10 Countries with Most Dangerous Hackers in the World in Hindi

10 Countries with Most Dangerous Hackers in the World in Hindi

10 Countries with Most Dangerous Hackers in the World in Hindi: दोस्तों आज के टाइम में लोग पैसों से ज्यादा अपने डाटा प्राइवेसी को ज्यादा importance देते हैं, लगातार बढ़ने वाले साइबर क्राइम्स डाटा प्राइवेसी के सबसे बड़े thread बन चुके हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले टाइम में 2 कंट्रीज के बीच war मिसाइल या गन से नहीं लड़ी जाएगी, बल्कि फ्यूचर वार साइबर अटैक से किए जायेंगे। इस आर्टिकल में हम जानेंगे 10 Countries with Dangerous Hackers in the world

10 Countries with Most Dangerous Hackers in the World in Hindi
10 Countries with Most Dangerous Hackers in the World in Hindi

10. हंगरी (Hungary)

सबसे ज्यादा हैकर्स वाली कंट्रीज की लिस्ट में हंगरी 10th पोजिशन पर है, करीब 10 मिलियन पॉपुलेशन वाले सेंट्रल यूरोप के छोटे से देश हंगरी में काफी बड़े अमाउंट में, इनोवेटिव हैकर्स पाए जाते हैं, दुनिया भर में जितने भी साइबर क्राइम्स की एक्टिविटीज होती है उनमें 1.4 % हैकर्स हंगरी देश से संबंधित करते हैं।

9. इटली (Italy)

हैकिंग की दुनिया में इटली नंबर नाइन पर है, इटली यूरोप के सबसे डेवलप्ड कंट्रीज में से एक है. जहाँ की इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री बेहद अच्छी है। इटली में कंस्ट्रक्ट होने वाले ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक gatgets की यूरोपियन कंट्रीज में बहुत डिमांड रहती है. लेकिन टेक्नोलॉजी के ग्रोथ के साथ ही यहाँ हैकिंग क्राइम्स भी बढ़ती जा रही है। दुनिया में साइबर क्राइम एक्टिविटीज के लिए 1.6% इटालियन हैकर्स जिम्मेदार होते हैं.

8. इंडिया (India)

दुनिया का आईटी हब कहे जाने वाला देश भरत हैकर्स और साइबर क्रिमिनल्स की लिस्ट में नंबर 8 पर है, इंडिया में साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है, दुनिया में होने वाले टोटल साइबर अटैक्स में 2.3% इंडियन हैकर्स involve होते हैं।

7. रोमानिया (Romania)

रोमानिया यूरोप का एक छोटासा देश और हंगरी (Hungary) का पड़ोसी देश भी है। सबसे ज्यादा हैकिंग एक्टिविटीज में रोमानिया 7th नंबर पर है, ramnicu valcea रोमानिया की एक बेहद फेमस जगह है जो स्पेशल हैकर्स के लिए मशहूर है. वर्ल्ड वाइड होने वाली हैकिंग एक्टिविटीज में 2.8% रोमानिया के हैकर्स इन्वॉल्व होते हैं.

6. ब्राजील (Brazil)

ब्राजील साउथ अमेरिकन कॉन्टिनेंट का एक बेहद खूबसूरत देश है. ब्राजील पूरी दुनिया में अपनी ग्रीनरी के लिए जाना जाता है लेकिन अब यह देश साइबर क्राइम में भी बहुत आगे बढ़ रहा है, सबसे ज्यादा हैकर्स की लिस्ट में सिक्स नंबर पर ब्राजील का नाम आता है। ब्राजील डिजिटल रिवॉल्यूशन एंड टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट में बहुत आगे है. ब्राजील की इकॉनमी बहुत हद तक कैशलेस स्ट्रक्चर पर चलती है। जिसकी वजह से होने वाले ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का सीधा फायदा हैकर्स को पहुँचता है, दुनिया भर में होने वाली हैकिंग एक्टिविटीज में 3.3% हैकर्स ब्राजील से होते हैं।

5. ताइवान (Taiwan)

