheliyan in Hindi with Answer को whatsapp और facebook के जरिये शेअर करना ना भूलिए।

Paheliyan in Hindi with Answer

Paheliyan in Hindi with Answer
Paheliyan in Hindi with Answer

1. दो अक्षर का उसका नाम,
एक बार फल देता,
लकड़ी नहीं उसके अंदर,
मजेदार फल देता॥

जवाब-केला।

2. पीकर रक्त हमारा,
अपनी सेहत बहुत बनाते।
शाम ढले बिस्तर पर आकार,
निडर होकर मौज मनाते॥

जवाब-खटमल।

3. गहरे सागर जाना है,
तब ही इसको पाना है।
बहुत अधिक है इसका मोल,
खोल पहेली जलदी खोल ॥

जवाब-मोती।

4. लगातार ही खाता जाता,
ठूंस-ठूंस कर माल पचाता।
सौ किलो से पेट भर जाता,
तब वह अपना मुंह सिलवाता॥

जवाब-बोरा।

5. एक ऐसी लकड़ी का नाम बताओ
जिसके सर पर ताज हो ता है ?

जवाब-लौंग।

6. सारे जग में व्यास हूं,
सप्ताह में एक दिन आता।
मेरे आने को सभी तरसें,
सबको जो मैं आराम दिलाता॥

जवाब-रविवार।

7. काली है पर नाग नहीं,
लंबी है पर रस्सी नहीं।
फूल चढ़े पर भगवान नहीं,
जल्दी बतलाओ उसका नाम॥

जवाब-चोटी।

8. बिजली के खंभे लगाते हुए
मजदूर क्या गाते है?

जवाब-तार से तार मिला।

9. एक रसीला फल,
हो जाए अगर उसका अंत
तो बन जाए, वह एक संत॥

जवाब-संतरा।

10. तीन अक्षर का मेरा नाम,
आता हूं खाने के काम ।
हर घर में मैं मिल जाता,
सबके खाने का स्वाद बढ़ाता ॥

जवाब-नमक।

Also Read: Hindi Riddles with Answers

11. अगर कहीं मुझको पा जाता,
बड़े शौक से तोता खाता।
बच्चे-बूढे अगर खा जाते,
आंखों में आंसू भर आते॥

जवाब-मिर्ची।

12. रंग बिरंगी एक परी,
चुपके चुपके आए।
मीठा–मीठा रस चूसकर,
चूप के से उड़ जाए॥

जवाब-तितली।

13. जब स्टीम इंजन, ट्रांसफॉर्मर के पास गया
तो उसने क्या बोला?

जवाब-ये तुम्हारे ‘भाप’ का घर नहीं, पावर स्टेशन है।

14. मनोज एक कमरे में फंस गया है,
जिस से निकलने के लिए उसे 3 में से एक दरवाजा को चुनना है?
पहले दरवाजे के पीछे हत्यारें है जो मनोज को तुरंत मार देंगे.
दूसरे दरवाजे को खोलते ही 20 फीट आग की लपटें है.
तीसरे दरवाजे के पीछे एक शेर है जो 2 साल से भूखा है.
अब बताइए,मनोज को कौन-सा दरवाजा चुनना चाहिये ?

जवाब-मनोज को तीसरा दरवाजा चुनना चाहिये. क्योकि उसमे शेर है जो 2 साल से भूखा है तो जरा सोचिये, वो 2 साल से भूखा शेर क्या आज तक जिन्दा होगा।

15. एक बार एक लड़की एक तैंतालीसवीं (43) मंज़िल की
खिड़की अंदर से साफ़ रही थी
और वो अचानाक खिड़की से कुद जाती है,
बता दे कि वो किसी रस्सी से भी नहीं बंधी थी..
बताओ वो कैसे बची..?

जवाब-लड़की खिड़की से बालकनी में कूदती है जिससे वो खिड़की बाहर से भी साफ़ कर सके।

Paheliyan with answer

Paheliyan with answer
Paheliyan with answer

16. एक सेब के पेड़ के नीचे 5 लोग बैठे थे.
पहला गूंगा,दूसरा अँधा,
तीसरा बहरा,चौथा दोनों हाथ से लाचार
और पांचवा दोनों पैरों से परेशान.,.
बताइए, आम गिरेगा तो कौन सबसे पहले उठाएगा ?

जवाब-सेब के पेड़ से आम नहीं गिर सकता।

17. सर्दियों के समय में अनुज एक बेहद ही ठन्डे कमरें में कैद हो गया.
जहां से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था.
लेकिन कमरें में अनुज को एक तेल की चिमनी , मोमबत्ती और लकड़ी का चूल्हा दिखा.
इसी के साथ अनुज को एक मचिक की तिल्ली भी मिली.
अब बताइए अनुज क्या चीज पहले जलाएगा?

जवाब-मचिक की तिल्ली क्योकि वो सबसे पहले तिल्ली जलाएगा उसके बाद कुछ और।

18. एक बार एक आदमी पुलिस को कहता है
कि उसका सीक्रेट ब्लू प्रिंट चोरी हो गया है.जब वो रात में घर पर काम कर रहा था
अचानक लाइट चली गयी तो उसने कैंडल जलाई,
और तभी अचानक दरवाजे की घंटी बजी तब उसने दरवाजा खोला,
जब उसने वापस आकर देखा तो उसका ब्लू प्रिंट चोरी हो गया था।
लेकिन पुलिस समझ चुकी है कि ये झूठ बोल रहा है।
अब आपको ये बताना है कि पुलिस कैसे समझी कि ये झूठ बोल रहा है ….?

जवाब-जब लाइट ही नहीं थी तो डोर बेल (Doorbell) बजने का तो कोई सवाल नहीं उठता।

19. एक जलते हुए घर के पास 3 आदमी खड़ें थे.
वहां से गुजरते हुए एक व्यक्ति ने उन्हें पीछे घसीट दिया.
लेकिन..फिर भी उस व्यक्ति को जेल हो गयी.बताओ क्यों ?

जवाब-वह तीन व्यक्ति फायर ब्रिगेड के थे ।

20. एक बार संडे को बारिश में एक छोटे से शहर में एक्सीडेंट हो जाता है
जिसमे एक रेड मिनी बस एक लड़की को हिट कर देती है.
पुलिस को मिनी बस के 3 मालिक मिलते है,,
पहला महेश-महेश ने कहा वो पेंट(Paint) कर रहा है और पेंट करना उसका शौक भी है
दूसरा तरुण-वो बताता है कि उसका दोस्त और वो दोनों वीडियो गेम खेल रहे थे.

तीसरी टीना- टीना बताती है कि उस टाइम वो शॉपिंग कर रही थी

21. तो अब आपको बताना है इन तीनो में से कौन झूठ बोल रहा है?

जवाब-महेश, क्योकि जब बारिश हो रही थी तो वो कैसे पेंट कर रहा था।

22. दो लड़कियाँ एक जंगल में फस जाती है …
एक लड़की मधुमखियों के बीच में ….
और दूसरी लड़की भालू के बीच में ….
क्या आप बता सकते है दोनों लड़कियों में से किसके बचने की संभावना ज्यादा है ?

जवाब-मधुमखियों के बीच वाली, अगर आप मधुमखियों से एलेरजिक है तो ही प्रॉब्लम हो सकती सकते है… क्योकि 1000 मधुमखियों का हमला नॉर्मल इंसान आराम से सह सकता है…. लेकिन भालू से बचना थोड़ा मुश्किल होता है …।

23. एक टेररिस्ट हवाई जहाज को हाईजैक कर लेता है….
हवाई जहाज और उसमे जो यात्रियों (पैसेंजर) है उन्हें सही सलामत छोड़ने के लिए …
वो अपनी कुछ मांग रखता है … वो एक पैसों से भरा बैग..और..दो परशूट मागता है…
और एकदम से जैसे ही उसे..नीचे एक रेगिस्तान दिखता है..
वो एक परशूट .. और पैसों का बैग लेकर कूद जाता है|
अब आपको ये बताना है कि जब उसे एक ही परशूट की जरुरत थी …
तो उसने दो परशूट क्यों मांगे होगे …. बताए….?

जवाब-टेररिस्ट चहाता था.. कि एयर होस्टेस को लगे.. की वो एक यात्री को…बंदी बनाकर लेके जाने वाला है …इससे वो उसको ख़राब पैराशूट नहीं देगी.. और वो आसानी से भाग पाएगा।

24. एक बार आप गाड़ी चला रहे होते है… और …अचानक से…
आपकी गाड़ी के सामने सड़क पर दो लोग आ जाते है..
इसमें से एक 70 साल का बुजुर्ग और दूसरा 5 साल का बच्चा …
तो आप बताओ आप किसे मरोगे।

जवाब-आपको तो ब्रेक मारनी है ना …।

25. एक घर में ABCDEFGH ऐसी 8 भाई रहते है।
उसमे…,A – इस्त्री(IRON) कर रहा था।
B – कपडे धो रहा था।
C – शतरंज के खेल रहा था ।
D – नहा रहा था।
E – खाना खा रहा था।
F- पढ़ाई कर रहा था।
G- पेपर पढ़ रहा था।
प्रश्न : “H” क्या कर रहा होगा?

जवाब-“H” C के साथ शतरंज खेल रहा था ।

26. रोहन ने सोहन से पूँछा
कि बताओ तुम्हारी जेब में क्या है ?
सोहन ने जवाब दिया कि मेरी जेब में कुछ है भी
और मेरी जेब में कुछ नहीं भी है।
बताओ यह कैसे हो सकता है?

जवाब-अगर जेब में छेद हो तो।

27. एक शहर में 2 नाई हैएक के बाल एकदम
हीरो जैसे सेट है और दूसरे के बाल एकदम बेकार सेट है
तो आप किसके पास बाल कटाने जाओगे ?

