Delhi Airport VS Singapore Airport Comparison in Hindi | Singapore VS Delhi Airport
Delhi Airport VS Singapore Airport Comparison in Hindi: आज के इस Airport Comparison in Hindi के आर्टिकल मैं हम दुनिया के 2 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट दिल्ली एयरपोर्ट और सिंगापुर एयरपोर्ट की Comparison करने वाले है।
दिल्ली का इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट 1962 में स्टार्ट हुआ था, यह एयरपोर्ट दिल्ली सिटी से 15 km दूर पालम एरिया में स्तिथ है, इसीलिए इसे पालम एयरपोर्ट नाम से भी जाना जाता है।
वही सिंगापुर का सिंगापुर चंगी एयरपोर्ट सिटी सेंटर से 24 km दूर चंगी एरिया में स्तिथ है यह एयरपोर्ट 1981 में शुरू हुआ था ।
दोस्तों अगर दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल की बात करे तो यहाँ पे टोटल ३ टर्मिनल्स है, टर्मिनल 1, टर्मिनल 2, टर्मिनल 3. टर्मिनल 3, 2010 में कॉमनवेल्थ खेलो के दौरान स्टार्ट हुआ था जिसका इस्तेमाल इंटरनेशनल फ्लाइट्स द्वारा किया जाता है, वही टर्मिनल 1 और टर्मिनल 2 का इस्तेमाल डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए किया जाता है आपकी जानकारी के लिए बता दे की टर्मिनल 2 जल्द ही Modified करके टर्मिनल 4 में Convert किया जाने वाला है , दिल्ली के टर्मिनल 3 का इस्तेमाल गिनी चुनी डोमेस्टिक एयरलाइन्स द्वारा भी किया जाता है।
वही सिंगापुर एयरपोर्ट पे उलटे यु शेप में टोटल 4 टर्मिनल है, टर्मिनल 1,2.3,4 बता दे सिंगापुर एयरपोर्ट पे टर्मिनल 5 का काम अभी Under Construction है जो की 2030 तक पूरा हो जायेगा।
एयरपोर्ट एरिया | Airport Area of Delhi vs Singapore Airport
अगर एरिया की बात करे तो दिल्ली का इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टोटल 2,066 हेक्टर्स यानी की 5,106 एकर्स में फैला हुआ है और एरिया के मामले में दिल्ली एयरपोर्ट हैदराबाद एयरपोर्ट के बाद इंडिया का दूसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट है।
वही सिंगापुर का सिंगापुर चंगी एयरपोर्ट कुल मिलाके 870 हेक्टर्स यानी की 2100 एकर्स में फैला हुआ है।
एयरपोर्ट रनवे | Airport Runways of Delhi vs Singapore Airport
अगर दोनों एयरपोर्ट के रनवे की बात करे तो दिल्ली एयरपोर्ट पे 3 parallel runways है, जिसमे से रनवे नंबर 11/29 सबसे ज्यादा लम्बा रनवे है जिसकी कुल लम्बाई 4.4 km है। वही सिंगापुर एयरपोर्ट पे 4 -4 km के 3 रनवे है।
पैसेंजर्स ट्रैफिक | Passenger Traffic of Delhi vs Singapore Airport
दोस्तों अगर पैसेंजर्स ट्रैफिक की बात करे तो पिछले साल में दिल्ली एयरपोर्ट पे कुल मिलाके 6.9 करोड़ पैसेंजर्स ने ट्रेवल किया था और पैसेंजर्स ट्रैफिक के मामले में दुनिया का बारहवा और इंडिया का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है वही सिंगापुर एयरपोर्ट पे पिछले साल में 6.5 करोड़ पैसेंजर्स ने ट्रेवल किया था और पैसेंजर्स ट्रैफिक के मामले में दुनिया का उन्नीसवा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है।
ए टी सी | ATC Tower of Delhi vs Singapore Airport
ऐ टी सी यानी की एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के टावर की हाइट की बात करे तो दिल्ली एयरपोर्ट के ए टी सी टावर की हाइट 101 मीटर है और वही सिंगापुर एयरपोर्ट एयरपोर्ट के ए टी सी टावर की हाइट 81 मीटर्स है।
एयरक्राफ्ट्स मूवमेंट्स | Aircraft Movements of Delhi vs Singapore Airport
एयरक्राफ्ट्स मूवमेंट्स यानि की कितनी फ्लाइट्स एयरपोर्ट पे लैंड और टेक ऑफ करती है तो बता दे दिल्ली एयरपोर्ट पे पिछले साल 4,93,958
एयरक्राफ्ट्स का आना जाना रहा था यानि की प्रतिदिन यहाँ पर 1210 फ्लाइट्स का आना जाना रहा और वही सिंगापुर की बात करे सिंगापुर के चंगी एयरपोर्ट पे पिछले साल 3,86,00 फ्लाइट्स का आना जाना रहा यानी की प्रतिदिन ओसतन यहाँ पे 1050 फ्लाइट्स का आना जाना रहा।
आई ऐ टी ऐ | IATA Code of Delhi vs Singapore Airport
आई ऐ टी ऐ कोड यानी की इंटरनेशनल एयर ट्रैफिक एसोसिएशन कोड की बात करे तो दिल्ली एयरपोर्ट का आई ऐ टी ऐ कोड DEL है वही सिंगापुर एयरपोर्ट का आई ऐ टी ऐ कोड SIN है ।
एयरपोर्ट कार्गो | Airport Cargo of Delhi vs Singapore Airport
कार्गो ट्रैफिक यानी की माल आवागमन की बात करे तो दिल्ली एयरपोर्ट पे पिछले साल 10 लाख टन से भी ज्यादा माल की यातायात हुई और कार्गो टैफिक के मामले में दुनिया का पच्चीसवां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट रहा ।
वही सिंगापुर एयरपोर्ट पे 2018 में 21 लाख टन माल की यातायात हुई और कार्गो ट्रैफिक के मामले में दुनिया का बारहवा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट रहा ।
एयरपोर्ट रैंकिंग | Airport Ranking of Delhi vs Singapore Airport
दोस्तों अगर एयरपोर्ट रैंकिंग की बात करे तो स्काई ट्रक्स रिव्यु एंड रेटिंग वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट पूरी दुनिया में 66th नंबर पर वही सिंगापुर एयरपोर्ट इतना अच्छा है की पिछले सात सालों से एयरपोर्ट पहले नंबर पर है आपको बता दे की यही एयरपोर्ट रैंकिंग, फ्लाइट स्केडुल पैसेंजर्स, एयरपोर्ट फैसिलिटीज और एयरपोर्ट क्लीनलीनेस जैसे फैक्टर्स के आधार पर कन्सिडरड की जाती है ।
Delhi Airport VS Singapore Airport Comparison in Hindi: तो दोस्तों आपको कौनसा एयरपोर्ट अच्छा लगा दिल्ली एयरपोर्ट या फिर सिंगापुर एयरपोर्ट कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ।