Madhya Pradesh vs Chhattisgarh Comparison in Hindi | Chhattisgarh VS Madhya Pradesh

Madhya Pradesh vs Chhattisgarh Comparison in Hindi

Madhya Pradesh vs Chhattisgarh Comparison in Hindi: आज की इस स्टेट कंपेरिजन स्पेशल र्टिकल मे हम भारत के दो पडोसी राज्य मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का कंपेरिजन करने वाले है। बता दे सन 2000 से पहले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ एक ही राज्य हुआ करता था लेकीन इतने बडे राज्य के डेव्हलपमेंट में काफी मुश्कीले आ रही थी जिस कारण छत्तीसगढ़ राज्य को 1 नव्हंबर 2000 मे मध्यप्रदेश से अलग करके एक नया राज्य बना दिया गया।

आपकी जानकरी के लिए बता दे ये दोनो राज्य अलग होने से पहले एरिया के मामले में जर्मनी, फ्रान्स और यूके जैसे कई बडे देशो से भी बडे थे।

आज की इस आर्टिकल मे हम मध्य प्रदेश और छत्तीसगड इन दो राज्यों के ग्रॉस डोमेस्टिक प्रॉडक्ट से लेके लिटरसी रेट जैसे 15 से भी ज्‍यादा फॅक्टर्स के आधार पर दोनो राज्‍यों में कंपेरिजन करने वाले है ।

जीडीपी | GDP of Madhya Pradesh vs Chhattisgarh

कंपेरिजन की शुरवात इन दोनो राज्यों के जीडीपी याने की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रॉडक्ट से करते है।

मध्य प्रदेश का जीडीपी आज 2023 मे $130 बिलिअन्स डॉलर्स है और जीडीपी के मामले में भारत का आठवा सबसे बड़ा राज्य है. बता दे मध्य प्रदेश के जीडीपी का मुख्य स्त्रोत 62% अँग्रीकल्चर, 33% सर्विस आणि 5% इंडस्ट्री से आता है।

वही छत्तीसगढ़ का जीडीपी US$51 बिलिअन्स डॉलर्स है और जीडीपी के मामले में इंडिया का 18 वा सबसे बड़ा राज्य है. छत्तीसगढ़ के जीडीपी का मुख्य स्त्रोत 37% सर्विस, 33% इंडस्ट्री आणि 30% एग्रीकल्चर से आता है ।

छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है जहाँ का जादातर हिस्सा खनीज पदार्थ और मिनरल्स से भरपूर माना जाता है और यह राज्य भारत के सबसे बडे कोयला उत्पादक राज्यों में से एक है।

बता दे आज 2020 मे मध्य प्रदेश का जीडीपी ग्रोथ रेट 12% है वही छत्तीसगढ़ का जीडीपी ग्रोथ रेट 11.2% है।

क्षेत्रफळ | Area of Madhya Pradesh vs Chhattisgarh

एरिया याने की क्षेत्रफळ की बात करे तो मध्य प्रदेश राज्य का कुल क्षेत्रफळ 3,08,252 किमी² है, और क्षेत्र के ममले में भारत का दुसरा सबसे बड़ा राज्य है. मध्य प्रदेश राज्य का गठन 1 नव्हंबर 1956 को हुआ था. ये राज्य गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के साथ नॅशनल बॉर्डर शेअर करता है.

वही छत्तीसगढ़ का टोटल एरिया १,३५,१९२ किमी² है एरिया के मामले में भारत का नववा सबसे बड़ा राज्य है. छत्तीसगढ़ राज्य का गठन 1 नव्हंबर 2000 मे हुआ था. ये राज्य मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, तेलंगणा, आंध्र प्रदेश और ओडिशा को मिलाके भारत के 7 राज्यों के साथ नँशनल बॉर्डर शेअर करता है.

बता दे भोपाल मध्य प्रदेश की कॅपिटल सिटी है वही इंदौर यहा का सबसे बड़ा शहर है. वही रायपूर छत्तीसगढ़ का कॅपिटल और सबसे बड़ा शहर है.

आपकी जानकरी के लिए बता दे मध्य प्रदेश मे 52 जिले है वही छत्तीसगढ़ मे 28 जिले है.

जनसंख्या | Population of Madhya Pradesh vs Chhattisgarh

पॉप्युलेशन याने की जनसंख्या की बात करे ते मध्य प्रदेश की पॉप्युलेशन 8.4 करोड के आस पास है और आबादी के मामले में भारत का पाचवा सबसे बड़ा राज्य है. वही छत्तीसगढ़ की पॉप्युलेशन 3.1 करोड के पास है और पॉपुलशन के मे इंडिया का सतरवा व सबसे बड़ा राज्य है.

मजहब | Religious people living in Madhya Pradesh vs Chhattisgarh

मजहब की बात करे ते मध्य प्रदेश में 90.80% हिंदू, 6.57% इस्लाम, 0.78% जैन, 0.29% बौद्ध, 0.29% ईसाई और 1.15% सिख और दुसरे धर्मो के लोग यह पे रहते है.

वही छत्तीसगढ़ मे हिंदू (76.25%), इस्लाम (16.03%), ईसाई (1.92%), सिख (0.27%), बौद्ध (0.27%), 3.25% जैन, सरनावाद और दुसरे धर्म का पालन करने वाले लोग यह पे रहते है.

प्रसिद्ध खाना | Famous food of Madhya Pradesh vs Chhattisgarh

चलिये दोस्तों अब कुछ खाने पीने की बात करते है.

मध्य प्रदेश में आपको भुट्टे का कीस, पोहा जिलेबी, सीख कबाब, भोपाली गोश्त कोरमा, रोगन जोश, गराडू, बिरयानी पिलाफ, पालक पुरी, डाल बाफला, साबुदाणा खिचडी, इंदोरी नमकीन, मावा बाटी और मालपुआ खाने को मिल सकता है.

वही छत्तीसगढ़ मे आपको मुथिया, छत्तीसगढ़ी सांबर, डुबकी कढ़ी, फरा जो की पुरे भारत में मोमोज के नाम से जाने जाते है.
उसके बाद, दाल मखनी, साबुदाना खिचडी, भजीया, चीला, तिळ के लड्डू , खुर्मा (सेवैया) और बफौरी याने की पकोडे खाने को मिल सकते है.

लिटरसी रेट | Literacy rate of Madhya Pradesh vs Chhattisgarh

लिटरसी रेट याने की पढ़े लिखे लोगों की बात करे ते मध्य प्रदेश का लिटरसी रेट करीब करीब 76% है. वही छत्तीसगढ़ का लिटरसी रेट 71 % है.

गरीबी दर | Poverty rate of Madhya Pradesh vs Chhattisgarh

पॉवर्टी याने की गरीबी दर की बात करे ते मध्य प्रदेश का पॉवर्टी रेट 25% है वही छत्तीसगढ़ का पॉवर्टी रेट 30% है याने की 30% छत्तीसगढ़ के लोग गरीबी रेखा मे नीचे है. बता दे छत्तीसगढ़ पॉवर्टी रेट के मामले में इंडिया में सबसे आखरी पायदान पर है. वही मध्य प्रदेश 21 वे नंबर पर है.

फेस्टिवल | Festival of Madhya Pradesh vs Chhattisgarh

दोस्तों अगर फेस्टिवल की बात करे तो मध्य प्रदेश में उज्जैन कुंभमेळा, दीपावली, भगोरिया हाट महोत्सव, खजुराहो डान्स फेस्टिवल, लोकरंजन फेस्टिवल और होली धुमधाम से मनाई जाती है. वही छत्तीसगड मे पोला फेस्टिवल, नवा खाई फेस्टिवल, दशेरा, होली, गोवर्धन पूजा आणि दीपावली शानदार तरीके से मनाई जाती है.

एचडीआय | HDI of Madhya Pradesh vs Chhattisgarh

HDI याने की ह्युमन डेव्हलोपमेंट इंडेक्स की बात करे तो 2020 के आकडों के अनुसार मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ये दोनो भी राज्य मेडीयम ह्युमन डेव्हलोपमेंट इंडेक्स की कॅटेगिरी में आते है. मध्य प्रदेश का HDI 0.594(रँक 33वा) है. वही छत्तीसगड का HDI 0.600 है (रँक 31वा) है

टॉप १० सबसे बड़े शहर | Top 10 Largest cities of Madhya Pradesh vs Chhattisgarh

चलीये दोस्तो अब इन दोनो राज्यों के टॉप १० लार्जेस्ट सिटीज की बात करते है।

मध्य प्रदेश का टॉप 10 इन लार्गेस्ट सिटी मे इंदौर, भोपाल, जबलपूर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, देवास, सतना, रतलाम और रीवा शामील है.