जवाब-शहर में सिर्फ 2 ही नाई है, इसलिये वो दोनों एक-दूसरे के बाल काटते होगे तो दूसरे के बाल एकदम बेकार सेट है आपको उसके पास जाना चाहिये क्योंकि पहले वाले नाई ने उसके बाल सही से नहीं काटे।

28. एक बुजुर्ग ट्रेन में चढ़ा,उसे जगह नहीं मिली…
किंतु एक छोटी-सी बच्ची ने उनको अपनी सीट दे दी ।
बुजुर्ग–धन्यवाद बेटी, बेटी क्या नाम है तुम्हारा?
बच्ची – हिन्दी में बताऊ या मैथ्स में बताऊ ?
बुजुर्ग (उत्सुकता से)–चलो मैथ्स में बताओ…
बच्ची – “तीन माईनस ग्यारह दो ग्यारह”

जवाब-आशा, 3-11 211 (इससे इंग्लिश में अक्षर बताओ)।

29. एक बार संख्या 9 ने 8 को थप्पड़ मारा,
8 रोने लगा… पूछा मुझे क्यों मारा..?
9 बोला… मैं बड़ा हूँ इसलिए मारा..
सुनते ही 8 ने 7 को मारा और 9 वाली बात दोहरा दी
7 ने 6 को..,6 ने 5 को..,
5 ने 4 को..,4 ने 3 को..,
3 ने 2 को..,2 ने 1 को..,
अब 1 किसको मारे
1 के निचे तो 0 था !

जवाब-1 ने उसे मारा नहीं,
बल्कि प्यार से उठाया और उसे अपनी बगल में
बैठा लिया जैसे ही बैठाया…
उसकी ताक़त 10 हो गयी..!और 9 की हालत खराब हो गयी।

मजेदार पहेलियां | funny Paheliyan with answer

funny Paheliyan with answer
funny Paheliyan with answer

30. ऐसी कौन सी सब्जी है
जिसमें एक शहर का नाम भी आता है?

जवाब-शिमला-मिर्च

31. मैं हरा हूँ लेकिन मैं पत्ता नहीं हूँ।
नकलची हूँ लेकिन मैं बन्दर नहीं हूँ।
बताओ मैं कौन हूँ?

जवाब-तोता।

32. ऐसी कौन-सी चीज है
जो हमें अपने जीवन में दो बार तो फ्री में मिलती है
लेकिन तीसरी बार हमें पैसे देने पड़ते हैं?

जवाब-दांत।

33. ऐसी कौन सी चीज है
जो फटने पर आवाज नहीं करती?

जवाब-दूध।

34. वह कौन-सी चीज है
जो एक जगह से दूसरी जगह जाती तो है
लेकिन अपनी जगह से हिलती भी नहीं है?

जवाब-सड़क।

35. ऊंचे पहाड़ों पर उग पाता,
लाल गल से तुलना पाता।
मेरा रोज एक फल खाओ,
बीमारी को दूर भगाओ॥

जवाब-सेब।

36. दर पे तेरे बैठा हूँ
करने को रखवाली।
बोलो भैया साथ ले गये
क्यो मेरी घरवाली..?

जवाब-ताला।

37. कितने महीने ऐसे है
जिसमे 28 दिन होते है?

जवाब-पूरे 12 महीने में।

38. ऐसी कौन-सी चीज है
जो अगर एक बार फट जाए
तो उसे कोई नहीं सिल सकता?

जवाब-गुब्बारा।

39. ऐसा कौन-सा फल है
जो कभी ख़रीदा नहीं जा सकता?

जवाब-मेहनत का फल।

40. ऐसी कौन-सी चीज है
जो पानी में भी गीली नहीं होती है?

जवाब-परछाई।

41. हाथी फरवरी के बजाय जनवरी में
ज्यादा पानी क्यों पीता है?

जवाब-क्योंकि जनवरी में ज्यादा दिन होते है।।

42. वो कौन है जिसका पेट फूला हुआ है
मगर वो दवाई नही खाता और
दिन-रात बिस्तर पर ही लेता हुआ रहता है..?

जवाब-तकिया।

43. ऐसा कौन है
जिसकी चार टाँगें होते हुए भी
वह चल नहीं सकता ?

जवाब-टेबल (मेज )।

44. बिना बुलाये डॉक्टर आये,
सुई लगाकर भाग जाये?

जवाब-मच्छर।

45. ऐसी कौन-सी ड्रेस है
जिसे हम पहन नहीं सकते?

जवाब-एड्रेस (Address)।

Majedar Paheliyan in Hindi with Answer

Majedar Paheliyan in Hindi with Answer
Majedar Paheliyan in Hindi with Answer

46. वह क्या है जो वर्ष में एक बार
और रविवार में दो बार आता है?

जवाब-‘ व ‘ अक्षर।

47. ऐसी कौन-सी चीज है
जो जवानी में हरी और
बुढ़ापे में लाल दिखायी देती है?

जवाब-हरी -मिर्च।

48. जिसको पाए उसको काटे, है ऐसा हत्यारा।
उसको जेल न फांसी होती,
लगता सबको प्यारा॥

जवाब-चाकू।

49. गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा देती है
तो बताओं ऐसा कौन है
जो दूघ और अंडा दोनो देता है?

जवाब-दुकानदार।

50. ऐसी कौन-सी आवाज़ है
जिसे सभी सुन सकते हैं पर आप नहीं?

