Singapore Airlines VS Emirates Airlines Comparison in Hindi
Singapore Airlines VS Emirates Airlines Comparison: आज की इस Airline comparison Special आर्टिकल मैं हम दुनिया की दो बड़ी एयरलाइन्स सिंगापूर एयरलाइन्स और अमीरात एयरलाइन्स (Singapore Airlines VS Emirates Airlines Comparison) का comparison करने वाले है।
Singapore Airlines VS Emirates Airlines
सिंगापूर एयरलाइन्स की स्थापना 1 मई 1947 मैं हुई थी, तब इस एयरलाइन को मलयन एयरलाइन(Malayan Airways) के नाम से जाना जाता था। बाद मैं 1 अक्टूबर 1972 मैं इस एयरलाइन्स का नाम बदल के सिंगापूर एयरलाइन्स रखा गया।
वही दूसरी तरफ अमीरात एयरलाइन्स की शुरवात 25 मार्च 1985 मैं हुई थी और आज 2020 मैं एमिरेट्स एयरलाइन्स मिडिल ईस्ट मैं सबसे बड़ी एयरलाइन सर्विस प्रोवाइडर है। आपको बता दे यह एयरलाइन एक ऐसी एयरलाइन है जो अपने शुरवाती दिनों के दो साल छोड़ दे तो कभी भी घाटे मैं नहीं रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार यह एयरलाइन हर साल 20% से ज्यादा का प्रॉफिट कमा रही है।
सिंगापूर एयरलाइन्स का मुख्यालय(headquarters) सिंगापुर के चंगी एरिया मैं है। वही एमिरेट्स एयरलाइन्स का मुख्यालय(headquarters) दुबई सिटी मैं स्तिथ है। आपको बता दे Business Insider Website के मुताबित सिंगापूर एयरलाइन्स दुनिया की सबसे अच्छी एयरलाइन सर्विस प्रोवाइडर है वही इस रैंकिंग मैं एमिरेट्स एयरलाइन चौथे नंबर पर है।
सिंगापूर एयरलाइन्स | एमिरेट्स एयरलाइन्स | |
---|---|---|
देश | सिंगापूर | युएई |
स्थापना दिन | 1 मई 1947 | 25 मार्च 1985 |
हब | सिंगापूर चांगी एयरपोर्ट | दुबई आंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट |
मॉडल | Full Service Model | Full Service Model |
कंपनी का नारा | a great way to fly | Fly Better |
मुख्यालय | चंगी सिंगापुर | गढ़ौद, दुबई, संयुक्त अरब अमीरात |
फर्स्ट फ्लाइट
दोस्तों सिंगापूर एयरलाइन्स के सबसे पहले फ्लाइट की बात करे तो 2 अप्रैल 1947 मैं सिंगापुर एयरलाइन्स के विमान ने सिंगापुर से कुआला लुम्पुर के लिए अपनी पहली उड़ान भरी थी, तब इस एयरलाइन को मलायन एयरलाइन के नाम से जाना जाता था। वही एमिरेट्स एयरलाइन्स के हवाई जहाज ने 25 अक्टूबर 1985 मैं दुबई से कराची के लिए अपनी पहली उड़ान भरी थी।
फ्लीट साइज
फ्लीट साइज याने की हवाई जहाजों की संख्या की बात करे तो सिंगापुर एयरलाइन्स के पास एयरबस और बोइंग मॉडल के 131 हवाईजहाज है और आने वाले समय मैं 35 एयरबस और बोइंग मॉडल के 58 हवाईजहाज सिंगापुर एयरलाइन्स मैं ऐड होने वाले है। वही एमिरेट्स एयरलाइन्स के पास एयरबस और बोइंग मॉडल के 254 हवाईजहाज है और 2021 से लेके 2024 तक 84 एयरबस और बोइंग मॉडल के 154 airplanes, एमिरेट्स एयरलाइन्स मैं शामिल होने वाले है।
सिंगापूर एयरलाइन्स | एमिरेट्स एयरलाइन्स | |
---|---|---|
फ्लीट साइज | 131 हवाईजहाज | 254 हवाईजहाज |
नंबर ऑफ़ डेस्टिनेशन्स
दोस्तों अगर नंबर ऑफ़ डेस्टिनेशन्स(Number of Destinations) की बात करे तो सिंगापुर एयरलाइन्स कुल मिलाके 62 Destinations पर जाती है उनमे से 30 डोमेस्टिक और 32 इंटरनेशनल Destinations है वही एमिरेट्स एयरलाइन्स 140 Destinations पर जाती है उन में से 65 डोमेस्टिक और 75 इंटरनेशनल Destinations है।
सिंगापूर एयरलाइन्स | एमिरेट्स एयरलाइन्स | |
---|---|---|
नंबर ऑफ़ डेस्टिनेशन्स | 30 डोमेस्टिक
32 इंटरनेशनल |
65 डोमेस्टिक
75 इंटरनेशनल |
सर्विस क्वालिटी
अगर सर्विस क्वालिटी की बात करे तो यह दोनों भी एयरलाइन्स Top Class service Provide करने के लिए मशहूर है और अगर airplanes classes की बात करे सिंगापुर एयरलाइन्स मैं Suites, first Class, Business Class, Premium Economy Class और Economy Class टाइप के 5 classes उपलब्ध है। वही एमिरेट्स एयरलाइन्स मैं first Class, Business Class और Economy Class टाइप के 3 classes उपलब्ध है।
सिंगापूर एयरलाइन्स | एमिरेट्स एयरलाइन्स | |
---|---|---|
सर्विस | Full-service Model | Full-service Model |
Airplanes classes | Suites
first Class Business Class Premium Economy Class Economy Class |
first Class
Business Class Economy Class |
रेटिंग
सिंगापुर एयरलाइन्स एक 5 स्टार एयरलाइन सर्विस प्रोवाइडर है वही एमिरेट्स एयरलाइन 4 स्टार एयरलाइन सर्विस प्रोवाइडर है। पिछले साल हुए एक Airline rating survey के अनुसार सिंगापुर एयरलाइन्स को 10 मैं से 8 रेटिंग मिली है वही एमिरेट्स एयरलाइन्स को 10 मैं से 6 रेटिंग मिली है। यह रेटिंग कस्टमर्स द्वारा Inflight Entertainment, Food, seat comfort और staff service quality के बेसिस पे तय की जाती है।
सिंगापूर एयरलाइन्स | एमिरेट्स एयरलाइन्स | |
---|---|---|
रेटिंग | 5 स्टार एयरलाइन | 4 स्टार एयरलाइन |
Airline rating survey | 8/10 | 6/10 |
नेट इनकम
अगर नेट इनकम की बात करे तो पिछले साल 2019 मैं सिंगापुर एयरलाइन्स ने $45 मिलियन डॉलर्स की कमाई की थी. वही एमिरेट्स एयरलाइन्स ने पिछले साल 2019 मैं $62 मिलियन डॉलर्स की कमाई की थी।
सिंगापूर एयरलाइन्स | एमिरेट्स एयरलाइन्स | |
---|---|---|
नेट इनकम | $45 मिलियन | $62 मिलियन |
कर्मचारियों की संख्या
दोस्तों अगर कर्मचारियों की संख्या की बात करे तो सिंगापुर एयरलाइन्स के लिए 14,729 लोग काम कर रहे है. वही एमिरेट्स एयरलाइन्स मैं 64,768 लोग काम कर रहे है।
सिंगापूर एयरलाइन्स | एमिरेट्स एयरलाइन्स | |
---|---|---|
कर्मचारियों की संख्या | 14,729 | 64,768 |
IATA कोड
IATA Code याने की International Air Transport Association तो सिंगापुर एयरलाइन्स IATA Code ‘SQ’ है वही एमिरेट्स एयरलाइन्स का IATA Code EK है।
सिंगापूर एयरलाइन्स | एमिरेट्स एयरलाइन्स | |
---|---|---|
IATA कोड | SQ | EK |
Website | singaporeair.com | https://www.emirates.com/in/english/ |
एक्सीडेंट्स
अगर accidetns की बात करे तो सिंगापुर एयरलाइन्स का अक्टूबर 2000 मैं ताइवान इंटरनेशनल एयरपोर्ट पे wrong runway takeoff की वजह से सिंगापुर एयरलाइन्स का एक विमान एयरपोर्ट की दिवार पे जेक टकराया था जिससे चलते 80 से भी ज्यादा लोगों की जान गयी थी इसके अलावा मार्च 1991 मैं सिंगापुर एयरलाइन्स के एक विमान को आतंवादियों द्वारा हाईजैक किया गया था. जिसमे सारे आतकवादी मरे गए थे और किसी भी यात्री को कोई भी नुकसान नहीं हुआ था। वही एमिरेट्स एयरलाइन्स के साथ अब तक 3-4 छोटे एक्सीडेंट्स हो चुके है, लेकिन अभी तक एमिरेट्स एयरलाइन्स का कोई भी घातक एक्सीडेंट् नहीं हुआ है।
तो दोस्तों आपको कोनसी एयरलाइन अछि लगी सिंगापुर एयरलाइन्स या फिर एमिरेट्स एयरलाइन्स कमेंट बॉक्स मैं जरूर लिखे.
Question of the Article मैं आपके लिए आज का question है की एमिरेट्स एयरलाइन्स का IATA code क्या है. अगर आप इस question का answer जानते हो तो कमेंट बॉक्स मैं जरूर लिखे.
उम्मीद है आपको यह comparison पसंद आया होगा