Hindi Riddles with Answers | Hindi Puzzle with Answer | Bacchon ki Paheli 2024
Hindi Riddles with Answers: पहेलियों को हल करना और सही उत्तर देने से हमें बहोत मजा आता है । यहां तक कि बच्चों को भी पहेलियों को हल करना पसंद है। यह उन्हें अपनी कल्पना का उपयोग करने का मौका देता है। ऐसे ही कई कारण हैं कि बच्चों को पहेलियों से परिचित कराया जाना चाहिए। ऐसे ही Hindi puzzle के जरिये बच्चों की Out of the Box थिंकिंग बढ़ जाती है।
अगली बार जब आपके बच्चों को या फिर आपको काम से से ब्रेक लेना है, तो आप बच्चों के लिए पहेलियों के हमारे संग्रह का उपयोग करें। न केवल बच्चे, बल्कि बड़े लोग भी इन पहेलियों का आनंद ले सकते हैं। दोस्तों आज के इस hindi riddles with answers के artilce मैं हमने hindi puzzle with answer साथ साथ Tricky riddles with answers in hindi, Funny riddles in hindi with answers, Riddles in hindi with answers for students, Hindi puzzle with answer, Bujho to jane with answer को भी शामिल किया है. तो उम्मीद करता हूँ आपको या हिंदी पहेलियाँ पसंद आएँगी
Hindi Riddles with Answers 2024
1. वो कौन सा सांप है जो हिलता नहीं है
पर अगर काट दे तो आदमी बच तो जाता है पर नुकसान बहुत होता है
ये अधिकतर घरो के अंदर ही पाया जाता हैं ?
जवाब – सांप सीढ़ी खेल में मिलने वाला सांप है ।
2. औरों के घर घुस जाए।
जब तक घर का कोई जागे,
जो पा जाए लेकर भागे।
जवाब-चोर।
3. हथनी फरवरी महीने में जनवरी और
मार्च के मुकाबले कम पानी क्यों पीती है?
जवाब – फरवरी
4. हरा मकान सफेद समान वहाँ से निकले
काला मसान,बताओ क्या?
जवाब – सीताफल
5. पहेली-एक बूढ़ा आदमी एक बकरी लेकर जा रहा था
तो किसी व्यक्ति ने उससे तीन सवाल पूछे।
1. ये बच्चे तुम्हारी कौन है,
2. तुम्हारी उम्र कितनी है
3. यह बकरी कितने की है..
बूढ़े ने तीनो सवालों का एक ही शब्द में जवाब दे दिया
बताओ वो शब्द क्या है ?
जवाब- नवासी (89)
ये बच्ची उसकी नवासी लगती है, यानि ये बच्ची उसकी बेटी की बेटी है।
बूढ़े व्यक्ति की उम्र नवासी (89) साल है।
इस बकरी की कीमत नवासी (89) है, यानि 89 रुपये है।
6. एक पेड़ में एक ही पत्ती,
ओ भी रंग बिरंग।
करते सभी नमन हैं उसको,
मन मे भरे उमंग।।
जवाब – झंडा।
7. ऐसी कौन सी चीज़ है
जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती?
जवाब – परछाई
8. ऐसी कौन सी चीज है
जिसे लडकी खाती भी है और पहनती भी है?
जवाब – लौंग
9. ऐसा क्या है,
जो गर्मी में जम जाता है
और सर्दी में पिघल जाता है?
जवाब – बहती नाक
10. ऐसा क्या है,
जो गर्मी में जम जाता है
और सर्दी में पिघल जाता है?
जवाब – बहती नाक
11. ऐसी कौन सी जगह है जहाँ सड़क है लेकिन गाड़ी नहीं है।
जंगल है लेकिन पेड़ नहीं है।
शहर है लेकिन घर नहीं है?
जवाब – नक्शा (Map)।
12. बताओ ऐसा कौन-सा दुकानदार है?