जवाब-खर्राटा (Snore)।

51. एक वस्तु को मैंने देखा,
जिस पर हैं दांत।
बिना मुख के बोलकर,
करे रसीली बात।।

जवाब-हारमोनियम।

52. हेली-वह कौन-सा रूम है
जिसमें न तो कोई खिड़की होती है
और न ही कोई दरवाज़ा?

जवाब-मशरूम।

53. वो क्या है जिसे मुँह में डालो तो हरा
और बहार निकालो तब लाल होता है?

जवाब- पान।

54. एक सींग की ऐसी गाय,
जितना दो उतना ही खाय,
बताओ क्या?

जवाब-आटा चक्की (Hand Floor Mill)।

55. वो कौन-सी चीज है
जो गर्म होने पर जम जाती है?

जवाब-अंडा।

Paheli in Hindi with Answers

Paheli in Hindi with Answers
Paheli in Hindi with Answers

56. जितनी ज्यादा सेवा करता,
उतना घटता जाता।
सभी रंगों का नीला-पीला,
पानी के संग भाता॥

जवाब-साबुन।

57. वो क्या है जिसे आप एक बार खाकर
दोबारा नहीं खाना चाहते?

जवाब-धोखा या मार।

58. ससुराल को अंग्रेजी मेँ क्या
कहते है..बताओ..?

जवाब-इन लॉ हाउस (In Law House)।

59. कौन-सी चीज पढ़ने और लिखने में काम आती है
पर पेन या कागज नही है.?

जवाब-नज़र का चश्मा।

60. हरी थी मन भरी थी
लाख मोती जड़े थी।
राजाजी के बाग में
दोशाला ओढ़े खड़ी थी।।

जवाब-भुट्टा।

61. वह कौन-सा जीव है जो छ: दिन
तक अपनी सास रोक सकता है?

जवाब-बिच्छू।

62. कौन-सी मछली समुद्र में
तैर नहीं सकती?

जवाब-सेल्फिश।

63. एक फूल है काले रंग का,
सिर पर सदा सुहाए।
तेज धूप में वो खिल जाता,
छाया में मुरझाए।।

जवाब-छाता।

64. कपड़े बाल बनाती है वह,
खाती नहीं कतराती है वह।
बताओ क्या ?

जवाब-कैंची।

65. कौन-सा फल मीठा होने के बावजूद
बाजार नहीं बिकता ?

जवाब-सब्र का फल।

Paheliyan in Hindi

paheliyan in hindi
paheliyan in hindi

66. सामान की पैकिंग में,
होती है आसानी
न गलती न सड़ती है,
है पर्यावरण की परेशानी॥

जवाब-पॉलिथिन।

67. ऐसी कौन-सी तीन चीज है
जिसमे फल फूल मिठाई तीनो होते हैं ?

जवाब-गुलाबजामुन।

68. रंग है मेरा काला
उजाले में दिखाई देती हूँ
अँधेरे में छिप जाती हूँ..
बोलो क्या ?

जवाब-परछांई।

69. कौन-सी चीज़ है
जिसका नाम लो तो टूट जाती है ?

जवाब-ख़ामोशी।

70. फल नहीं पर फल कहाऊ
नामक मिर्च के संग सुहाऊ
खाने वाले की सेहत ब्धाऊ
सीता मैया की याद दिलाऊ !

जवाब-सीताफल।

71. हरे हरे से देखे,
पक्के हो या कच्चे
भीतर लाल मलाई
जैसे ठंडे मीठे लच्छे !

जवाब-तरबूज।

72. उस चीज़ का नाम बताएँ
जो आपको देने से पहले
आपसे ली जाती है ?

जवाब-फोटोग्राफर द्वारा आपकी फोटो।

73. तारों पर दौड़ने वाली वो कौन है
जो बादलों में खेलती है.. बताओ?

जवाब-बिजली।

74. कद के छोटे
कर्म के हीन
बीन बजाने के शौकीन
बताओ कौन..?

जवाब-मच्छर।

75. एक गुफा में बत्तीस चोर,
दिन भर करते काम,
रात को करते आराम,
कोई बताएगा इनका नाम ?

जवाब-दाँत।

दिमाग को हिला देने वाली पहेली

दिमाग को हिला देने वाली पहेली
दिमाग को हिला देने वाली पहेली

76. एक लंबा आदमी,
चलते- चलते थक गया
लाओ छुरी काटो मुंडी,
फिर चलने लग गया॥

जवाब-पेंसिल।

77. मेरा तो कोई रंग न रूप,
सहता हूं सर्दी और धूप।
मुझको कोई देख न पाता,
मैं सबका मुंह चूम जाता॥

जवाब-हवा।

78. एक जानवर अजब निराला,
झील किनारे बैठा है।
चमक चोंच से देखे दुनिया,
दुम से पानी पीता॥

जवाब-दीपक।

79. बेशक साधारण वस्त्र हूं,
न हर कोई मुझको पहने।
जब मल्ल-युद्ध में जाऊं,
तो फिर क्या मेरे कहने॥

जवाब-लंगोट।

80. ऐसी कौन सी चीज़ है
जो ठंड में भी पिघलती है?