वही छत्तीसगढ़ के टॉप 10 सबसे बड़े शहरों में रायपूर, भिलाई शहर जहाँ से पुरे भारत का 15% स्टील प्रोडूकशन निकलता है, उसके बाद बिलासपूर, राजनांदगांव, रायगढ़, कोरबा, अंबिकापूर, जगदलपूर, चिरमीरी और धमतरी जैसे शहर शामिल है.

भाषाएँ | Languages spoken in Madhya Pradesh vs Chhattisgarh

लँग्वेजेस की बात करे तो मध्य प्रदेश मे हिंदी सबसे ज्‍यादा बोली जाती है और हिंदी और छत्तीसगढ़ी यहा की ऑफिसिअल लँग्वेजेस है. मध्य प्रदेश मे 88.57% हिंदी, 1.70% मराठी, 1.26% उर्दू और बाकी के 8.47% लोग तेलुगु, भिली, गोंडी, कोरकू जैसी भारत के अन्य भाषाओंका इस्तेमाल करने वाले लोग यहाँ पे रहते है।

वही छत्तीसगढ़ मे छत्तीसगढ़ी भाषा सबसे ज्‍यादा बोली जाती है और हिंदी और छत्तीसगढ़ी यहाँ की आधिकारिक भाषा भी है. हिंदी और छत्तीसगढ़ी भाषा के अलावया यहा पे ओडिया, नागपुरी, मराठी, तेलुगु और उर्दू जैसी भाषा बोलने वाले लोग यहा पे रहते है।

हवाईअड्डा | Number of Airports in Madhya Pradesh vs Chhattisgarh

नंबर ऑफ एअरपोर्ट्स की बात करे ते मध्य प्रदेश मे इंटरनॅशनल स्टँडर्ड के कुल मिलाके 8 एअरपोर्ट्स है और इंदौर का देवी अहिल्याबाई होळकर एअरपोर्ट्स मध्य प्रदेश का सबसे व्यस्त एअरपोर्ट्स है।

वही छत्तीसगढ़ मे इंटरनॅशनल स्टँडरेड के केवल दो ही एअरपोर्ट्स है और छत्तीसगढ़ की कॅपिटल सिटी रायपूर मे बसा स्वामी विवेकानंद एअरपोर्ट्स यहाँ का सबसे व्यस्त हवाईअड्डा है।

अनएम्प्लॉयमेंट रेट | Unemployment rate of Madhya Pradesh vs Chhattisgarh

अनएम्प्लॉयमेंट रेट येने की बेरोजगार लोगो की बात करे ते मध्य प्रदेश के लेबर फोर्स मे से 4.5% लोग बेरोजगार है. वही छत्तीसगड के कुल लेबर फोर्स मैं से 3.3% बेरोजगार है.

Tourist spots in Madhya Pradesh Vs Chhattisgarh

चलीये दोस्तों अब कुछ घुमने फिरने की बात करते है. मध्य प्रदेश मे आप खजुराहो टेम्पल्स, बांधवगढ़ नँशनल पार्क, कान्हा नँशनल पार्क, ग्वालियर फोर्ट, सातपुडा नँशनल पार्क, भीमबेटका की गुफाएं, उज्जैन, सांची स्तूप, ओरछा फोर्ट, भोपाळ, इंदूर और महेश्वर जैसी जगहोंपे घुमने जा सकते हो.

वही छत्तीसगढ़ मे आप बारनवापारा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, श्री राजीव लोचन मंदिर, दंतेश्वरी मंदिर, चित्रकोट झरना, राजीव स्मृती वन, महाकोशल आर्ट गॅलरी, पुरखौटी मुक्तांगण, भोरामदेव मंदिर, तीरथगड फॉल्स, कांगेर व्हॅली नॅशनल पार्क, एमएम फन सिटी, रायपूर, भूतेश्वर शिवलिंग और कोटमसर गुहा जैसी जागावपे घुमने जा सकते हो.

तो दोस्तो आपको कौनसा स्टेट अच्छा लगा मध्य प्रदेश या फिर छत्तीसगढ़(Madhya Pradesh vs Chhattisgarh Comparison in Hindi) कमेंट बॉक्स मे जरूर लिखे

Goa VS Kerala State Comparison in Hindi

Dear Readers, My name is Aditi Agarwal. I am very much passionate about reading and Writing. On Placify.in the website, you will find all kinds of comparison articles such as country, city, airport comparison, railway comparison, etc. I am just trying to share my knowledge with all of you. If you any questions then you can email me on [email protected]

1 thought on “Madhya Pradesh vs Chhattisgarh Comparison in Hindi | Chhattisgarh VS Madhya Pradesh”

Leave a Comment