आपका माल भी लेता है
और दाम भी लेता है?
जवाब – नाई।
13. वो कौन से चीज़ है जिसको
अगर ज़मीन पर फेंकों तो नही टूटती लेकिन
अगर पानी में फेंकों तो टूट जाती है।
बताओ क्या?
जवाब – रएलेक्शन या आइस क्यूब
14. मेरे पास गला है सर नहीं,
बाजु है पर हाँथ नहीं,
बताइये मैं कौन हूँ?
जवाब-कमीज़
15. एक चीज़ का सस्ता रेट, लम्बी गर्दन मोटा पेट,
पहले खुद का पेट भराए,
फिर सबकी प्यास बुझाए
जवाब-सुराही।
Also Read: Paheliyan in hindi with Answer
16. कौन सा शहर है
जिसे हम खा सकते हैं?
जवाब-पूरी
17. पानी से पैदा होता है
पानी में मर जाता है
भोजन से तो मेरा गहरा नाता है
बताओ तो वो क्या है?
जवाब-नमक।
18. ऐसा कौन-सा कोट है
जिसे हम पहन नहीं सकते?
जवाब-पठानकोट (एक शहर)
19. जो कितनी भी चले
मगर कभी थकती नहीं.?
बताओ क्या.. !!
जवाब-जीभ
20. वह क्या है जो जिसका है वहीँ देख सकता है
और सिर्फ एक ही बार देख सकता है?
जवाब – सपना
21. एक फूल है काले रंग का,
सिर पर सदा सुहाए।
तेज धूप में वो खिल जाता,
छाया में मुरझाए..?
जवाब-छाता।
22. ऐसी कौन सी जगह है जहाँ अगर 100 लोग जाते हैं
तो 101 लोग वापस आते हैं ?
जवाब-बारात ।
23. ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम खाते हैं
लेकिन न ही उसे हम देख सकते हैं
और न ही उसे हम छू सकते हैं?
जवाब- हवा ।
24. ऐसा कौन सा बैग है
जो सिर्फ भीगने पर ही काम आता है?
जवाब- टी बैग ।
25. गोल हूँ पर बॉल नहीं
लाल हूँ पर सेब नहीं
जो मुझे परेशान करें
उसकी फिर खैर नहीं !
जवाब-प्याज ।
Tricky riddles with answers in Hindi
26. वह कौन है
जो सुबह से लेकर शाम तक सूरज की
तरफ देखता रहता है ?
जवाब-सूरजमुखी ।
27. बिन पैरों के चलती जाती
दोनों हाथो से मुंह पोंछती आती !
बताओ क्या?
जवाब-घड़ी ।
28. एक किले के दो ही द्वार
जिसके सैनिक लकड़ीदार
दीवार से टकरा गये ,
तो ख़त्म उनका संसार!
जवाब-माचिस ।
29. दिन में मरा, रात में जिया
अब तो बताओ
क्या हूँ मैं पिया?
जवाब-दिया ।
30. सुन्दर-सुन्दर ख़्वाब दिखाती
पास सभी के रात में आती
थके मांदे को दे आराम
जल्दी बताओ उसका नाम !
जवाब-नींद ।
31. कान बड़े काय छोटी
कोमल कोमल बाल
चौकस इतना पकड़ न पायें
बड़ी तेज है चाल…? ?
जवाब-खरगोश ।
32. ऐसी कौन सी चीज है
जिसे हम खरीदते काला है
उपयोग लाल करते है
और फेंकते सफ़ेद है ?
जवाब-कोयला।
33. हरा चोर लाल मकान
उसमे बैठा काला शैतान
बताओ क्या ..?
जवाब-तरबूज ।
34. डिब्बा देखा एक निराला,
न ढकना न ही ताला
न पेंदा न ही कोना,
बंद है उसमे चाँदी सोना !