जवाब-मोमबत्ती।

Dimag Chakra Dene Wali paheliyan in hindi

Dimag Chakra Dene Wali paheliyan in hindi
Dimag Chakra Dene Wali paheliyan in hindi

81. मध्य कटे तो दानी बनती,
तीन अक्षर का मेरा नाम।
बादल के संग घूमा करती,
बतलाओ जी मेरा नाम॥

जवाब-दामनी।

82. पहले मैं कोयला खाता था,
फिर पीता था डीजल।
अब बिजली का सेवन करता,
जाने क्या होगा कल॥

जवाब-रेल इंजन।

83. देहरादून निकट है नीचे,
अधिक नहीं हैं दूरी।
पर्वत की रानी कहलाती,
आदि कटे पर सूरी॥

जवाब-मंसूरी।

84. आटे जैसी पिलपिली,
लगे ज्यों शहद की डली।
रंग है उसका भूरा-भूरा,
नाम बताओ पूरा-पूरा॥

जवाब-किशमिश।

85. पहेली – एक आदमी दिल्ली में अपने केबिन में बैठा था
लेकिन जब वह केबिन से बाहर निकला तो वह मुम्बई में था।
बताओ यह कैसे मुमकिन हो सकता है?

जवाब – क्योंकि वह पायलेट था और वह अपने प्लेन के केबिन में बैठा था।

86. पहेली – राम रवि का भाई है। रेखा अतुल की बहन है।
रवि,रेखा का पुत्र है।
राम का रेखा से क्या रिस्ता है?

जवाब – पुत्र।

87. पहेली – एक ऐसा प्रश्न बताइए
जिसका उत्तर हाँ या नहीं में नहीं दिया जा सकता है।

जवाब – क्या आप सो रहे हैं?

88. पहेली – यह धनुष है सबको भाता
पर लड़ने के यह काम न आता?

जवाब – इन्द्रधनुष।

89. पहेली – गोल है पर गेंद नहीं,
काच है पर दर्पण नहीं,
रौशनी देता है पर सूरज नहीं,
बताओ वो क्या है?

जवाब – बल्ब।

90. पहेली – खुशबू है पर फूल नहीं,
जलती है पर ईर्ष्या नहीं
बताओ वो क्या है?

जवाब – अगरबत्ती।

91. पहेली – एक कटोरे में 8 केले पड़े हुए हैं
तो अगर आपने 5 केले उठा लिए
तो आपके पास कितने केले बचेंगे?

जवाब – 5 क्यूंकि आपने 5 केले उठाये हैं।

92. पहेली – एक टैंक में 7 मछलियां है
अगर उसमें से 2 मछलियां मर जाये तो
टैंक में कितनी मछलियां बचेगी?

जवाब – टैंक में 7 ही मछलियां बचेगी।

93. पहेली – मुझमे भार सदा ही रहता,
जगह घेरना मुझको आता।
हर वस्तु से गहरा रिश्ता,
हर जगह मैं पाया जाता।
बताओ क्या?

जवाब – गैस।

94. पहेली – एक महल के दो दरवाजा,
खुलता एक ही संग।
कमरा नही और माल रखा है,
फिर भी सुरक्षित अत्यंत..!

जवाब – सीपी(सीप)।

95. पहेली – मामा जी के नौ सौ गाय,
रात चराये दिन बांध दिया जाय।

जवाब – तारे।

96. पहेली – तीन आंख है उसके फिर भी,
रहता तीनों बन्द।
अंदर सरोवर भरा कहाँ से,
मेढ़ है सादा रंग।।

जवाब – नारियल।

97. पहेली – A और B में क्या अंतर है?

जवाब – A स्वर जबकि B व्यंजन है।

98. पहेली – एक रूमाल के चार कोने हैं.
उनमें से अगर दो कोनों को काट दिया जाए
तो कितने कोने बचेंगे?

जवाब – 6.

99. पहेली – वो क्या है जो आता है
पर कभी पहुँचता नही?

जवाब – Tomorrow आने वाला कल।

100. पहेली – एक गाय के गले में 5 फिट की लंबी रस्सी बँधी हुई है,
15 फिट की दूरी पर चारा रखा गया है,
वह चारे को कैसे खायेगी?

जवाब – रस्सी गाय के गले मे बधी है
इसलिए चारा कही हो गाय आराम से कहा सकती है।

Paheli questions with answers

101. पहेली – वह कौन सी चीज है
जो हमेशा दौड़ती ही है,कभी चलती नहीं?

जवाब – इंजन।

102. पहेली – खाली पेट, बड़ी मस्तानी,
लोग कहें उसको, पानी की रानी
बताओ क्या?

जवाब – नाव।

103. पहेली – वो कौन फूल है
जो दिखाई नहीं देता लेकिन होता है?

जवाब – अप्रैल फूल।

104. पहेली – जितना आप आगे बढ़ाते हैं,
उतने पीछे छूट जाते हैं।
बताओ क्या है वह ?

जवाब – कदम।

105. पहेली – एक पूरी तरह खाली Box में
आप कितने Apple भर सकते है?

जवाब – सिर्फ एक Apple
क्योंकि अगर आपने एक Apple रख दिया
तो वो Box पूरी तरह खाली नही रहेगा।

106. पहेली – यदि मैं आपके पिताजी के पुत्र की माता जी के
नाती की माता जी का पति लगता हूँ
तो बताइए कि हम आपके रिश्ते में क्या लगेंगे?

जवाब – भाई (Brother)।

107. पहेली – ऐसी कौन-सी चीज है
जिसके पास पंख नहीं हैं फिर भी उड़ती है?

जवाब – पतंग।

108. पहेली – मेरे नाना के पापा के बहन के बेटे के बेटे की बेटी,
मेरे नाना के बेटी के बेटे क्या लगेगी?

जवाब – भाई-बहन।

109. पहेली – दो घरो मे आग लग गयी थी
एक अमीर के घर मे, एक गरीब के घर मे
आप बताईए पुलिस सबसे पहले किस घर की आग बुझाएगी?

जवाब – किसी के घर नहीं,
क्योंकि पुलिस आग नहीं बुझती बता सकते हैं।

110. पहेली – एक लड़का एक लड़की से उसका नाम पूछता है…
वो कहती है मेरा नाम मेरी कार की नम्बर प्लेट में छुपा है
कार का नम्बर था WV733N
लड़की का नाम बताइए?

जवाब – NEELAM।

Paheli question in hindi

111. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं हैं
फिर भी वह चढ़ती भी है और उतरती भी है?

जवाब – थर्मामीटर (Tharmameter) ।

112. पहेली – पैर नहीं फिर भी चलती है
बताओ क्या ?

जवाब – घडी।

113. पहेली – तीन पैरों वाली तितली
नहा धो के कढ़ाई से निकली..!

जवाब – समोसा।

114. पहेली – घुसा आँख में मेरे धागा
दर्जी के घर से मैं भागा..!

जवाब – बटन।

115. पहेली – पीली पोखर
पीले अंडे
जल्द बता नहीं मारूँ डंडे..!

जवाब – बेसन की कढ़ी।

116. पहेली – बिन बताये रात को आते हैं
बिन चोरी किये गायब हो जाते हैं
बताओ तो क्या हैं ?

जवाब – तारे।

117. पहेली – सुबह सुबह ही आता हूँ
दुनिया की ख़बरें लाता हूँ
सबको रहता मेरा इंतजार
हर कोई करता मुझसे प्यार..!

जवाब – अख़बार।

118. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है,
जिसे बेहद ही नुकसानदेह माना जाता है
लेकिन फिर भी लोग उसे पीने की सलाह देते है.!

जवाब – गुस्सा।

119. पहेली – एक बार संख्या 9 ने 8 को थप्पड़ मारा,
8 रोने लगा… पूछा मुझे क्यों मारा..?
9 बोला… मैं बड़ा हूँ इसलिए मारा..
सुनते ही 8 ने 7 को मारा और 9 वाली बात दोहरा दी
7 ने 6 को..,6 ने 5 को..,
5 ने 4 को..,4 ने 3 को..,
3 ने 2 को..,2 ने 1 को..,
अब 1 किसको मारे
1 के निचे तो 0 था !

जवाब – 1 ने उसे मारा नहीं,
बल्कि प्यार से उठाया और उसे अपनी बगल में
बैठा लिया जैसे ही बैठाया…
उसकी ताक़त 10 हो गयी..!और 9 की हालत खराब हो गयी।

120. पहेली – वह कौन-सा प्राणी है
जो अपनी जीभ से अपने कान को साफ कर सकता है?

जवाब – जिराफ (क्योंकि जिराफ की जीभ 21 इंच की होती है
और वो अपनी जीभ से कान को भी साफ़ कर सकता है)।

Paheliyan questions in hindi

121. पहेली – तीन अक्षर का मेरा नाम, पहला कटे तो राम राम,
दूजा कटे तो फल का नाम,तीजा कटे तो काटने का काम।
बताओ क्या है मेरा नाम?

जवाब – आराम।

122. पहेली – दो भाई लड़ते आपस में,
शोर बहुत करते हैं।
जो भी आकर पड़े बीच में,
उसे पीस धरते है॥

जवाब – चक्की।

123. पहेली – साल के किस महीने में
एक व्यक्ति सबसे कम सोता है?

जवाब – फरवरी।

124. पहेली – नाम उसका उल्टा-सीधा एक समान,
न्याय दिलाना उसका काम।
सही करे या गलत निर्णय,
पर सब करते उसका सम्मान ॥

जवाब – जज।

125. पहेली – न कभी होता है जन्म,
न कभी होता है मरण ।
सब जीवों में आती-जाती,
मैं अजर-अमर कहलाती॥

जवाब – आत्मा।

126. पहेली – दो अक्षर का उसका नाम,
हिमालय से वह निकलती।
ऐसी मान्या है साथियों,
पाप वह सभी के धोती॥

जवाब – गंगा।

127. पहेली – दो अक्षर का मेरा नाम,
हर चीज जलाना मेरा काम ।
सबको मैं डराती–भगाती,
मिट्टी पानी से डर जाती॥

जवाब – आग।

128. पहेली – एक पुल की चौड़ाई सिर्फ इतनी है
कि एक ट्रक आ सकता है या जा सकता है,
दो ट्रक वाले आमने-सामने आ जातें हैं,
वे पुल को कैसे क्रास करेंगे?

