इंडियन पंजाब vs पाकिस्तान पंजाब | Indian Punjab Vs Pakistan Punjab Comparison
Indian Punjab Vs Pakistan Punjab Comparison: आज इस इस आर्टिकल मे हम भारत के पंजाब राज्य को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के साथ Comparison करने वाले है। इस मे हम इन दोनो भी राज्यों के क्षेत्रफळ से लेकर जीडीपी, मजहब,फेस्टिवल, साक्षरता दर जैसे 10 से भी ज्यादा फैक्टर्स के आधार पर इन दोनो भी राज्यों के बीच Comparison करने वाले है।
1. क्षेत्रफळ | Area of Indian Punjab Vs Pakistan Punjab
सबसे पहले दोस्तो Comparison की शुरवात एरिया याने की क्षेत्रफळ से करते है। 1947 में बटवारे के वक्त जब पंजाब दो हिसो मैं बाट दिया गया था तब, 44% पंजाब का हिस्सा इंडिया में शमिल किया गया था वही 56% हिस्से को पाकिस्तान में शामिल किया गया था, बता दे 1947 में इंडिया के पंजाब स्टेट का टोटल एरिया 1,51,656 km² था लेकीन बाद मैं इस क्षेत्र से हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंदीगढ और दिल्ली के हिस्से को अलग कर दिया गया जिससे आज भारत के पंजाब वाले हिस्से का टोटल एरिया केवलं 50,262 km² है वहि पाकिस्तान के पंजाब प्रोवियन्स का टोटल एरिया 2,05,344 km² आहे और बलुचिस्तान के बाद ये पाकिस्तान का दुसरा सबसे बडा प्रोवियन्स(राज्य) है।
2. जिलों की संख्या | Number of Districts in Indian Punjab Vs Pakistan Punjab
नंबर ऑफ डिस्ट्रिक्ट की बात करे तो इंडिया के पंजाब राज्य को टोटल 22 जिलों मे बाटा हुआ है.चंडीगढ़ यहा की कॅपिटल सिटी है और लुधियाना यहा का सबसे बडा शहर है. वही पाकिस्तान के पंजाब प्रोवियन्स(राज्य) को टोटल 8 डिवीजन और 36 डिस्ट्रिक्ट मैं बाटा हुआ है और लाहोर यहा का कॅपिटल और सबसे बड़ा शहर है।
3. जनसंख्या | Population of Indian Punjab Vs Pakistan Punjab
पॉप्युलेशन याने जनसंख्या की बात करे तो इंडियन स्टेट पंजाब की जनसंख्या आज 2023 मे 3.07 करोड के आस पास है और पॉप्युलेशन के मामले यह भारत का सोलहवा सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य है. वही दूसरी तरफ पाकिस्तान के पंजाब प्रोवियन्स की जनसंख्या आज 2023 मे 11 करोड के आस पास है और आबादी के मामले में यह पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रोवियन्स(राज्य) है।
4. जीडीपी | GDP of Indian Punjab Vs Pakistan Punjab
दोस्तो अब बात करते है जीडीपी याने की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रॉडक्ट की, बता दे इंडिया के पंजाब स्टेट की नॉमिनल जीडीपी $90 बिलियन यूएस डॉलर्स है और जीडीपी के मामले में भारत में पंधरावें नंबर पर है. वही पाकिस्तान का पंजाब प्रोवियन्स पाकिस्तान देश का सबसे अमीर प्रोवियन्स है, इस प्रोवियन्स का नॉमिनल जीडीपी $173 बिलियन युएस डॉलर्स है, याने की पाकिस्तान के कुल जीडीपी में आधे से ज्यादा जीडीपी काँट्रीब्यु्शन अकेले पंजाब प्रोवियन्स से ही आता है क्यूकी पुरे पाकिस्तान देश का जीडीपी आज 2023 मे $296 बिलियन्स यूएस डॉलर्स के आस पास है।
5. मजहब | Religius people living in Indian Punjab Vs Pakistan Punjab
रिलिजन की बात करे इंडियन स्टेट पंजाब मे सिख (57.69%), हिंदू (38.49%), मुस्लिम (1.93%) और बाकी के २% ख्रिश्चन, जैन, बौद्ध और बाकी धर्मो के लोग यह पे रहते है.वही पाकिस्तान पंजाब मे हिस्से मे 97.2% मुस्लिम, 2.3% ख्रिश्चन, 0.2% अहमदी, 0.3% हिंदू और बाकी धर्मो के लोग यहा पे रहते है.