जवाब-अंडा ।
35. होंठों kissकी वह शान बढ़ाए,
हरेक महिला उसे लगाए।
साढ़े चार अक्षर का उसका नाम ,
बोलो तो वह क्या कहलाए॥
जवाब-लिपिस्टिक ।
36. कमर बांधे कोने में खड़ी
हर घर को इसकी जरुरत पड़ी !
बताओ क्या..?
जवाब-झाड़ू ।
37. दिखे नहीं पर पहना है
यह नारी का गहना है !
जवाब-लाज ।
38. ऐसी कौन सी चीज है
जिसे इस्तेमाल करने से पहले
indecisionतोड़ना पड़ता है?
जवाब-अंडा ।
39. आँखें हैं पर अंधी हूँcool
पैर हैं पर लंगड़ी हूँ
मुँह है पर मौन हूँ
बतलाओ तो मैं कौन हूँ ?
जवाब-गुड़िया।
40. एक ऐसे फल का नाम बताओ
जिसका पहला अक्षर काट दे तो
कीमती धातु का नाम अन्तिम काट दे तो
एक मिष्ठान का नाम तथा
प्रथम और अन्तिम दोनो काट दे तो
लडकी का नाम बन जाये..?
जवाब-KHEERA (खीरा) ।
41. वह कौन है जो गूंगा, बहरा और अंधा है
broken heartपर बोलता हमेशा सच है?
जवाब-दर्पण (Mirror) ।
42. वह कौन है जिसका सिर नहीं है
फिर भी वह टोपी पहनता है?
जवाब-बोतल ।
43. हरा घेरा, पीला मकान,
उसमें रहते, काले इंसान ?
जवाब-सरसों ।
44. तीन अक्षर का मेरा नाम,
अंत कटे तो घट जाऊं।
मध्य कटे तो भविष्य बन जाऊं,
अब तो बतलाओ मेरा नामenlightened॥
जवाब-कमल ।
45. डिब्बे जैसे उसका आकार,
और रंग होता लाल ।
दो अक्षर का उसका नाम,
उससे खड़ी होती दीवार..!
जवाब-ईंट ।
46. काली हूँ पर कोयल नहीं
लम्बी हूँ पर डंडी नहीं
डोर नहीं पर बाँधी जाती
दीदी मेरा नाम बताती ..!
जवाब-चोटी ।
47. एक पक्षी पर निर्जीव हूँ मैं ,
आसमान की करता सैर
एक बार जो उड़ जाऊं तो,
indecisionवापस कभी धरती पर न आऊं॥
जवाब-गुब्बारा ।
48. लंबाई है मेरी शान,
मीठे रस की मैं हूँ खान ।
दांतो की कसरत करवाता,
मेर नाम क्या तुम्हे है आता ॥
जवाब-गन्ना ।
49. 1 + 1 = 3 कब होते है ?
जवाब-जब आप सवाल गलत पूछते है।
50. ऐसी कौन सी सब्जी है
जिसमें ताला और
चाबी दोनों आते हैं?
जवाब-लौकी (LOCK-KEY) ।
Funny riddles in Hindi with Answers
51. ऐसी कौन सी चीज है
जिसके पास रिंग तो है
लेकिन पहने के लिए ऊँगली नहीं है ?
जवाब-मोबाइल ।
52. वो कौन सी चीज़ है ,
जो फ्रीज़ में रखने के बाद भी
गरम रहती है?