जवाब – ट्रक नही आ सकता पर ट्रक वाले आ जा सकते है।

129. पहेली – एक बार भोजन कर लो,
तुमको खूब खिलाऊँ,
अगर दुबारा मुझको चाहो,
काम नही मै आऊँ..!

जवाब – पत्तल।

130. पहेली – ऐसी कौन-सी जगह है
जहां बहुत से लोग होते है
लेकिन फिर भी हर कोई अपने आप को
अकेला ही महसूस करता है?

जवाब – एग्जाम हॉल (Exam Hall) ।

Bujho to jane with answer

131. पहेली – मनोज एक कमरे में फंस गया है,
जिस से निकलने के लिए उसे 3 में से एक दरवाजा को चुनना है?
पहले दरवाजे के पीछे हत्यारें है जो मनोज को तुरंत मार देंगे.
दूसरे दरवाजे को खोलते ही 20 फीट आग की लपटें है.
तीसरे दरवाजे के पीछे एक शेर है जो 2 साल से भूखा है.
अब बताइए,मनोज को कौन-सा दरवाजा चुनना चाहिये ?

जवाब – मनोज को तीसरा दरवाजा चुनना चाहिये.
क्योकि उसमे शेर है जो 2 साल से भूखा है तो जरा सोचिये, वो 2 साल से भूखा शेर क्या आज तक जिन्दा होगा।

132. पहेली – एक बार एक लड़की एक तैंतालीसवीं (43) मंज़िल की
खिड़की अंदर से साफ़ रही थी
और वो अचानाक खिड़की से कुद जाती है,
बता दे कि वो किसी रस्सी से भी नहीं बंधी थी..
बताओ वो कैसे बची..?

जवाब – लड़की खिड़की से बालकनी में कूदती है
जिससे वो खिड़की बाहर से भी साफ़ कर सके।

133. पहेली – एक सेब के पेड़ के नीचे 5 लोग बैठे थे.
पहला गूंगा,दूसरा अँधा,
तीसरा बहरा,चौथा दोनों हाथ से लाचार
और पांचवा दोनों पैरों से परेशान.,.
बताइए, आम गिरेगा तो कौन सबसे पहले उठाएगा ?

जवाब – सेब के पेड़ से आम नहीं गिर सकता।

134. पहेली – सर्दियों के समय में अनुज एक बेहद ही ठन्डे कमरें में कैद हो गया.
जहां से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था.
लेकिन कमरें में अनुज को एक तेल की चिमनी , मोमबत्ती और लकड़ी का चूल्हा दिखा.
इसी के साथ अनुज को एक मचिक की तिल्ली भी मिली.
अब बताइए अनुज क्या चीज पहले जलाएगा?

जवाब – मचिक की तिल्ली
क्योकि वो सबसे पहले तिल्ली जलाएगा उसके बाद कुछ और।

135. पहेली – एक बार एक आदमी पुलिस को कहता है
कि उसका सीक्रेट ब्लू प्रिंट चोरी हो गया है.जब वो रात में घर पर काम कर रहा था
अचानक लाइट चली गयी तो उसने कैंडल जलाई,
और तभी अचानक दरवाजे की घंटी बजी तब उसने दरवाजा खोला,
जब उसने वापस आकर देखा तो उसका ब्लू प्रिंट चोरी हो गया था।
लेकिन पुलिस समझ चुकी है कि ये झूठ बोल रहा है।
अब आपको ये बताना है कि पुलिस कैसे समझी कि ये झूठ बोल रहा है ….?

जवाब – जब लाइट ही नहीं थी तो डोर बेल (Doorbell) बजने का तो कोई सवाल नहीं उठता।

136. पहेली – एक जलते हुए घर के पास 3 आदमी खड़ें थे.
वहां से गुजरते हुए एक व्यक्ति ने उन्हें पीछे घसीट दिया.
लेकिन..फिर भी उस व्यक्ति को जेल हो गयी.बताओ क्यों ?

जवाब – वह तीन व्यक्ति फायर ब्रिगेड के थे ।

137. पहेली – एक बार संडे को बारिश में एक छोटे से शहर में एक्सीडेंट हो जाता है
जिसमे एक रेड मिनी बस एक लड़की को हिट कर देती है.
पुलिस को मिनी बस के 3 मालिक मिलते है,,
पहला महेश-महेश ने कहा वो पेंट(Paint) कर रहा है और पेंट करना उसका शौक भी है
दूसरा तरुण-वो बताता है कि उसका दोस्त और वो दोनों वीडियो गेम खेल रहे थे.
तीसरी टीना- टीना बताती है कि उस टाइम वो शॉपिंग कर रही थी
तो अब आपको बताना है इन तीनो में से कौन झूठ बोल रहा है?

जवाब – महेश क्योकि जब बारिश हो रही थी तो वो कैसे पेंट कर रहा था।

138. पहेली – दो लड़कियाँ एक जंगल में फस जाती है …
एक लड़की मधुमखियों के बीच में ….
और दूसरी लड़की भालू के बीच में ….
क्या आप बता सकते है दोनों लड़कियों में से किसके बचने की संभावना ज्यादा है ?