ताइवान एशिया का लगभग 2.38 करोड़ पॉपुलेशन वाला एक छोटा देश है, ताइवान एशियन टाइगर कंट्रीज की लिस्ट में आता है, जो इकोनोमिकली और टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत मजबूत है, ताइवान में innovative हैकर्स पाये जाते हैं जो ग्रुप में हैकिंग करते है। अपने नेबर कंट्री चाईना से सीक्यूरिटी threat होने की वजह से ताइवान अपने हैकर्स को साइबर एक्टिविटीज करने की खुली छूट देते हैं। ताइवानीज हैकर्स दूसरी countries की गवर्नमेंट ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा इंटरनेशनल साइबर कंपनीज को हैक करने की काबिलियत रखते हैं। पूरी दुनिया में होने वाले साइबर क्राइम्स में 3.7% ताइवान के हैकर्स involve होते हैं।

4. रशिया (Russia)

रशिया जियोग्राफिकल दुनिया की सबसे बड़ी कंट्री है जहाँ साइबर क्राइम की एक्टिविटीज बहुत ज्यादा होती है आपको जानकर हैरानी होगी की यहाँ साइबर क्राइम्स में इनवॉल्व हैकर्स ज्यादातर स्टूडेंट्स होते हैं, वर्ल्ड में सबसे secure होने का दावा करने वाले गूगल, फेसबुक और एप्पल जैसी बड़ी बड़ी कंपनीज को रशियन हैकर्स ने 1 से ज्यादा बार हैक किया है इंटरनेशनली साइबर क्राइम एक्टिविटीज में 4.3% हैकर्स रशिया से belong करते हैं।

3. टर्की (Turkey)

कंट्रीज विथ मोस्ट हैकर्स की लिस्ट में टर्की नंबर ३rd पर है, दुनिया भर में होने वाले साइबर अटैक्स के पीछे 4.7 % हैकर्स टर्की के होते हैं. जब से एफ एच एफ(FHF) ने टर्की को ग्रे लिस्ट में डाला है तब से इस देश की इकॉनमी में एक बड़ा डाउनफॉल देखा गया है यही वजह है कि टर्की में अब लगातार साइबर क्राइम्स बढ़ते ही जा रहे हैं।

2. यू एस ए (United States)

मोस्ट वान्टेड हैकर्स सबसे ज्यादा यूनाइटेड स्टेट्स में पाया जाते हैं सबसे ज्यादा हैकर की लिस्ट में अमेरिका सेकेंड नंबर पर आता है। वर्ल्ड मोस्ट वांटेड हैकर्स माने जाने वाले केविन मिटनिक भी अमेरिकन है, जब अमेरिका के प्रेसिडेंट बराक ओबामा थे, तब एक G-20 समिट में उन्होंने अमेरिका में दुनिया का सबसे बड़ा और मजबूत साइबर Armory होने का दावा किया था. इस देश के ज्याद ज्यादातर हैकिंग एक्टिविटीज चाइना, रशिया और कई दूसरी कंट्री के सर्विलेंस के लिए करता है. दुनिया भर में होने वाले साइबर अटैक्स में 10% हैकर्स यू एस ए से होते हैं।

1. चाइना (China)

जी हां आपने सही सुना. चाइना में दुनिया के सबसे ज्यादा और वॉन्टेड हैकर्स पाए जाते हैं दुनिया की मोस्ट ऑफ द कंट्री चाइना को 1 बड़ा साइबर सिक्यूरिटी थ्रेट मानते हैं चाइनीज गवर्नमेंट अपने यहाँ के प्रोफेशनल हैकर्स को दूसरे कंट्रीज में साइबर क्राइम करने की खुली छूट देते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की पूरी दुनिया में होने वाले साइबर अटैक्स में 41% चाइनीज हैकर्स का हाथ होता है।

10 Countries with Most Dangerous Hackers in the World in Hindi
10 Countries with Most Dangerous Hackers in the World in Hindi

 

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको 10 Countries with Most Dangerous Hackers in the World in Hindi के हमारे इस आर्टिकल के जरिये सबसे ज्यादा हैकर्स कोनसे देश मैं रहते है वो पता चल गया होगा।

Dear Readers, My name is Aditi Agarwal. I am very much passionate about reading and Writing. On Placify.in the website, you will find all kinds of comparison articles such as country, city, airport comparison, railway comparison, etc. I am just trying to share my knowledge with all of you. If you any questions then you can email me on [email protected]

1 thought on “10 Countries with Most Dangerous Hackers in the World in Hindi”

Leave a Comment