जवाब-गरम मसाला ।
53. एक चले चिता के चाल,
दूजा घोड़ा होय।
तीसर चले हाथी के चाल,
फिर भी सामना होय।।
जवाब-घड़ी ।
54. नहीं किसी का हानि करवाता ,
बराबर बंटवारा करके देता।
जवाब-तराजू।
55. कौन गली,कौन खेत पहाड़ी,
खड़ा रहता हूँ सीना तान ।
मेरे से है जग उजियारा,
सब मौसम मेरा एक समान ।
जवाब-बिजली खम्भा।
56. मैं हरी मेरे बच्चे काले ,
मुझे छोड़ बच्चे को खाए ।
जवाब-इलायची ।
57. ऐसा कौन सा वाहन है
जो आपके ऊपर से चला जाता है
फिर भी आपको कुछ नही होता है।
जवाब-हवाई जहाज ।
58. एक पक्षी रहे बिना सिर के,
पंख रहे हजार।
उड़ न सके ओ फिर भी ,
लगा रहे बाजार।।
जवाब-किताब ।
59. एक फोटोग्राफर ऐसा
जो बारिश होने पर ही फोटो खींचे।
बताओ कौन.. ?
जवाब-बिजली।
60. हवा लगे सो मर जाऊं,
धूप लगे सो जी जाऊं.।
जवाब-पसीना ।
61. एक शहर रस से भरा,
छूना चाहो तीर चुभा।
बताओ क्या..?
जवाब-मधुमक्खी और छत्ता ।
62. जंगल में पेड़ घनघोर,
रोज काटो चक-चकcrying।
फिर भी उगे फट-फट ।।
जवाब-दाढ़ी ।
63. उस पक्षी का नाम बताइए
जिसका मतलब
अंग्रेजी में ज्यादा होता है ?
जवाब-मोर (More=ज्यादा) ।
64. ऐसी कौन सी फिश (मछली) है
जो पानी में तैर नहीं सकती ?
जवाब-सेल्फिश ।
65. ऐसी कौन-सी चीज है
जो पैदा तो समुद्र में होती है
लेकिन रहती घर में है ?
जवाब-नमक ।
66. किस प्रकार के रूम (room) में
कोई दरवाजा नहीं होता ।
जवाब-मशरूम (Mushroom) ।
67. आपसे एक प्रश्न पूछा रहा हूँ,
उत्तर क्या है ।
जवाब-इसमे आप से प्रश्न नही पूछा जा रहा है उत्तर ही क्या है।
68. वो कौन सी चीज़ है
जिसे खाने के लिए खरीदते हैं
लेकिन उसे खाते नहीं
लगाओ दिमाग ?
जवाब-प्लेट।
69. छोटा-सा फ़क़ीर,
जिसके पेट में लकीर..!
जवाब-गेहूं।
70. ऐसी कौन सी चीज है
जिसके पंख नहीं हैं
फिर भी वह हवा में उड़ती है.,
हाथ नहीं हैं फिर भी वह लड़ती है?
जवाब-पतंग ।
71. ऐसी कौन-सी चीज है
जो है तो सोने की
लेकिन सोने से बहुत सस्ती है ?
जवाब-चारपाई ।
72. दो सुन्दर लड़के,
indecisionदोनों एक रंग के
एक अगर बिछड़ जाए,
तो दूसरा काम न आए..?
जवाब- जूते ।
73. गोल-गोल है मेरी काया,
हर नारी का रूप बढ़ाया,कांच है मेरे अंग-अंग में
मैं मिलती हर एक रंग में,ठेस लगे तो चकनाचूर
चाहे मुझको परी या हूर बतलाओ मैं कौन हुजूर.?
जवाब-चूड़ी।
74. कौन-सी चीज लड़की का नाम भी है
और उसका श्रृंगार भी है?
जवाब-काजल, पायल, बिंदु।
75. ऐसी कौन सी जगह है
जहाँ सड़क है लेकिन गाड़ी नहीं है.
जंगल है लेकिन पेड़ नहीं है.
शहर है लेकिन घर नहीं है?
जवाब-नक्शा ।
Riddles in hindi with answers for students
76. वह कौन-सी चीज है
जिसे आप अपने दायें हाथ में पकड़ सकते हैं
लेकिन बायें में नहीं?
जवाब-बायां हाथ ।
77. सूर्य ने पृथ्वी पर अभी तक
क्या नही देखा है?