6. फूड | Famous Food of Indian Punjab Vs Pakistan Punjab
दोस्तों पंजाब और पंजाबियों की बात हो रही है और खाने पीने की बात ना हो ऐसा तो हो ही नही सकता. इंडियन पंजाब में आपको सरसो का साग और मक्के की रोटी, बटर चिकन, मसाला चना, आलू पराठे, तंदूरी चिकन, छोले भटुरे, दाल मखनी, पनीर टिक्का, अमृतसिरी कुलचा, राजमा चावल, पिन्नी और लस्सी पिने को मिल सकती है वही पाकिस्तानी पंजाब में आपको सरसों का साग, दाल मखनी, लाहोरी पाया, मुर्ग चोले, करी पकोडे, चिकन कढ़ाई, मटण कुन्ना गोश्त, बीफ कबाब, आलू पराठे, पंजाबी ढाबा स्टाईल डाल, कुलचा, मटण कोरमा, शाही पनीर, पंजिरी और खीर खाने को मिल सकती है।
हालाकी देखा जाए तो इन दोनो भी क्षेत्रो में खाना लगभग एक जैसा ही मिलता है फरक बस इतना है की पाकिस्तान वाले पंजाब के हिसे मे Meat consumption इंडियन पंजाब के Comparison मैं ज्यादा होता है
7. साक्षरता दर | Literacy rate of Indian Punjab Vs Pakistan Punjab
लिटरसी रेट याने की साक्षरता दर की बात करे ते इंडियन पंजाब का टोटल लिटरसी रेट 84.78% है जिसमे से 88.37% मेल लिटरसी आणि 76.01%. फीमेल लिटरसी रेट है वही पाकिस्तान पंजाब का टोटल लिटरसी रेट 75.84% है जिसमे से मेल लिटरसी 80.44% आणि फिमेल लिटरसी 70.43% है।
8. लँग्वेजेस | Languages spoken in Indian Punjab Vs Pakistan Punjab
लँग्वेजेस की बात करे ते भारत के राज्य पंजाब में पंजाबी सबसे ज्यादा बोली जाती है और पंजाबी यहा की आधिकारिक भाषा भी है, पंजाबी के अलवा यहा पे हिंदी, और इंग्लिश बोलने वाले लोग भी रहते है। वही पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भी पंजाबी सबसे ज्यादा बोली ज्याती है लेकीन इस भाषा को यहाँ पे आधिकारिक भाषा को दर्जा नहीं दिया गया है, यहा पे पंजाबी लँग्वेजेस के अलावा सरायकी, उर्दू, पश्तो, बलोची और सिंधी बोलने वाले लोग भी यहा पे रहते है।
9. एअरपोर्ट | Airports of Indian Punjab Vs Pakistan Punjab
एअरपोर्ट की बात करे तो इंडियन पंजाब राज्य मे अमृतसर और चंदिगढ एअरपोर्ट को मिलाके 2 इंटरनॅशनल एअरपोर्ट है. वही पाकिस्तान वाले पंजाब हिसे में लाहोर, इंटरनॅशनल एअरपोर्ट्स को मिलाके 4 इंटरनॅशनल एअरपोर्ट्स है।
10. फेस्टिवल | Festivals of Indian Punjab Vs Pakistan Punjab
फेस्टिवल की बात जरे ते इंडियन पंजाब मे लोहरी, बैसाखी, होला मोहल्ला, गुरुपूरब, बसंत पंचमी और करवा चौथ जैसे तोहर बडे धूम धाम से मनाये जाते है. वही पाकिस्तान पंजाब मे ईद-उल-अधा, ईद-उल-फितर, शब-ए-बरात, ईद-ए-मिलाद-उन-नबी, और मुहर्रम धूम धाम से मनाया जाता है.
11. अनएम्प्लॉयमेंट रेट | Unemployment rate of Indian Punjab Vs Pakistan Punjab
अनएम्प्लॉयमेंट रेट याने की बेरोजगार लोगों की बात करे तो इंडियन पंजाब स्टेट का अनएम्प्लॉयमेंट रेट 7.4% है वही पाकिस्तान पंजाब प्रोवियन्स का अनएम्प्लॉयमेंट रेट 5.4% आहे.
12. एचडीआय | HDI Indian Punjab Vs Pakistan Punjab
एचडीआय याने की ह्युमान डेव्हलोपमेंट इंडेक्स की बात करे ते इंडियन पंजाब का एचडीआय 0.723 है वही पाकिस्तान पंजाब का एचडीआय 0.567 है.
13. इम्पॉर्टन्ट शहर | Important cities of Indian Punjab Vs Pakistan Punjab
चलिये दोस्तो अब आखीर में दोनो क्षेत्रो के महत्वपूर्ण शहरों के बारे में जान लेते है.
इंडियन पंजाब के टॉप सिटी मे अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला, भटिंडा, होशियारपूर, मोहाली, बटाला, पठाणकोट आणि मेगा सिटी शामील है. वही पाकिस्तान पंजाब के प्रमुख शहरे मे लाहोर, फैसलाबाद, रावळपिंडी, गुजरांवाला, मुलतान, बहावलपूर, सरगोधा, सियालकोट, शेखुपुरा और रहीम यार खान शहर शमिल आहे.
तो दोस्त ये था इंडिया और पाकिस्तान पंजाब क्षेत्र की कंप्यारिजन. अगर आपके कुछ सुझाव हे तो निचे कमेंट बॉक्स मैं जरूर बताइये।
1 thought on “इंडियन पंजाब vs पाकिस्तान पंजाब | Indian Punjab Vs Pakistan Punjab Comparison”