जवाब – मधुमखियों के बीच वाली,
अगर आप मधुमखियों से एलेरजिक है तो ही प्रॉब्लम हो सकती सकते है…
क्योकि 1000 मधुमखियों का हमला नॉर्मल इंसान आराम से सह सकता है….
लेकिन भालू से बचना थोड़ा मुश्किल होता है …।

139. पहेली – एक टेररिस्ट हवाई जहाज को हाईजैक कर लेता है….
हवाई जहाज और उसमे जो यात्रियों (पैसेंजर) है उन्हें सही सलामत छोड़ने के लिए …
वो अपनी कुछ मांग रखता है … वो एक पैसों से भरा बैग..और..दो परशूट मागता है…
और एकदम से जैसे ही उसे..नीचे एक रेगिस्तान दिखता है..
वो एक परशूट .. और पैसों का बैग लेकर कूद जाता है|
अब आपको ये बताना है कि जब उसे एक ही परशूट की जरुरत थी …
तो उसने दो परशूट क्यों मांगे होगे …. बताए….?

जवाब – टेररिस्ट चहाता था.. कि एयर होस्टेस को लगे.. की वो एक यात्री को…बंदी बनाकर लेके जाने वाला है …इससे वो उसको ख़राब पैराशूट नहीं देगी. और वो आसानी से भाग पाएगा।

140. पहेली – एक बार आप गाड़ी चला रहे होते है… और …अचानक से…
आपकी गाड़ी के सामने सड़क पर दो लोग आ जाते है..
इसमें से एक 70 साल का बुजुर्ग और दूसरा 5 साल का बच्चा …
तो आप बताओ आप किसे मरोगे।

जवाब – आपको तो ब्रेक मारनी है ना …।

Hindi paheli question

141. पहेली – एक घर में ABCDEFGH ऐसी 8 भाई रहते है।
उसमे…,A – इस्त्री(IRON) कर रहा था।
B – कपडे धो रहा था।
C – शतरंज के खेल रहा था ।
D – नहा रहा था।
E – खाना खा रहा था।
F- पढ़ाई कर रहा था।
G- पेपर पढ़ रहा था।
प्रश्न : “H” क्या कर रहा होगा?

जवाब – “H” C के साथ शतरंज खेल रहा था ।

142. पहेली – रोहन ने सोहन से पूँछा
कि बताओ तुम्हारी जेब में क्या है ?
सोहन ने जवाब दिया कि मेरी जेब में कुछ है भी
और मेरी जेब में कुछ नहीं भी है।
बताओ यह कैसे हो सकता है?

जवाब – अगर जेब में छेद हो तो।

143. पहेली – एक शहर में 2 नाई हैएक के बाल एकदम
हीरो जैसे सेट है और दूसरे के बाल एकदम बेकार सेट है
तो आप किसके पास बाल कटाने जाओगे ?

जवाब – शहर में सिर्फ 2 ही नाई है,
इसलिये वो दोनों एक-दूसरे के बाल काटते होगे
तो दूसरे के बाल एकदम बेकार सेट है आपको उसके पास जाना चाहिये
क्योंकि पहले वाले नाई ने उसके बाल सही से नहीं काटे।

144. पहेली – एक बुजुर्ग ट्रेन में चढ़ा,उसे जगह नहीं मिली…
किंतु एक छोटी-सी बच्ची ने उनको अपनी सीट दे दी ।
बुजुर्ग–धन्यवाद बेटी, बेटी क्या नाम है तुम्हारा?
बच्ची – हिन्दी में बताऊ या मैथ्स में बताऊ ?
बुजुर्ग (उत्सुकता से)–चलो मैथ्स में बताओ…
बच्ची – “तीन माईनस ग्यारह दो ग्यारह”

जवाब – आशा, 3-11 211 (इससे इंग्लिश में अक्षर बताओ)।

FInal Words

दोस्तों Riddles याने की पहेलियाँ एक जरिया है हर चीज़ को अलग ढंग से सोचने का। ये एक जरिया है अपने दिमाग को और फुर्तीला बनाने का। इसीलिए मैं recommend करता हूँ की आप इन Paheliyan in hindi with answer को अपने स्टूडेंट्स और अपने बच्चो के साथ शेअर जरूर करे।

साथ ही Paheliyan in Hindi with Answer, Paheliyan with answer, funny Paheliyan with answer, Majedar Paheliyan in Hindi with Answer और Paheli in Hindi with Answers के बारे मैं आपकी क्या राय है निचे कमेंट मैं जरूर बताइये। और आपके पास भी कुछ ऐसी ही paheliyan in hindi हो तो निचे कमेंट मैं जरूर बताइये।

उम्मीद करता हूँ आपको यह पहेलियाँ पसंद आयी होंगी।

Also Read,

Riddles For Kids and Adults

Hindi Riddles with Answers

Dear Readers, My name is Aditi Agarwal. I am very much passionate about reading and Writing. On Placify.in the website, you will find all kinds of comparison articles such as country, city, airport comparison, railway comparison, etc. I am just trying to share my knowledge with all of you. If you any questions then you can email me on [email protected]

Leave a Comment