जवाब-अंधेरा।
78. कौन-सी चीज के बिना
लड़की की शादी नही हो सकती?
जवाब-दूल्हा (Groom)।
79. पेन नहीं हूँ पर लिखता हूँ
गाड़ी नहीं हूँ पर चलता हूँ
घड़ी नहीं हूँ पर टिक टिक करता हूँ !!
जवाब-टाइपराइटर।
80. बेशक न हो हाथ में हाथ
जीता है फिर भी आपके साथ।
जवाब-परछाई।
81. काला रंग मेरी है शान,
सबको मैं देता हूँ ज्ञान।
शिक्षक करते मुझ पर काम,
नाम बताकर बनो महान।
जवाब-ब्लैकबोर्ड (Blackboard)।
82. वह कौन सा दान है
जो अमीर हो या गरीब
हर कोई करता है ?
जवाब-मतदान और कन्यादान।
83. कोर्ट कचहरी या थाना हो
हर जगह लोग मुझे खाते हैं।
दिखता हूं न मैं फलता हूं
फिर भी मुझसे काम चलाते हैं।
जवाब-कसम।
84. ऐसी कौन-सी चीज है
जो कभी घटती नहीं है ?
जवाब-उम्र।
85. जंगल में है मायका,
गाव में है ससुराल |
गाव आई दुल्हन ,
उठ कर चला बवाल ||
जवाब-झाड़ू।
86. एक इंसान की
चिलाने की आवाज
अधिकतम कितनी दूरी तक सुनाई देती है|
जवाब-180 मीटर।
87. जन्म दिया रात ने,
सुबह ने किया जवान।
दिन ढलते ही,
निकल गई इसकी जान।।
जवाब-समाचार-पत्र।
88. दिन में सोये,
रात में रोये,
जितना रोये उतना खोये..!
जवाब-मोमबत्ती।
89. ना कभी किसी से किया झगड़ा
ना कभी करी लड़ाई
फिर भी होती रोज पिटाई..!
जवाब-ढोलक।
90. जा जोड़ें तो बने जापान ,
बड़े बड़ों की मुँह की शान
बनारसी यह जाना जाता,
दावतों की शोभा बढाता !
जवाब-पान।
91. हाथ लिए दस दस को काटे
जब बिगड़े तो पत्थर चाटे !
जवाब-चाक़ू।
92. ऐसा कौन-सा जीव है
जिसका दिमाग उसके
शरीर से बड़ा होता है ?
जवाब-चींटी।
93. सभी खाली जगह में एक ही शब्द आएगा-
एक __औरत__पर बैठकर __गीत
गा रही थी।
उस __से दूर-दूर तक बस___ही
दिखाई देती थी।
जवाब-पहाड़ी।
94. वो कौन सा काम है
जिसे आदमी अपनी ज़िन्दगी में सिर्फ
एक बार ही करता है
लेकिन औरत हर रोज करती है ?
जवाब-माँग में सिन्दूर भरना।
95. एक ऐसा शब्द का नाम बताइए
जिसका पहला अक्षर काट दे तो भगवान का नाम
मध्य काट दे तो फल का नाम और
अन्तिम काट दे तो शस्त्र का नाम बन जाये?
जवाब-आराम।
96. टोपी हरी और काला बाना,
सिर पर बैठे शहर को जाना।
गली-गली में शोर मचाना,
अच्छा लगता इसको खाना॥
जवाब-बैंगन।
97. ऐसी कौन सी चीज है जो सुबह हरी,
दोपहर को काली,
शाम को नीली और
रात को हरी दिखाई देती है ?
जवाब-बिल्ली की आँख।
98. अंग्रेजी का ऐसा कौन सा शब्द है
जो डेढ़ किलोमीटर लम्बा है ?
जवाब-मील (Mile)।
99. काला घोड़ा सफेद सवारी,
एक उतरा दूसरे की बारी..
बोलो क्या..?
जवाब-तवा-रोटी।
100. हाथी, घोड़ा, ऊंट, नहीं,
खाए न दाना न घास
सदा हवा पर ही रहे,
रहे न पल भर सांस…!!
जवाब-साइकिल।
Hindi puzzle with answer
101. ऊंट की बैठक हिरन की चाल अजीब है
वह जानवर, दुम है न बाल..!
जवाब-मेढक।
102. एक पैर है काली धोती,
जाड़े में वह हरदम सोती
गरमी में है छाया देती,
सावन में वह हरदम रोती..!
जवाब-छतरी।
103. जिस फिल्म में वाशिंग पाउडर हीरो हो
उसका नाम क्या होगा?
जवाब-सर्फ तुम।
104. प हटे तो लगता है कोड़ा,
नमक साथ में तीखा थोड़ा
खाने में यह सबको भाए,
खाते ही सबका मन हरषाये..!
जवाब-पकौड़ा।
105. घर में रह रहे अकेले आदमी से
सीढी क्या कहती है?
जवाब-जीना सिर्फ तेरे लिए।
106. एक राजा की अनोखी रानी
दुम के रस्ते पीती पानी…!
जवाब-दीपक।
107. पांच अक्षर का मेरा नाम,
उल्टा सीधा एक समान
भारत की भाषा का नाम,
कोई तो बताओ मेरा नाम.
जवाब-मलयालम।
108. नयी सदी का नया खिलौना,
सब कोई चाहे इसको लेना
बिना तार के मैं जुड़ जाऊं,
इससे उससे बात कराऊँ.
जवाब-मोबाइल।
109. बत्तख कौन-सा गाना गा के
दूसरों को रिझाती है?
जवाब-डक-डक करने लगा।
110. उसका नाम बताओ जो बीमार नहीं रहती है
फिर भी उसे गोली दी जाती है ?
जवाब-बन्दूक।
Bujho to jane with answer
111. चिड़िया नहीं लेकिन मैं,
कितना ऊँचा उड़ती हूँ
डोर मुझे दो देखो फिर,
कितना ऊपर उठती हूँ?
जवाब-पतंग।
112. दर्जी अपना पहला कपड़ा सिलने के बाद
ख़ुशी से क्या गाता है?
जवाब-ओ यारा सी-ली सी-ली।
113. आदि कटे तो बनता हूँ जल,
मध्य कटे तो बनता हूँ काल
अंत कटे तो करता हूँ काज,
बूझो बूझो मेरा नाम.
जवाब-काजल।
114. वह कौन है
जिसके पास मुँह तो नहीं है
लेकिन बोलता खूब है ?
जवाब-रुपया।
115. वो कौन सी चीज़ है
जिसे काटने पर लोग गाना गाते है?
जवाब-केक।
tyle=”font-size:22px;”> वह कौन है
जिसके पास मुँह तो नहीं है
लेकिन बोलता खूब है ?
जवाब-रुपया।
116. वह क्या है जिसे जितना ज्यादा साफ़
करने की कोशिश करोगे,
वह उतना ही काला होता जाएगा ?
जवाब-ब्लैक -बोर्ड।
117. दो पहिये की एक सवारी,
बिन पेट्रोल चले ये गाड़ीआगे पीछे पैर घुमाओ,
बस आगे ही बढ़ते ही जाओ.
जवाब-साइकिल।
118. ऐसी कौन-सी सब्जी है
जिसमें एक शहर का नाम भी आता है ?
जवाब-शिमला -मिर्च।
119. ऐसी कौन-सी चीज है
जिसे औरत साल में केवल एक बार ही खरीदती है?
जवाब-राखी।
120. एक फूल एक फल है भाई
दोनों मिलकर बने मिठाई.!
जवाब-गुलाबजामुन।
Bacchon ki paheli
121. ऐसा कौन-सा फल है
जो कच्चे में मीठा लगता है
और पक जाने के बाद खट्टा
या कड़वा लगने लगता है ?
जवाब-अनानास (Pineapples)।
122. आपस की उलझन सुलझाकर,
अलग-अलग जो बांटता,
दांत नहीं वह काटता.?
जवाब-कंघी।
123. ऐसी कौन-सी चीज है
जो आँख होते हुए भी नहीं देख सकती?
जवाब-सुई।
124. ऐसा कौन सा साल है
जिसे उल्टा लिखो या सीधा,
कोई फर्क नहीं पड़ता ?
जवाब-1961.
125. ऐसी कौन सी चीज है,
जो सारे बच्चे खाते हैं
लेकिन अच्छी किसी को नहीं लगती है?
जवाब-डांट–फटकार।
126. चारपाई को तीन अक्षरों में
कैसे लिखेंगे ?
जवाब-4पाई।
127. ऐसी कौन-सी चीज है
जिसे हम बंद तो कर सकते हैं
लेकिन खोल नहीं सकते?
जवाब-अलार्म।
128. ऐसा कौन-सा गेट है
जिसमें से हम निकल नहीं सकते हैं?
जवाब-कोलगेट।
129. ऐसा कौन-सा नाम है
जिसे हिंदी, अंग्रेजी और गणित तीनों भाषाओँ में
लिखा जा सकता है?
जवाब-विनोद (V9द)।
130. ऐसी कौन-सी चीज है
जो आपकी मुट्ठी में तो है
पर आपके वश में नहीं..?
जवाब-हाथ की लकीरें।
Funny paheliyan with answer
131. English में ‘E’ के बाद
क्या आता है ?
जवाब-‘N’।
132. दो अक्षर का मेरा नाम,
सर को ढकना मेरा काम..?
जवाब-टोपी।
133. वह कौन है जिसका शरीर तो लाल लेकिन मुँह काला होता है?
सुबह से शाम तक वह कागज़ खाता है
और शाम को उसके पेट में हाथ डालकर वह सारे कागज़ कोई ले जाता है?
जवाब-लैटर –बॉक्स।
134. छोटा-सा फ़क़ीर,
जिसके पेट में लकीर…!
जवाब-गेहूं।
135. छोटी-सी छोकरी,
लालबाई उसका नाम है
पहने है घाघरा, एक पैसा दाम है..?
जवाब-लाल–मिर्च।
136. गोलू और मोलू दोनों दोस्त हैं.
एक दिन गोलू की मुर्गी ने मोलू के घर जाकर अंडे दिए
तो बताओ अब अंडे किसके हुए गोलू के या मोलू के?
जवाब- मुर्गी के।
137. वह कौन है जो सुबह से लेकर शाम तक
सूरज की तरफ ही देखता रहता है?
जवाब- सूरजमुखी।
138. ऐसी कौन-सी चीज है
जिसे हम काटते हैं, पीसते हैं,
बाँटते हैं लेकिन खाते नहीं..?
जवाब-ताश के पत्ते।
139. अंत कटे तो खेत जोतता,
मध्य कटे तो बनूं पवन ।
हर घर में खाया जाता हूं
शादी हो या करो हवन॥
जवाब-हलवा।
140. ऐसा कौन-सा फल होता है
जिसके ऊपर पत्ता होता है?
जवाब-मक्का।
Final Words
Please note: तो दोस्तों hindi riddles with answers मैं दिए हुए hindi paheliyan with answer आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेअर जरूर करे. अगर आपके पास भी कुछ ऐसी ही Tricky riddles with answers in hindi, Funny riddles in hindi with answers, Riddles in hindi with answers for students, Hindi puzzle with answer या Bujho to jane with answer जैसे पहेलियाँ है तो निचे कमेंट मैं जरूर बताइये। हम इस हमारी वेबसाइट के जरिये आपने शेअर किये हुई पहेलियाँ और लोगों तक पोहचाने के कोशिश करेंगे।
Also Read,